ब्रिटिश व्यक्ति ने एप्पल पर ठोका 44 करोड़ का मुकदमा, वजह जानकर ठनक जाएगा आपका दिमाग, जानें पूरी बात

Published : Jun 17, 2024, 09:55 AM ISTUpdated : Jun 17, 2024, 12:44 PM IST
Apple Company

सार

ब्रिटेन के एक बिजनेसमैन की शादी-शुदा जिंदगी बर्बाद होने के कगार पर आ चुकी है। इसके लिए एप्पल कंपनी जिम्मेदार है।

British man Against Apple Company: ब्रिटेन के एक बिजनेसमैन ने एप्पल कंपनी के खिलाफ £5 मिलियन (44 करोड़ रुपए) का मुकदमा ठोका है। अज्ञात व्यक्ति ने दावा किया है कि सेक्स वर्कर से जुड़ी जानकारी हटाने के बावजूद एप्पल कंपनी की टेक्नोलॉजी की वजह से उनके द्वारा हटाए गया मैसेज वापस सेव हो गए। इसकी वजह से वो सारे मैसेज जो, सेक्स वर्करों को भेजे गए थे वो उनकी पत्नी ने उनके परिवार के आईमैक पर दिख गया।  द टेलीग्राफ की रिपोर्ट के मुताबिक पीड़ित व्यक्ति ने बताया कि हटाए गए संदेशों की स्थिति के संबंध में एप्पल की पारदर्शिता की कमी के कारण आपत्तिजनक बातें सामने आ गई। इसकी वजह से उसकी पत्नी ने उसके खिलाफ तलाक की अर्जी दायर कर दी है। इसके कारण उसकी शादी-शुदा जिंदगी खतरे में आ गई है।

द टाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में बिजनेसमैन ने अपनी शादी के अंतिम साल के दौरान सेक्स वर्करों से संपर्क करने के लिए iMessage ऐप का इस्तेमाल करने की बात स्वीकार की। उन्होंने कहा कि उन्होंने अपने iPhone से संदेशों को यह मानते हुए हटा दिया था कि उन्हें स्थायी रूप से हटा दिया गया है। इसके अलावा पीड़ित व्यक्ति ने कहा कि अगर आपको बताया जाता है कि कोई मैसेज हटा दिया गया है, तो आप को लगता है कि इसे हटा दिया गया है,'' उन्होंने द टाइम्स से कमेंट करते हुए इस अनुभव को दर्दनाक बताया। उन्होंने उस क्रूर तरीके पर खेद व्यक्त किया। व्यक्ति ने मुकदमा दायर पैसे को  तलाक के कानूनी खर्चों को कवर करने के लिए इस्तेमाल करने की बात की है।

ये भी पढ़ें: पश्चिम बंगाल में बड़ा ट्रेन हादसा, कंचनजंगा एक्सप्रेस मालगाड़ी से टकराई, ट्रेन के उड़े परखच्चे, 7की मौत 30 घायल

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

भारतीय टेक कर्मचारियों के लिए डोनाल्ड ट्रंप का सबसे SHOCKING डिसीजन, होगा बड़ा नुकसान!
हमास को आतंकी संगठन घोषित करे भारत, इजराइल ने कहा- मंडरा रहा नया खतरा