America Shooting: वीकेंड पार्टी में ताबड़तोड़ फायरिंग, 2 की मौत-13 घायल

Published : Oct 25, 2025, 09:49 PM ISTUpdated : Oct 25, 2025, 09:58 PM IST
North Carolina Shooting

सार

North Carolina Shooting: अमेरिका के नॉर्थ कैरोलाइना में शनिवार रात एक वीकेंड पार्टी में फायरिंग शुरू हो गई। इस गोलीकांड में 2 लोगों की मौत हो गई और 13 से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस के पहुंचने से पहले करीब 150 लोग मौके से भाग निकले। 

America Weekend Party Shooting: अमेरिका से एक दिल दहला देने वाली खबर आई है। नॉर्थ कैरोलाइना के रॉबसन काउंटी में एक वीकेंड पार्टी के दौरान गोलीबारी में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि 13 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। यह घटना शनिवार रात मैक्सटन (Maxton) के पास हुई, जो रैले (Raleigh) से करीब 150 किलोमीटर साउथ-वेस्ट में है और साउथ कैरोलाइना बॉर्डर के पास स्थित है। पुलिस के अनुसार, जैसे ही फायरिंग शुरू हुई, पार्टी में मौजूद 150 से अधिक लोग अपनी जान बचाने के लिए भाग निकले। मौके पर पहुंची रॉबसन काउंटी शेरिफ टीम ने तुरंत रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया और घायलों को अस्पताल भेजा।

अब तक कोई गिरफ्तारी नहीं

रोबेसन काउंटी के शेरिफ बर्निस विल्किंस के ऑफिस की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक, यह एक 'अलग-थलग घटना' लगती है और फिलहाल कम्युनिटी के लिए कोई बड़ा खतरा नहीं है। हालांकि, अभी तक किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। पुलिस की तरफ से आम जनता से अपील की गई है कि अगर किसी के पास इस घटना से जुड़ी कोई भी जानकारी हो, तो वे तुरंत संपर्क करें।

3 हफ्ते पहले साउथ कैरोलाइना यूनिवर्सिटी में भी फायरिंग

करीब तीन हफ्ते पहले भी गोलीबारी की एक घटना सामने आई थी। तब साउथ कैरोलाइना स्टेट यूनिवर्सिटी (South Carolina State University) में भी जमकर फायरिंग की गई थी। उस समय यूनिवर्सिटी कैंपस को लॉकडाउन कर दिया गया था और सभी होमकमिंग इवेंट्स कैंसिल कर दिए गए थे। लगातार हो रही इन घटनाओं ने अमेरिका में गन वायलेंस को लेकर बहस को फिर तेज कर दिया है।

इसे भी पढ़ें- अमेरिका में भारतीय ट्रक चालक ने 3 लोगों को कुचला, पुलिस का दावा-नशे में धुत था ड्राइवर

इसे भी पढ़ें- US Shutdown: अमेरिका में 7.5 लाख कर्मचारियों को 22 दिन से नहीं मिली सैलरी, 60 घंटे करना पड़ रहा काम

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

पुतिन अब तक एक बार भी पाकिस्तान क्यों नहीं गए? पाक एक्सपर्ट ने खुद गिनाई वजह
13 लोगों के हत्यारे को पीड़ित के 13 वर्षीय रिश्तेदार ने 80 हजार लोगों के सामने दी फांसी