
खार्तूम: सूडान की राजधानी खार्तूम में अर्धसैनिक बलों और वहां की सेना ने एक-दूसरे के ठिकानों पर हमले कर दिया है, जिसके चलते अफ्रीकी देश ने वहां रहने वाले भारतीयों को मिशन द्वारा तैयार किए गए शेल्टरों में आश्रय लेने के लिए कहा है। नियमित सेना में अर्धसैनिक रैपिड सपोर्ट फोर्स (RSF) के नियोजित इंटिग्रेशन को लेकर सैन्य नेता अब्देल फतह अल-बुरहान और अर्धसैनिक कमांडर मोहम्मद हमदान डागलो के बीच कई हफ्तों से चल रहे तनाव के बाद शनिवार को सूडान में हिंसा भड़क गई।
खार्तूम में भारतीय दूतावास ने एक ट्वीट में कहा है, 'गोलीबारी और झड़पों की सूचना के मद्देनजर सभी भारतीयों को अत्यधिक सावधानी बरतने, घर के अंदर रहने और तत्काल प्रभाव से बाहर न निकलने की सलाह दी जाती है। कृपया शांति बनाए रखें और अगले अपडेट का इंतजार करें।'
आरएसएफ का खार्तूम हवाईअड्डे पर नियंत्रण
बता दें कि घटना स्थल पर मौजूद लोगों ने दक्षिण खार्तूम में आरएसएफ बेस के पास टकराव, जोरदार विस्फोट और गोलीबारी की सूचना दी है। प्रत्यक्षदर्शियों ने हवाई अड्डे के परिसर में लड़ाकों से भरे ट्रक को जाते देखा.वहीं, आरएसएफ ने दावा किया है कि उसके बलों ने खार्तूम हवाईअड्डे पर नियंत्रण कर लिया है।
दोनों पक्ष एक-दूसरे पर लगा रहे आरोप
जानकारी के मुताबिक हवाईअड्डे के पास स्थित बुरहान के आवास के करीब और खार्तूम उत्तर में गोलियों की आवाज सुनी दीं। समाचार एजेंसी एएफपी ने बताया तोपखाने के जरिए सड़कों पर पत्थरबाजी की गई, जिसके बाद नागरिकों को खुद को बचाने के लिए भागते देखा गया। इस बीच दोनों पक्ष एक दूसरे पर लड़ाई शुरू करने का आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे हैं।
सेना ने किया आरएसएफ पर हमला
आरएसएफ ने अपने बयान में कहा, 'रैपिड सपोर्ट फोर्स शनिवार को खार्तूम के सोबा में सेना के एक बड़े बल के कैंप में घुसने और अर्धसैनिक बलों की घेराबंदी करने से हैरान थे।' उसने कहा कि सेना सभी प्रकार के भारी और हल्के हथियारों के साथ व्यापक हमला कर रही थी. आरएसएफ ने कहा कि फिलहाल उसके लड़ाकों ने खार्तूम के उत्तर में मेरोवे में हवाई अड्डे पर भी नियंत्रण कर लिया है। बता दें कि सूडान में 2021 में जनरल अब्देल-फतेह बुरहान की अगुवाई में किए गए सैन्य तख्तापलट के बाद ही अराजकता की स्थिति है।
अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।