सूडान में सेना और अर्धसैनिक बलों में छिड़ी जंग, भारतीय दूतावास ने जारी की एडवाइजरी, लोगों को दी यह सलाह

सैन्य नेता अब्देल फत्ताह अल-बुरहान और अर्धसैनिक कमांडर मोहम्मद हमदान डागलो के बीच जारी तनाव के बाद शनिवार को सूडान में हिंसा भड़क गई।

खार्तूम: सूडान की राजधानी खार्तूम में अर्धसैनिक बलों और वहां की सेना ने एक-दूसरे के ठिकानों पर हमले कर दिया है, जिसके चलते अफ्रीकी देश ने वहां रहने वाले भारतीयों को मिशन द्वारा तैयार किए गए शेल्टरों में आश्रय लेने के लिए कहा है। नियमित सेना में अर्धसैनिक रैपिड सपोर्ट फोर्स (RSF) के नियोजित इंटिग्रेशन को लेकर सैन्य नेता अब्देल फतह अल-बुरहान और अर्धसैनिक कमांडर मोहम्मद हमदान डागलो के बीच कई हफ्तों से चल रहे तनाव के बाद शनिवार को सूडान में हिंसा भड़क गई।

खार्तूम में भारतीय दूतावास ने एक ट्वीट में कहा है, 'गोलीबारी और झड़पों की सूचना के मद्देनजर सभी भारतीयों को अत्यधिक सावधानी बरतने, घर के अंदर रहने और तत्काल प्रभाव से बाहर न निकलने की सलाह दी जाती है। कृपया शांति बनाए रखें और अगले अपडेट का इंतजार करें।'

Latest Videos

आरएसएफ का खार्तूम हवाईअड्डे पर नियंत्रण
बता दें कि घटना स्थल पर मौजूद लोगों ने दक्षिण खार्तूम में आरएसएफ बेस के पास टकराव, जोरदार विस्फोट और गोलीबारी की सूचना दी है। प्रत्यक्षदर्शियों ने हवाई अड्डे के परिसर में लड़ाकों से भरे ट्रक को जाते देखा.वहीं, आरएसएफ ने दावा किया है कि उसके बलों ने खार्तूम हवाईअड्डे पर नियंत्रण कर लिया है।

 

 

दोनों पक्ष एक-दूसरे पर लगा रहे आरोप
जानकारी के मुताबिक हवाईअड्डे के पास स्थित बुरहान के आवास के करीब और खार्तूम उत्तर में गोलियों की आवाज सुनी दीं। समाचार एजेंसी एएफपी ने बताया तोपखाने के जरिए सड़कों पर पत्थरबाजी की गई, जिसके बाद नागरिकों को खुद को बचाने के लिए भागते देखा गया। इस बीच दोनों पक्ष एक दूसरे पर लड़ाई शुरू करने का आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे हैं।

यह भी पढ़ें- 10 VVIPs और पायलट की मौत का 47 साल बाद सामने आया सच, लैंड करते वक्त कब्रगाह बन गया था प्लेन

सेना ने किया आरएसएफ पर हमला
आरएसएफ ने अपने बयान में कहा, 'रैपिड सपोर्ट फोर्स शनिवार को खार्तूम के सोबा में सेना के एक बड़े बल के कैंप में घुसने और अर्धसैनिक बलों की घेराबंदी करने से हैरान थे।' उसने कहा कि सेना सभी प्रकार के भारी और हल्के हथियारों के साथ व्यापक हमला कर रही थी. आरएसएफ ने कहा कि फिलहाल उसके लड़ाकों ने खार्तूम के उत्तर में मेरोवे में हवाई अड्डे पर भी नियंत्रण कर लिया है। बता दें कि सूडान में 2021 में जनरल अब्देल-फतेह बुरहान की अगुवाई में किए गए सैन्य तख्तापलट के बाद ही अराजकता की स्थिति है।

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

SDM थप्पड़कांड के बाद हर तरफ बवाल, ठप हो गया राजस्थान और नरेश मीणा को घसीटते हुए ले गई पुलिस
'जब तक कलेक्टरनी की मेंहदी न उतार दूं...' नरेश मीणा का एक और वीडियो हुआ वायरल
SDM थप्पड़ कांड और बवाल, फरार नरेश मीणा आ गए सामने, जानें क्या कहा । Naresh Meena । Deoli Uniara
वोटिंग के बीच नरेश मीणा ने SDM को ही मार दिया थप्पड़, जानें वायरल वीडियो का पूरा सच
डोनाल्ड ट्रंप की कैबिनेट में हो सकते हैं 3 NRI, एक भारतीय महिला को मिली बड़ी जिम्मेदारी