चीन चुरा रहा अमेरिका की अंतरिक्ष तकनीक, नासा ने लगाया गंभीर आरोप, अलर्ट हुआ जारी

Published : May 23, 2022, 11:06 PM IST
चीन चुरा रहा अमेरिका की अंतरिक्ष तकनीक, नासा ने लगाया गंभीर आरोप, अलर्ट हुआ जारी

सार

अमेरिकन स्पेस एजेंसी नासा ने चीन पर बड़ा आरोप लगाया है। अमेरिका के मेडिकल रिसर्च से लेकर मिलिट्री सीक्रेट तक, के चोरी करने का आरोप चीन पर लगा है। नासा ने इसको लेकर अलर्ट भी जारी किया है।

बीजिंग। अमेरिका की अंतरिक्ष एजेंसी, नेशनल एरोनॉटिक्स एंड स्पेस एडमिनिस्ट्रेशन (NASA) ने चीन पर सैन्य रहस्यों से लेकर चिकित्सा अनुसंधान तक की अमेरिकी तकनीक की चोरी करने का आरोप लगाया है। द सिंगापुर पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार, 17 मई को यूनाइटेड स्टेट्स हाउस अप्रोप्रिएशन्स कमेटी की सुनवाई के दौरान, नासा के प्रशासक बिल नेल्सन ने चीनी कम्युनिस्ट पार्टी पर संयुक्त राज्य अमेरिका के सबसे महत्वपूर्ण तकनीकी रहस्यों को चुराने का आरोप लगाया।

नेल्सन ने कहा कि चीन काफी अच्छे से चोरी करना जानते हैं। साइबर सुरक्षा को गंभीरता से लेने के साथ वह हमारी तकनीक पर ही निर्भर हैं। यह आरोप उस समय लगा जब अमेरिकी प्रतिनिधि और कमेटी के सदस्य रॉबर्ट एडरहोल्ट ने सवाल उठाया कि निजी अमेरिकी कंपनियों और चीन द्वारा विकसित अंतरिक्ष वाहनों में काफी समानताएं हैं। एडरहोल्ट के हवाले से कहा कि हम चीन और हमारे विरोधियों के खतरे को नजरअंदाज नहीं कर सकते हैं, जो रोजाना तकनीकी, विनिर्माण और अन्वेषण में प्रगति कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि चीन व अन्य विरोधी काफी लंबे समय से अंतरिक्ष प्रभुत्व को चुनौती दे रहे हैं और उनकी महत्वाकांक्षाएं बढ़ती जा रही है। अमेरिका को एक स्पष्ट दृष्टि की आवश्यकता है जो अपनी अंतरिक्ष नीति को और अधिक प्रभावी ढंग से निर्देशित करने के लिए प्रशासनों में टिक सके। 

अमेरिकी सरकार ने जारी किया अलर्ट

विशेष रूप से, अमेरिकी सरकार ने निजी उद्योग को सलाह दी है कि चीन, अमेरिकी अर्थव्यवस्था के हर क्षेत्र में महत्वपूर्ण और उभरती प्रौद्योगिकियों को अवैध रूप से हासिल करने में लगा हुआ है। विशेष रूप से चीन ने अमेरिकी सैन्य आधुनिकीकरण प्रोद्योगिकियों को हासिल करने में जुटा हुआ है। एडरहोल्ट ने अंतरिक्ष में राजनीतिक प्रभुत्व हासिल करने के लिए आवश्यक अमेरिकी प्रौद्योगिकियों को देश की कीमती वस्तु करार दिया।

अमेरिका ने चेताया चीन बन सकता है खतरा

रिपोर्ट में कहा गया है कि विशेषज्ञों ने चेतावनी दी है कि चीन का अंतरिक्ष कार्यक्रम पश्चिमी शक्तियों के लिए सैन्य खतरा है। वायु सेना के सचिव फ्रैंक केंडल ने कहा है कि संयुक्त राज्य अमेरिका को खतरे को रोकने के लिए आक्रामक अंतरिक्ष हथियार विकसित करने की आवश्यकता होगी। चीन ने अंतरिक्ष के लिए अपनी महत्वाकांक्षाओं को छुपाया नहीं है। एक आधिकारिक श्वेत पत्र में कम्युनिस्ट शासन के लिए दुनिया की अग्रणी अंतरिक्ष शक्ति बनने की योजना का विवरण दिया गया है।

चीन के एयरोस्पेस विशेषज्ञों ने नासा के दावों की निंदा करते हुए जोर देकर कहा कि चीन ने देश की मजबूत नाकेबंदी के बावजूद अमेरिका से परे अंतरिक्ष उपलब्धियां हासिल की हैं क्योंकि चीन स्वतंत्र अंतरिक्ष विकास की राह पर चल रहा है।

ग्लोबल टाइम्स ने इंटरनेशनल एकेडमी ऑफ एस्ट्रोनॉटिक्स के एक शिक्षाविद डेंग यूलिन के हवाले से कहा कि बिल नेल्सन के झूठे आरोपों ने नासा प्रमुख के दोहरे मानकों को उजागर किया। एक अन्य विशेषज्ञ ने कहा कि नासा के प्रमुख का आरोप न केवल अनुचित है बल्कि बेहद हास्यास्पद है। 

यह भी पढ़ें:

बीजेपी के एक और सांसद अर्जुन सिंह ने छोड़ी पार्टी, विधायक पवन सिंह भी बोल सकते हैं बॉय

मौत का ऐसा दर्दनाक तरीका शायद ही कोई चुने, कितनी बेबस होंगी मां व दो बेटियां कमरे को गैस चैंबर में बदलते वक्त

मेडिकल क्षेत्र में करियर बनाना चाहती थी विस्मया, गवर्नमेंट जॉब वाले पति ने दहेज की लालच में कर दिया सबकुछ खत्म

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

न्यूयॉर्क फायर ट्रेजेडी: भारतीय छात्रा की नींद में मौत, पड़ोसी बिल्डिंग से कैसे कमरे तक पहुंची आग?
अलास्का-कनाडा बॉर्डर पर 7.0 मैग्नीट्यूड का भूकंप, 20+आफ्टरशॉक्स का अलर्ट-क्या और झटके आएंगे?