
Harjinder Singh Truck Crash: भारत से रोजगार की चाहा में अमेरिका आने वाले युवाओं के लिए एक बहुत बड़ी और बुरी खबर इस वक्त सामने आई है। अमेरिका ने विदेशी ट्रक ड्राइवरों को कमर्शियल लाइसेंस देने पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी है। अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने अमेरिकी सरकारी की तरफ से इस बात की जानकारी दी है कि वो तत्काल प्रभाव से कमर्शियल ट्रक ड्राइवरों के लिए सभी तरह के वर्कर वीजा जारी करने पर रोक लगा रहे हैं। उन्होंने कहा, " अमेरिकी सड़कों पर बड़े ट्रैक्टर-ट्रेलर ट्रक चलाने वाले विदेशी चालकों की बढ़ती संख्या अमेरिकी जीवन को खतरे में डाल रही है और अमेरिकी ट्रक चालाकों की आजीविका को प्रभावित कर रही हैं।"
ये भी पढ़ें- श्रीलंका के पूर्व राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे गिरफ्तार, जानें क्या है पूरा मामला
एक भारतीय ट्रक ड्राइवर की दुर्घटना इसके पीछे की वजह बताई जा रही है। दरअसल हरजिंदग सिंह नाम का एक भारत मूल का ड्राइवर अमेरिका में ट्रैक चलाता था। 2018 में उसने रूस से कैलिफोर्निया में अमेरिका-मेक्सिको सीमा अवैध रूप से पार की थी। 2021 में उन्हें बाइडेन प्रशासन की तरफ से वर्क परमिट जारी किया गया था। कैलिफोर्निया में कमर्शियल ड्राइविंग लाइसेंस उन्हें दिया गया। 12 अगस्त 2025 के दिन फ्लोरिडा टर्नपाइक पर हरजिंदर ने गलत यू-टर्न ले लिया। इस दौरान ट्रैक एक मिनीवैन से जा टकराया और तीन लोगों की इस हादसे में मौत हो गई।
ये भी पढ़ें- कौन हैं स्वराज पॉल जिनके निधन पर पीएम मोदी ने जताया शोक, 57 साल पहले यूके में खड़ा किया बिजनेस एम्पायर
अमेरिकी परिवहन विभाग ने इस बात का खुलासा किया है कि फ्लोरिडा हाईवे पर अवैध रूप से यू-टर्न लिया, जिसके बाद तीन लोगों की इस हादसे में मौत हो गई। इसके बाद ट्रक डाइवर अंग्रेजी भाषा के मामले और रोड़ साइन की टेस्टिंग में बुरी तरह से फेल हो गया। अंग्रेजी भाषा दक्षता को लेकर जो टेस्ट हुआ उसमें हरजिंदर सिंह ने 12 में से सिर्फ दो सवालों के जवाब दिए थे। इसके बाद अमेरिकी सरकार ने विदेशी ट्रक ड्राइवरों के लिए वर्क वीजा पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी है।
अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।