लंचबॉक्स में गोला-बारूद, स्कूल बैग में राइफल लेकर स्कूल पहुंचा छात्र, टीचर को लगी भनक और फिर...

Published : May 23, 2023, 03:13 PM IST
A 15 rifle

सार

अमेरिका के फोनिक्स में हाई स्कूल का एक छात्र बैग में कथित तौर पर एआर-15 सेमी-ऑटोमैटिक राइफल लेकर पहुंचा।

वॉशिंगटन: अमेरिका के फोनिक्स में हाई स्कूल का एक छात्र बैग में कथित तौर पर एआर-15 सेमी-ऑटोमैटिक राइफल और लंच बॉक्स में गोला-बारूद लेकर पहुंच गया। इस बात की भनक जब स्कूल में टीचर को लगी तो उन्होंने पुलिस को इसकी सूचना दी। फिलहाल पुलिस नेआरोपी छात्र को गिरफ्तार कर लिया है।

मामले में फोनिक्स के पुलिस अधिकारियों ने कहा कि उन्हें दोपहर 1 बजे बोस्सोम हाई स्कूल से इस सूचना मिली थी कि एक छात्र स्कूल में ऑटोमैटिक राइफल और गोली बारूद लेकर आया है। CNN की रिपोर्ट के मुताबिक फोनिक्स पुलिस अधिकारी डोना रॉसी ने बताया कि जैसे ही स्कूल के अधिकारियों को कैंपस में संभावित बंदूक की सूचना दी। वैसे ही स्कूल को लॉकडाउन कर दिया गया।

पुलिस ने 15 साल के लड़के को किया गिरफ्तार

फोनिक्स पुलिस ने एक बयान में कहा, ‘हम उन लोगों की सराहना करते हैं जिन्होंने स्कूल में एक हथियार होने की सूचना दी और तुरंत पुलिस को फोन किया। पुलिस ने बताया कि मामले में एक 15 साल के लड़के को गिरफ्तार किया है। 

फिलहाल पुलिस आरोपी पहचान उजागर नहीं की है, क्योंकि वह अभी नाबालिग है। उस के खिलाफ पिनाल काउंटी अटार्नी ऑफिस द्वारा एक राइफल रखने औरशैक्षणिक संस्थान में व्यवधान डालने के लिए गुंडागर्दी का मामला दर्ज किया गया है।

अमेरिका में कई हिंसक घटनाओं में हुआ AR-15 राइफलों का इस्तेमाल

रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस ने अभी तक यह जानकारी भी नहीं दी है कि उसके पास बंदूक कहां से आई? अधिकारियों ने यह भी नहीं बताया कि स्कूल में बंदूक लाने का पीछे छात्र का क्या मकसद था? बता दें कि हाल ही में अमेरिका में कई हिंसक घटनाओं AR-15 राइफलों का इस्तेमाल किया गया है। यह राइफल सेमी ऑटोमेटिक होती है, यह ट्रिगर के खींचने पर एक गोली दागती है और फिर ऑटोमैकली दूसरे शॉट के लिए लोड हो जाती है।

यह भी पढ़ें- जानें कहां ट्रेन में गूंजे ‘हिटलर की जय’ के नारे, लाउडस्पीकर पर बजा तानाशाह का भाषण

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Iran Protests: इंटरनेट बंद, 648 मौतें,10,000 गिरफ्तार-ईरान में क्यों छुपाई जा रही सच्चाई?
Iran: कौन है ईरान की सिगरेट वाली लड़की, जिसने खामेनेई की सत्ता हिला दी