
Ranil Wickremesinghe Arrested: श्रीलंका के पूर्व राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे को सरकारी धन के दुरुपयोग के मामले में गिरफ्तार कर लिया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, विक्रमसिंघे शुक्रवार को 2023 के लंदन दौरे से जुड़े मामले में वित्तीय अपराध जांच विभाग के सामने पूछताछ के लिए पहुंचे थे। पूछताछ के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। बताया गया है कि रानिल विक्रमसिंघे ने 2023 में राष्ट्रपति रहते अपनी पत्नी प्रोफेसर मैत्री विक्रमसिंघे के दीक्षांत समारोह में शामिल होने के लिए लंदन यात्रा की थी।
विक्रमसिंघे जुलाई 2022 में गोटबाया राजपक्षे के बचे हुए कार्यकाल के लिए श्रीलंका के राष्ट्रपति बने थे। रानिल विक्रमसिंघे 2022 से 2024 तक श्रीलंका के राष्ट्रपति रहे। उनके कार्यकाल के दौरान देश में गंभीर राजनीतिक संकट और तख्तापलट जैसे हालात भी बन गए थे। यह तब हुआ जब देश में भ्रष्टाचार और कुप्रबंधन के खिलाफ लंबे समय तक विरोध प्रदर्शन चलने के बाद राजपक्षे ने पद छोड़ दिया था। हालांकि, पिछले साल सितंबर में उन्होंने वामपंथी उम्मीदवार ए.के. दिसानायके के खिलाफ हुए चुनाव के दूसरे दौर में हार मान ली थी।
अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।