
पोर्ट-ऑ-प्रिंस। हैती (Haiti) की राजधानी पोर्ट-ऑ-प्रिंस (Port-au-Prince)में शनिवार को एक गैंग ने 17 ईसाई मिशनरियों का अपहरण (kidnapped)कर लिया है। गैंग मेंबर्स द्वारा किए गए इस अपरण में अमेरिकी ईसाई मिशनरियों और बच्चों सहित उनके परिवारों के सदस्य शामिल हैं।
न्यूयार्क टाइम्स की एक रिपोर्ट के अनुसार अपहरण तब हुआ जब मिशनरी संकटग्रस्त कैरेबियाई देश में एक अनाथालय को छोड़ रहे थे। स्थानीय अधिकारियों का हवाला देते हुए रिपोर्ट में कहा गया है कि समूह के कुछ सदस्यों को छोड़ने के लिए हवाई अड्डे की ओर जाने वाली एक बस से उनका अपहरण कर लिया गया था।
वाशिंगटन अभी स्थितियों का कर रहा आंकलन
वाशिंगटन में अमेरिकी विदेश विभाग की प्रवक्ता जेनिफर वियाउ ने ईमेल से कहा कि "हम इस पर गौर कर रहे हैं।" जबकि हैती में अमेरिकी दूतावास ने काफी समय बीतने के बाद भी जवाब नहीं दिया। हाईटियन पुलिस की एक प्रवक्ता ने कहा कि वह इस मुद्दे पर जानकारी मांग रही है। रिपोर्ट में मिशनरियों या उनके चर्च के बारे में विवरण नहीं दिया गया है।
गिरोह की हिंस से हजारों हुए विस्थापित
गिरोह की हिंसा में वृद्धि ने हजारों लोगों को विस्थापित किया है और अमेरिका के सबसे गरीब देश में आर्थिक गतिविधियों को बाधित किया है। हैती कई स्तरों पर बर्बाद हो चुका है।जुलाई में राष्ट्रपति जोवेनेल मोइस की हत्या और अगस्त में आए भूकंप के बाद हिंसा में तेजी आई, जिसमें 2,000 से अधिक लोग मारे गए। इन संकटों से गुजरने में हैती को अभी काफी समय लग सकता है।
यह भी पढ़ें:
अंतरिक्ष क्षमता में मजबूती से आगे बढ़ रहे चीन ने विकसित किए हाइपरसोनिक मिसाइल, महाशक्तियां परेशान
केरल में बारिश से तबाही, भूस्खलन से कम से कम पांच लोगों की मौत, रेस्क्यू जारी
भारत का कोविड के खिलाफ जंग: वर्ल्ड बैंक से लेकर आईएफएफ तक हुए मुरीद, बोले-इंडिया इज डूइंग वेल
अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।