
Asia Power Index: पाकिस्तान के खिलाफ चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर में शानदार प्रदर्शन के आधार पर भारत को एशिया पावर इंडेक्स में तीसरी रैंक हासिल हुई है। इसके साथ ही भारत को 'मेजर पावर' का दर्जा भी मिला है। लोवी इंस्टीट्यूट ने अपनी एक स्टडी में भारत को यह रैंकिंग दी है। बता दें कि 'सुपरपावर' की पहली दो पोजिशन में अमेरिका और चीन का नाम है। हालांकि, अमेरिका एशिया के बाहर है, इस हिसाब से भारत चीन के बाद एशिया की दूसरी सबसे बड़ी पावर है।
इससे पहले 2024 में भारत को 38.1 के कॉम्प्रिहेंसिव स्कोर के साथ 'मिडिल पावर्स' में रैंक किया गया था, जबकि इस साल की रिपोर्ट में भारत को 100 में से 40 स्कोर मिला। यह जापान और रूस से ज्यादा है, जो 38.8 और 32.1 स्कोर के साथ चौथे और पांचवें नंबर पर हैं। हालांकि, चीन की तुलना में अब भी भारत के स्कोर में एक बड़ा गैप है। चीन को 73.7 पॉइंट, जबकि अमेरिका को 80.5 पॉइंट मिले हैं।
लोवी इंस्टीट्यूट के मुताबिक, मई 2025 में शुरू हुए ऑपरेशन सिंदूर ने भारत के प्रदर्शन को पहले से कहीं ज्यादा बेहतर बनाया। साथ ही भारत के लड़ाई के अनुभव को और बढ़ाने का काम किया। कुल मिलाकर, इंस्टीट्यूट का निष्कर्ष है कि भारत के हालिया मिलिट्री एक्सपीरियंस और आर्थिक रफ्तार ने इसकी क्षेत्रीय स्थिति को मजबूत किया है। हालांकि, भारत ने डिफेंस नेटवर्क के मामले में सबसे ज्यादा गिरावट देखी, जिससे इसकी रैंक 11वीं पोजीशन पर आ गई। यह 2024 की रैंकिंग की तुलना में 2 पायदान नीचे है। बता दें कि ऑस्ट्रेलिया-बेस्ड थिंक टैंक स्टडी एशिया के पावरफुल देशों के बीच किसी देश की अपने बाहरी माहौल को प्रभावित करने की क्षमता का आकलन करती है।
लोवी इंस्टीट्यूट के एशिया पावर इंडेक्स 2025 के मुताबिक, टॉप-3 देशों में अमेरिका, चीन और भारत शामिल हैं। इसके बाद चौथे नंबर पर जापान, पांचवे पर रूस, छठे पर ऑस्ट्रेलिया, सातवें पर साउथ कोरिया, आठवें पर सिंगापुर, नौवें पर इंडोनशिया और दसवें नंबर पर मलेशिया है।
अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।