गजब! बकरीद पर कुर्बानी के लिए प्लास्टिक के दांत वाले बकरे बेच रहा था पाकिस्तानी दुकानदार, दबोचा गया

Published : Jun 16, 2024, 09:55 AM IST
goat

सार

पाकिस्तान के गुलबर्ग चौरंगी से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। यहां एक व्यापारी को नकली दांत वाले बकरों की बिक्री के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है। यहां बलि के लिए बेचने वाले बकरों के दांत प्लास्टिक के पाए गए हैं। 

वर्ल्ड न्यूज। आज कल बाजारों में हर सामान में मिलावट देखने को मिलती है। खाने-पीने के सामान से लेकर अन्य वस्तुएं भी ओरिजनल नहीं मिल पा रही हैं, लेकिन ताजा उदाहरण पाकिस्तान के गुलबर्ग चौरंगी इलाके से है। यहां कुर्बानी के लिए बेचे जाने वाले बकरों में 'मिलावट' है। सुनकर हैरान हो गए न, लेकिन सच है जनाब। यहां एक व्यापारी को कुर्बानी के लिए प्लास्टिक के दांत वाले बकरे बेचने के आरोप में पुलिस ने गिरफ्तार किया  है। लॉ इनफोर्समेंट की ओर से एक बकरा खरीदार की शिकायत के बाद आरोपी दुकानदार के खिलाफ मामला दर्ज उसे गिरफ्तार कर लिया है।

ईद-उल-जुहा के लिए कुर्बानी के बकरे में मिलावट  
17 जून को मुस्लिमों का पर्व ईद-उल-जुहा है। ऐसे में पाकिस्तान के गुलबर्ग चौरंगी इलाके में बकरे की बिक्री ने भी तेजी पकड़ ली है। इस दिन बकरे की कुर्बानी देकर पैगंबर इब्राहिम को याद करते हैं। कुर्बानी के बकरे का मांस खास रिश्तेदारों में साझा किया जाता है। लेकिन अब तो कुर्बानी के बकरे में भी मिलावट सामने आई है। यहां गुलबर्ग चौरंगी इलाके में एक दुकानदार को प्लास्टिक के दांत वाले बकरे बेचने के आरोप में पकड़ा गया है।  आरोपी ने अपनी धोखाधड़ी कबूल भी कर ली है। 

पढ़ें Kab Hai Bakra Eid 2024: कब है बकरा ईद, 17 या 18 जून? नोट करें सही डेट

आरोपी से की जा रही पूछताछ
मामला मुस्लिमों की आस्था से जुड़ा होने के कारण अधिकारी भी प्रकरण को लेकर आरोपी दुकानदार से कड़ाई से पूछताछ कर रहे हैं। प्लास्टिक के दांत वाले बकरे की बिक्री आरोपी पहले भी करता आया है, या पहली बार की है और ऐसे बकरे उसके पास कैसे आते हैं और ऐसा करने से कारोबारी को क्या फायदा मिलता है, ऐसे कई सारे सवालों के जवाब कि लिए पूछताछ की जा रही है।

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

पाकिस्तानी संसद में गधे के घुसने का वीडियो वायरल, जानें क्या है इसका सच
भिखारी पाकिस्तान की एयरलाइंस को क्यों खरीदना चहती है Asim Munir की सेना?