ईरानी एयर स्ट्राइक से तिलमिलाया पाकिस्तान, वापस बुलाया राजदूत, ईरान के राजदूत से बोला- नहीं आना

Published : Jan 17, 2024, 06:00 PM ISTUpdated : Jan 17, 2024, 06:23 PM IST
Iran air strike on Pakistan

सार

ईरान द्वारा बलूचिस्तान में किए गए हवाई हमले से बौखलाए पाकिस्तान ने ईरान से अपने राजदूत को वापस बुला लिया है। इसके साथ ही ईरान के राजदूत को पाकिस्तान नहीं आने के लिए कहा है। 

इस्लामाबाद। ईरान द्वारा किए गए हवाई हमले से पाकिस्तान तिलमिलाया हुआ है। ईरान ने पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत पर ड्रोन और मिसाइलों से हमले किए थे। इसके एक दिन बाद पाकिस्तान ने बुधवार को ईरान से अपने राजदूत को वापस बुला लिया है। पाकिस्तान में ईरान के राजदूत वर्तमान में ईरान में हैं। पाकिस्तान ने उनसे कहा कि वहीं रहें, हमारे यहां आने की जरूरत नहीं है।

ईरान के सरकारी मीडिया ने मंगलवार देर रात बताया था कि ईरान ने पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में आतंकवादी समूह जैश उल-अदल के दो ठिकानों पर हमला किया है। जैश अल-अदल के पाकिस्तान मुख्यालय को नष्ट कर दिया गया है। पाकिस्तान ने हमले की पुष्टि करते हुए दावा किया कि हमले में दो बच्चे मारे गए और तीन अन्य घायल हो गए।

मस्जिद पर गिरा मिसाइल

ईरानी मीडिया ने कहा है कि हमला बलूचिस्तान के सीमावर्ती शहर पंजगुर में हुआ था। पाकिस्तानी न्यूज वेबसाइट डॉन की रिपोर्ट के अनुसार स्थानीय अधिकारियों ने कहा कि उन्हें भी इस तरह के हमले की जानकारी मिली है। एक मिसाइल ने एक मस्जिद को निशाना बनाया, जिससे मस्जिद आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हो गई और कुछ लोग घायल हो गए।

हमले से कुछ घंटे पहले ईरानी विदेश मंत्री से मिले थे पाकिस्तान के कार्यवाहक पीएम

हमले से कुछ घंटे पहले पाकिस्तान के कार्यवाहक प्रधानमंत्री अनवारुल हक काकर ने स्विट्जरलैंड के दावोस में विश्व आर्थिक मंच के मौके पर ईरानी विदेश मंत्री होसैन अमीर-अब्दुल्लाहियन से मुलाकात की थी।

पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने कहा- हो सकते हैं गंभीर परिणाम

पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने इस हमले की कड़ी निंदा की है। इसने कहा है कि ईरान ने बिना वजह के उसके हवाई क्षेत्र का उल्लंघन किया और हमला किया है। यह हमला पाकिस्तान की संप्रभुता का उल्लंघन है। यह "पूरी तरह से अस्वीकार्य" है और इसके "गंभीर परिणाम" हो सकते हैं।

यह भी पढ़ें- इरान ने पाकिस्तान पर किया एयर स्ट्राइक, दो बच्चों की मौत से तिलमिलाए पाक ने दी यह धमकी

बता दें कि आतंकी संगठन जैश उल-अदल ने पाकिस्तान से लगी सीमा क्षेत्र में ईरानी सुरक्षा बलों पर हमले किए थे। इसके जवाब में ईरान ने पाकिस्तान पर एयर स्ट्राइक किया। सोमवार को ईरान के रिवोल्यूशनरी गार्ड्स ने इराक और सीरिया में भी मिसाइलों से हमला किया था।

यह भी पढ़ें- Watch Video: ईरान ने इजराइली जासूसी हेडक्वार्टर पर किया हमला, इस समूह ने ली जिम्मेदारी

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

शादी का झूठा वादा कर दुष्कर्म का आरोप, बुरा फंसा तेज गेंदबाज!
मुंह में गिरी पत्ती थूकने पर 86 साल के बुजुर्ग पर 30000 का जुर्माना, पढ़ें इस देश की अजीब कहानी