क्यूडोस बैंक एरिना पहुंचे पीएम मोदी, पारंपरिक तरीके से हुआ स्वागत, लगे मोदी-मोदी के नारे

Published : May 23, 2023, 02:32 PM ISTUpdated : May 23, 2023, 02:44 PM IST
pm modi australia

सार

पीएम मोदी सिडनी के क्यूडोस बैंक एरिना पहुंच गए हैं, पारंपरिक तरीके से स्वागत किया गया। इस दौरान उनके फैन और समर्थकों ने मोदी-मोदी के नारे लगाए।

PM Modi Australia Visit: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अपने ऑस्ट्रेलियाई पीएम एंथनी अल्बनीज के साथ मंगलवार को देश में रहने वाले प्रवासी भारतीयों के एक कार्यक्रम को यहां संबोधित करेंगे। इस बीच पीएम मोदी सिडनी के क्यूडोस बैंक एरिना पहुंच गए हैं। यहीं वे भारतीय समुदाय को संबोधित करेंगे। उनके साथ ऑस्ट्रेलिया के पीएम एंथनी अल्बनीज भी मौजूद हैं।

पीएम मोदी के क्यूडोस एरीना पहुंचते ही वहां पहले से मौजूद उनके फैन और समर्थक मोदी-मोदी के नारे लगाने लगे। क्यूडोस बैंक एरीना में पहुंचने पर पीएम मोदी का पारंपरिक तरीके से स्वागत किया गया। फिलहाल क्यूडोस बैंक एरीना में सांस्कृतिक कार्यक्रम चल रहा है।

भारतीय समुदाय को संबोधित करेंगे पीएम मोदी

इससे पहले ऑस्ट्रेलियाई सरकार ने एक बयान में कहा कि यात्रा के दौरान दोनों देशों के प्रधानमंत्री सिडनी में ऑस्ट्रेलिया में रह रहे भारतीय समुदाय के एक कार्यक्रम में भाग लेंगे। सरकार ने कहा कि भारतीय समुदाय ‘हमारे बहुसांस्कृतिक समुदाय का एक मुख्य हिस्सा’ है। बता दें कि पीएम मोदी और अल्बनीज के बीच बुधवार को द्विपक्षीय बैठक भी होगी।

20 हजार से ज्यादा भारतीयों होंगे शामिल

कार्यक्रम के आयोजक इंडियन ऑस्ट्रेलियन डायस्पोरा फाउंडेशन (IADF) को बड़ी संख्या में लोगों के आने की उम्मीद है। सिडनी के ओलंपिक स्टेडियम में होने वाले प्रोग्राम में 20 हजार से ज्यादा भारतीयों के शामिल होंगे। लोगों की भीड़ को देखते हुए स्पेशल फ्लाइट्स चलाई गईं। ऐसी ही एक फ्लाइट का नाम मोदी एयरवेज रखा गया है, जिसमें डेढ़ सौ से ज्यादा भारतीय तिरंगे के परिधान पहनकर सिडनी पहुंचे हैं।

लोगों के सिडनी पहुंचने के लिए विशेष बसों की व्यवस्था

पीएम मोदी के समर्थकों ने ब्रिसबेन और कैनबरा से लोगों के सिडनी पहुंचने के लिए विशेष बसों की व्यवस्था भी की गई है। इससे पहले ने मंगलवार को विज्ञान, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और आर्ट एवंम्यूजिक जैसे विभिन्न क्षेत्रों में काम करने वाली प्रमुख ऑस्ट्रेलियाई हस्तियों के साथ बातचीत की और उन्हें भारत-ऑस्ट्रेलिया संबंधों को मजबूत करने में योगदान देने के लिए प्रोत्साहित किया।

यह भी पढ़ें- PM Modi in Sydney: प्रधानमंत्री को मिलने- सुनने के लिए बढ़ी बेताबी, मोदी एयरवेज पर सवार होकर पहुंचे लोग- देखें वीडियो

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

ट्रंप का कोर-फाइव प्लान: भारत को सुपरक्लब में शामिल करने की तैयारी-सच क्या है?
RBI का बड़ा बदलाव: UAE में रहने वाले NRI को बैंक अकाउंट के नियमों में बड़ी राहत-जानें पूरी अपडेट