इजराइल के ग्राउंड पर एशियानेट न्यूजः हर तरफ बिखरी दिखीं गोलियां, आगे बढ़े तो सुनाई दी मिसाइलों की गर्जना

एशियानेट न्यूज की टीम जब इजराइल पहुंची तो वहां हर तरफ सड़कों पर गोलियां ही गोलियां दिखाई दीं। इसके बाद जब टीम थोड़ा आगे चली तो मिसाइल दागे जाने की आवाज भी सुनाई दी।

फिलिस्तीनी आतंकी संगठन हमास ने सात अक्टूबर को इजरायल पर अब तक का सबसे भीषण हमला किया था। इसके चलते 1300 से अधिक लोगों की जान गई है। एशियानेट सुवर्णा न्यूज के संपादक अजीत हनामक्कनवर युद्ध को इजरायल से कवर कर रहे हैं। युद्धक्षेत्र से रिपोर्टिंग करते हुए उन्होंने बताया है कि इजरायल के लोग हमास के हमले के बाद बदला लेने और अपनी मातृभूमि की रक्षा के लिए किस कदर दृढ़ संकल्पित हैं। 

एशियानेट की टीम जब उस जगह पर पहुंची तो हर ओर बस गोलियों की आवाज और कारतूस के खोखे ही नजर आए। एक समय के लिए तो ऐसा लगा जैसे अगले ही पल क्या होने वाला है इस बारे में कुछ तय ही नहीं है। कानों में गूंजती हर आवाज जैसे उस शहर, उस जगह से दूर जाने के लिए कह रही थी। हालांकि टीम ने तमाम चीजों के बारे में जानकारी हासिल की।

 

01:48Video: एयरस्ट्राइक पर भड़का तालिबान, पाकिस्तान के खिलाफ खाई कसम!01:39Video: काहिरा प्लान... क्या करने रहे पाक-बांग्लादेश समेत ये 8 मुस्लिम देश?02:41Video: गुयाना पहुंचे पीएम मोदी, एयरपोर्ट पर स्वागत में नहीं छोड़ी गई कोई कमी00:58ब्राजील में संस्कृत मंत्रों से हुआ PM मोदी का स्वागत, G20 समिट में होंगे शामिल01:27दुबई में बुर्ज खलीफा से अनोखे अंदाज में विश की गई दिवाली, हिंदी में दिया मैसेज01:20जेलेंस्की ने फिर की पीएम मोदी की तारीफ, रूस-यूक्रेन युद्ध को लेकर कही बड़ी बात01:43LAC पर टकराव खत्म! टेंट, स्ट्रक्चर... भारत चीन ने अब तक क्या-क्या हटाया?01:39भारत को आंख दिखाना कनाडा पीएम ट्रूडो को पड़ गया भारी, खतरे में आई कुर्सी01:08BRICS समिट के लिए रूस रवाना हुए PM Modi, जानें क्यों टिकी कई देशों की निगाहें01:59हमले से पहले सुरंग में ऐसे छिप रहा था हमास चीफ सिनवार, IDF ने जारी किया वीडियो
Read more