पिछड़ी जनजातियों के क्षेत्र में इंटरनेट लाकर उन्हें समाज से जोड़ने की कोशिश की, लेकिन पोर्न साइट्स देखने के लती बने

एलन मस्क के स्टारलिंक ने रिमोट एरिया में इंटरनेट की सुविधा पहुंचाई ताकि वह समाज से जुड़ सकें। लेकिन अब वहां के ज्यादातर लोग पोर्न वीडियो देखने के आदी हो गए हैं।

Yatish Srivastava | Published : Jun 6, 2024 4:18 AM IST / Updated: Jun 06 2024, 10:53 AM IST

वर्ल्ड न्यूज। ब्राजील के अमेजन के जंगल में रहने वाली जनजाति के लिए एलन मस्क के स्टारलिंक ने रिमोट एरिया में इंटरनेट की सुविधा पहुंचाई ताकि वह समाज से जुड़ सकें। इस सुविधा ने यहां है कि लोगों को एक बुरी लत का शिकार बना दिया है। अब वहां के ज्यादातर लोग पोर्न वीडियो देखने के आदी हो गए हैं। इंटरनेट की इस सुविधा का यहां के पिछड़ी जनजाति के लोगों ने गलत प्रयोग किया है।

पोर्न देखने के लती हुए मारुबो जनजाति के लोग
अमेजन के जंगलों में रहने वाली एक जनजाति जो पूरी तरह से समाज से कट चुकी थी। उस जनजातीय क्षेत्र में स्टारलिंक के जरिए इंटरनेट की सुविधा का संचार किया गया। उन्हें इंटरनेट की सुविधा दी गई ताकि वह देश और समाज से जुड़ सकें और ग्लोबल वर्ल्ड के संपर्क में आ सकें। अमेजन के जंगलों की मारुबो जनजाति इंटरनेट के संपर्क में आई और समाज से उसका जुड़ाव काफी हद तक बढ़ने भी लगा लेकिन फिर यह अपने रास्ते से भटक गई। कहते हैं न कि हर टेकनोलॉजी को अच्छा और बुरा असर दोनों होता है। मारुबो जनजाति को इंटरनेट की सुविधा मिली तो यहां के लोग पोर्न वीडियो के जाल में फंसने लगे। ज्यादातार पुरुष और महिलाएं गंदे वीडियो देखने लगे हैं। 

Latest Videos

पढ़ें दिल-दिमाग के लिए फायदेमंद है इंटरनेट? जानें क्या कहती है नई रिसर्च

काम के बजाए फोन से चिपके रहते हैं लोग
ब्राजील में इतुई नदी के किनारे स्थित बस्तियों में रहने वाले मारुबो ट्राइब्स के लोग ऑनलाइन धोखाधड़ी के शिकार हो जा रहे हैं। इस जनजाति के लोगों ने इंटरनेट का तेजी से प्रयोग करना शुरू कर दिया। उन्होंने इंटरनेट के महत्व को समझा और उसका इस्तेमाल किया। लेकिन इंटरनेट की अन्य सुविधाएं इन्हें गर्त में ले जाने लगीं। ये ऑनलाइन धोखाधड़ी का शिकार होने लगे। जबकि काफी संख्या में लोग नेट पर गंदी फिल्में देखने के लती हो गए। यहां के बुजुर्गों का कहना है कि ज्यादातार युवा कामधाम करने के बजाए फोन से ही चिपके रहते हैं। 

Share this article
click me!

Latest Videos

जम्मू में PM मोदी का जोरदार भाषण, कहा और तेज होंगे विकास के काम
एक थी महालक्ष्मी! फ्रिज से शुरू हुई कहानी पेड़ पर जाकर हुई खत्म, कागज के पर्चे में मिला 'कबूलनामा'
तीसरा महापावर बना भारत, चौड़ा हो गया 140 करोड़ भारतीयों का सीना!
हॉस्टल में बलिः स्कूल को चमकाने के लिए 3 टीचरों ने छीना एक मां का लाल
हरियाणा में सीएम योगी ने क्यों की जहन्नुम की बात, देखें वीडियो