बाइडेन ने निकाल दी गुब्बारों से टेंशन की हवा-'चीन से कोई लेनादेना नहीं, मनोरंजन कंपनी के हो सकते हैं, हम कोल्ड वॉर नहीं चाहते

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने 16 फरवरी को चौंकाने वाला बयान दिया कि अमेरिका और कनाडा के एयर स्पेस में इस महीने जिन तीन ऊंची उड़ान वाली चीजों(बलून) को गिराया गया था, वे चीनी बैलून प्रोग्राम से संबंधित नहीं थीं। 

वाशिंगटन(Washington). अमेरिका द्वारा अपने हवाई क्षेत्र में मार गिराए गईं तीन अज्ञात हवाई वस्तुएं यानी बलून (unidentified airborne object) की 'हवा' निकल गई है। पहले अमेरिका ने इल्जाम लगाया था कि ये चीन के जासूसी और निगरानी गुब्बारे(Chinese Spy and surveillance Balloon) थे। लेकिन अब अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने 16 फरवरी को चौंकाने वाला बयान दिया कि अमेरिका और कनाडा के एयर स्पेस में इस महीने जिन तीन ऊंची उड़ान वाली चीजों(बलून) को गिराया गया था, वे चीनी बैलून प्रोग्राम से संबंधित नहीं थीं। बाइडेन ने कहा कि संभवत: ये बलून प्राइवेट कंपनीज, मनोरंजन(recreation) या रिसर्च इंस्टीट्यूटशंस से जुड़े थे। पढ़िए पूरी डिटेल्स...

Latest Videos

1.दक्षिण कैरोलिना के तट से दूर अटलांटिक महासागर में एक चीनी गुब्बारे को मार गिराए जाने के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने व्हाइट हाउस में अपनी स्पीच में कहा कि अमेरिकी लड़ाकू जेट विमानों द्वारा तीन अन्य हाई-फ्लाइंग आब्जेक्ट्स को मार गिराया गया था। इनमें दो अमेरिका में और एक कनाडा में थीं।

2. बाइडेन ने पहली बार यह बयान दिया है। इस बयान के बाद पिछले कई दिनों से चीन के साथ चली आ रही उसकी 'टेंशन' कम हो जाएगी।

3. बाइडेन कहा-"अमेरिकी और कनाडाई सेना मलबे को रिकवर करने की मांग कर रही है, ताकि वे इन तीनों वस्तुओं के बारे में और जान सकें। इंटेलिजेंस कम्युनिट अभी भी तीनों घटनाओं का आकलन कर रही है।"

4. बाइडेन ने कहा कि सेना और इंटेलिजेंस उन्हें रोज रिपोर्ट करते हैं। वे जांच की दिशा में अपने प्रयासों को जारी रखेंगे और वह कांग्रेस को इसकी सूचना देंगे।"

5. बाइडेन ने कहा-"हम अभी तक नहीं जानते कि ये तीन वस्तुएं क्या थीं, लेकिन अभी कुछ भी ऐसा पता नहीं चलता है कि वे चीन के जासूसी गुब्बारे कार्यक्रम से संबंधित थीं या वे किसी अन्य देश के निगरानी आब्जेक्ट्स थे।"

6.राष्ट्रपति ने कहा कि जब वे आफिस आए, तो उन्होंने इंटेलिजेंस कम्युनिटी को निर्देश दिया कि वे अनआइडेंटिफाइड एरियल आब्जेक्ट्स की घटना पर एक व्यापक नजर डालें।

7.बाइडेन ने कहा-"हम जानते हैं कि देशों सहित कंपनियां और रिसर्च ऑर्गेनाइजेशन ऐसी हाई रेंज बलून ऑपरेट करती हैं। इसमें कोई चालबाजी नहीं है। यह वैध साइंटिफिक रिसर्च है।"

8. अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा-"मैं क्लियर होना चाहता हूं। हमारे पास इस बात का कोई सबूत नहीं है कि आकाश में ऐसे बलून की संख्या में अचानक वृद्धि हुई है। अब हमें वे इसलिए अधिक दिखाई दे रही हैं, क्योंकि हमने अपने राडार को और अधिक संक्रीण(narrow) करने के लिए कदम उठाए हैं। हमें इन चुनौतियों से निपटने के लिए अपने विजन को अपनाते रहना होगा।"

9. बाइडेन आगे कहा-"इसलिए मैंने अपनी टीम को अपने पास वापस आने का निर्देश दिया है। हम आगे बढ़ने वाली इन अज्ञात वस्तुओं से कैसे निपटेंगे, इसके लिए कड़े नियम बनाएंगे, ताकि उन वस्तुओं के बीच अंतर किया जा सके कि कौन सिक्योरिटी के लिए खतरा हैं। इससे उन पर एक्शन लिया जा सके।"

10. हालांकि बाइडेन ने जोर देकर यह भी कहा कि अमेरिका किसी भी वस्तु को मार गिराएगा, जो अमेरिकी सुरक्षा के लिए खतरा है।

11.राष्ट्रपति ने पॉलिसी पैरामीटर्स की डिटेल्स शेयर करते हुए कहा कि उन्होंने अपने राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार(national security advisor) को यह सुनिश्चित करने के लिए सरकार के व्यापक प्रयास का नेतृत्व करने का निर्देश दिया है कि वे अमेरिकी हवाई क्षेत्र में वस्तुओं के साथ सुरक्षित और प्रभावी ढंग से निपटने के लिए तैनात हैं।

12. हालांकि पहले चीन ने स्वीकार किया था कि बलून उसका था। लेकिन उसने इस बात से इनकार किया कि यह जासूसी बलून था। बलून कांड के चलते अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने अपनी चीन यात्रा कैंसल कर दी थी।

13. इसके साथ ही तनाव को दूर करते हुए अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने बीजिंग के साथ कम्युनिकेशन की ओपन लाइन की जरूरत पर बल दिया। उन्होंने कहा-"मैंने कहा है, मेरे प्रशासन की शुरुआत के बाद से हम चीन के साथ काम्पटीशन चाहते हैं, न कि संघर्ष। हम एक नए कोल्ड वॉर की तलाश नहीं कर रहे हैं। लेकिन मैं कोई माफी नहीं चाहता और हम काम्पटीशन करेंगे। हम जिम्मेदारी से उस काम्पटीशन का मैनेजमेंट करेंगे, ताकि यह संघर्ष में नहीं पड़े।

इबाइडेन ने कहा-"हमारे राजनयिक आगे भी इंगेज रहेंगे और मैं चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के साथ संपर्क में रहूंगा।"

यह भी पढ़ें

जासूसी गुब्बारे की 'हवा' निकाले जाने से बौखलाया चीन, अमेरिकी विदेश मंत्री से टेलिफोन पर भी बात करने से इनकार

अमेरिका में फिर उड़ते दिखा एक और संदिग्ध बलून, 10 दिन में ऐसी तीसरी चीज मार गिराई गई

 

Share this article
click me!

Latest Videos

जेल से बाहर क्यों है Adani? Rahul Gandhi ने सवाल का दे दिया जवाब #Shorts
UP bypoll Election 2024: 3 सीटें जहां BJP के अपनों ने बढ़ाई टेंशन, होने जा रहा बड़ा नुकसान!
Jharkhand Election Exit Poll: कौन सी हैं वो 59 सीट जहां JMM ने किया जीत का दावा, निकाली पूरी लिस्ट
Rescue Video: आफत में फंसे भालू के लिए देवदूत बने जवान, दिल को छू जाएगा यह वीडियो
दिल्ली चुनाव से पहले केजरीवाल को कोर्ट से लगा झटका, कर दिया इनकार । Arvind Kejriwal । Delhi HC