आतंकियों ने की ईरानी रिवोल्यूशनरी गार्ड्स के अधिकारी की हत्या, पाकिस्तान के साथ और बिगड़ सकता है रिश्ता

ईरान और पाकिस्तान के बीच बिगड़ते द्विपक्षीय संबंधों के बीच ईरान के रिवोल्यूशनरी गार्ड्स के एक अधिकारी की दक्षिणपूर्वी सिस्तान-बलूचिस्तान प्रांत में गोली मारकर हत्या कर दी गई है।

 

तेहरान। आतंकवाद को लेकर ईरान और पाकिस्तान के रिश्ते बिगड़े हुए है। ईरान ने पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में एयर स्ट्राइक किया है। ईरान की ओर से कहा गया है कि उसने आतंकी संगठन जैश उल-अदल के दो ठिकानों पर हमला किया है। उसने जैश उल-अदल के मुख्यालय को ड्रोन और मिसाइल से किए गए हमले में नष्ट कर दिया है।

इस बीच बुधवार को ईरान में एक और आतंकी हमला हो गया। ईरान के दक्षिणपूर्वी सिस्तान-बलूचिस्तान प्रांत में आतंकियों ने ईरान के रिवोल्यूशनरी गार्ड्स (आईआरजीसी) के एक अधिकारी की गोली मारकर हत्या कर दी। इस घटना के बाद से दोनों देशों के रिश्ते और खराब हो सकते हैं।

Latest Videos

ईरानी न्यूज एजेंसी आईआरएनए की रिपोर्ट के अनुसार घटना पाकिस्तान और अफगानिस्तान की सीमा पर हुई। अपराधियों की पहचान की जा रही है। उनकी तलाश जारी है। बता दें कि ईरान द्वारा किए गए एयर स्ट्राइक से नाराज पाकिस्तान ने ईरान से अपने राजदूत को वापस बुला लिया है। पाकिस्तान ने कहा है कि ईरान ने उसके हवाई क्षेत्र का उल्लंघन किया और संप्रभुता को चोट पहुंचाया। इसके गंभीर नतीजे हो सकते हैं।

कर्नल होसैन अली जावदानफर की हुई हत्या

ईरान ने इस घटना को "आतंकवादी" हमला बताया है। इसमें एक आईआरजीसी अधिकारी की मौत हुई है। न्यूज एजेंसी ने अधिक जानकारी दिए बिना बताया कि कर्नल होसैन अली जावदानफर की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। हमलावरों की पहचान करने के प्रयास जारी हैं।

यह घटना ईरान द्वारा पाकिस्तान में ड्रोन और मिसाइल से किए गए हमले के एक दिन बाद हुई है। ईरान ने कहा है कि उसने सुन्नी आतंकी संगठन जैश उल-अदल के हेडक्वार्टर को निशाना बनाया है। 2012 में इस गुट को तेहरान द्वारा "आतंकवादी" संगठन घोषित किया गया था। ईरान का आरोप है कि जैश उल-अदल ने उसके सिस्तान-बलूचिस्तान प्रांत में कई हमले किए हैं।

यह भी पढ़ें- ईरानी एयर स्ट्राइक से तिलमिलाया पाकिस्तान, वापस बुलाया राजदूत, ईरान के राजदूत से बोला- नहीं आना

जैश उल-अदल ने सिस्तान-बलूचिस्तान में पुलिस स्टेशन पर हमला किया था, जिससे 11 ईरानी पुलिसकर्मी मारे गए थे। इसके अलावा भी कई हमलों की जिम्मेदारी इस आतंकी संगठन ने ली है।

यह भी पढ़ें- जानें क्या है जैश-अल-अदल, जिसके चलते ईरान ने पाकिस्तान में मचाई तबाही

Share this article
click me!

Latest Videos

संभल जामा मस्जिद: क्यों उग्र हो गई भीड़, हालात हुए तनावपूर्ण । Sambhal Jama Masjid Dispute
'मैं आधुनिक अभिमन्यु हूं...' ऐतिहासिक जीत पर क्या बोले देवेंद्र फडणवीस । Maharashtra Election 2024
महाराष्ट्र में महायुति की ऐतिहासिक जीत के साथ महा विकास अघाड़ी को लगा है एक और जबरदस्त झटका
महाराष्ट्र चुनाव रिजल्ट पर फूटा संजय राउत का गुस्सा, मोदी-अडानी सब को सुना डाला- 10 बड़ी बातें
LIVE: जयराम रमेश और पवन खेड़ा द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग