
वॉशिंगटन:पिछले साल पब्लिश हुई एक रिसर्च के लिए अमेरिकी नौसेना ने डॉल्फ़िन्स पर कैमरे लगा दिए थे। इसके बाद उन्हें सैन डिएगो बे में शिकार करने के लिए छोड़ दिया गया। यह डॉल्फिंस अब अपने साथ समुद्र के ऐसे नजारे लेकर आईं हैं, जो अभी तक किसी ने देखे नहीं थे। यूएस नेशनल मरीन मैमल फाउंडेशन (NMMF) से छह बॉटलनोज डॉल्फ़िन पर कैमरे लगाए थे। कैमरों ने छह महीने तक के फुटेज और ऑडियो रिकॉर्ड किए,जिससे इन स्तनधारियों के शिकार करने की रणनीतियां और कम्युनिकेशंस के तरीके समझने में काफी मदद मिली.बता दें कि इन डॉल्फ़िन्स को पानी के नीचे माइंस को पहचानने और अमेरिका के कुछ परमाणु भंडारों की रक्षा करने में मदद करने के लिए ट्रेनिंग की जाती हैं।
आमतौर पर यह माना जाता है कि डॉल्फिन बहुत ही सामाजिक प्राणी है और यह इंसानों के साथ आराम से घुल-मिल जाती है, लेकिन फिर भी इनके बारे में कई ऐसे रहस्य हैं जिनके बारे में हम सही से नहीं जानते हैं। जैसे कि वे आम तौर पर वह खाना कैसे खाती हैं? शोधकर्ताओं को मोटे तौर पर इनके खाने से जुड़े दो ही तरीके पता हैं। लेकिन डॉल्फिन पर लगाए गए कैमरे से मिले फुटेज से उन्हें और भी बहुत कुछ पता चला है।
200 से ज़्यादा मछलियों का शिकार
जानकारी के मुताबिक कैमरे उनकी पीठ पर लगाए गए थे, जिससे उनकी आंखों और मुंह अजीब एंगल से दिख रहे थे। उन्हें खुले समुद्र में शिकार करने की पूरी छूट दी गई थी। PLOS ONE में प्रकाशित शोध के मुताबिक इन डॉल्फ़िन ने बास, क्रोकर्स, हलिबूट, स्मेल्ट और पाइपफ़िश समेत 200 से ज़्यादा मछलियों का शिकार किया.
शिकार खोजने के लिए विजन का इस्तेमाल
रिपोर्ट में कहा गया है कि शिकारियों से बचने के लिए स्मेल्ट अक्सर हवा में उड़ जाते हैं, लेकिन डॉल्फ़िन ने उनकी हर चाल पर नजर रखी और शिकार को अपनी नजरों से एक पल के लिए भी ओझल नहीं होने दिया। ये डॉल्फ़िन शिकार खोजने के लिए विजन और साउंड दोनों का इस्तेमाल करती थीं।
मुंह के किनारों से पकड़ती हैं मछलियां
इतना ही नहीं शिकार दूर होने पर डॉल्फ़िन ने मछली ढूंढने के लिए इको-लोकेशन का इस्तेमाल किया, जबकि नज़दीक होने पर विजन और इकोलोकेशन दोनों का। फुटेज से पता चलता है किडॉल्फ़िन ज्यादातर मछलियों को अपने खुले मुंह के किनारों से पकड़ती हैं।
सांपों को खा सकती हैं डॉल्फ़िन
इस फुटेज से इत बात की जानकारी भी मिली है कि वे सापों को भी खा सकती हैं। रिपोर्ट में बताया गया है कि एक डॉल्फ़िन ने 8 बेहद ज़हरीले पीले समुद्री सांपों (हाइड्रोफ़िस प्लैटुरस) को खाया था। शोधकर्ताओं का कहना था कि डॉल्फ़िन को सांप खाने के बाद किसी तरह की कोई परेशानी नहीं हुई।
अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।