एलन मस्क के स्टारलिंक ने रिमोट एरिया में इंटरनेट की सुविधा पहुंचाई ताकि वह समाज से जुड़ सकें। लेकिन अब वहां के ज्यादातर लोग पोर्न वीडियो देखने के आदी हो गए हैं।
वर्ल्ड न्यूज। ब्राजील के अमेजन के जंगल में रहने वाली जनजाति के लिए एलन मस्क के स्टारलिंक ने रिमोट एरिया में इंटरनेट की सुविधा पहुंचाई ताकि वह समाज से जुड़ सकें। इस सुविधा ने यहां है कि लोगों को एक बुरी लत का शिकार बना दिया है। अब वहां के ज्यादातर लोग पोर्न वीडियो देखने के आदी हो गए हैं। इंटरनेट की इस सुविधा का यहां के पिछड़ी जनजाति के लोगों ने गलत प्रयोग किया है।
पोर्न देखने के लती हुए मारुबो जनजाति के लोग
अमेजन के जंगलों में रहने वाली एक जनजाति जो पूरी तरह से समाज से कट चुकी थी। उस जनजातीय क्षेत्र में स्टारलिंक के जरिए इंटरनेट की सुविधा का संचार किया गया। उन्हें इंटरनेट की सुविधा दी गई ताकि वह देश और समाज से जुड़ सकें और ग्लोबल वर्ल्ड के संपर्क में आ सकें। अमेजन के जंगलों की मारुबो जनजाति इंटरनेट के संपर्क में आई और समाज से उसका जुड़ाव काफी हद तक बढ़ने भी लगा लेकिन फिर यह अपने रास्ते से भटक गई। कहते हैं न कि हर टेकनोलॉजी को अच्छा और बुरा असर दोनों होता है। मारुबो जनजाति को इंटरनेट की सुविधा मिली तो यहां के लोग पोर्न वीडियो के जाल में फंसने लगे। ज्यादातार पुरुष और महिलाएं गंदे वीडियो देखने लगे हैं।
पढ़ें दिल-दिमाग के लिए फायदेमंद है इंटरनेट? जानें क्या कहती है नई रिसर्च
काम के बजाए फोन से चिपके रहते हैं लोग
ब्राजील में इतुई नदी के किनारे स्थित बस्तियों में रहने वाले मारुबो ट्राइब्स के लोग ऑनलाइन धोखाधड़ी के शिकार हो जा रहे हैं। इस जनजाति के लोगों ने इंटरनेट का तेजी से प्रयोग करना शुरू कर दिया। उन्होंने इंटरनेट के महत्व को समझा और उसका इस्तेमाल किया। लेकिन इंटरनेट की अन्य सुविधाएं इन्हें गर्त में ले जाने लगीं। ये ऑनलाइन धोखाधड़ी का शिकार होने लगे। जबकि काफी संख्या में लोग नेट पर गंदी फिल्में देखने के लती हो गए। यहां के बुजुर्गों का कहना है कि ज्यादातार युवा कामधाम करने के बजाए फोन से ही चिपके रहते हैं।