
5 साल जेल में, अब सुप्रीम कोर्ट ने दिया अचूक फैसला!
सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली दंगे मामले में उमर खालिद और शरजील इमाम की जमानत याचिकाएं खारिज कर दी हैं। अदालत ने कहा कि ये दोनों आरोपी एक साल तक नई जमानत याचिका नहीं डाल सकते। वहीं, बाकी 5 आरोपियों को 12 शर्तों के साथ जमानत दी गई है।दिल्ली में फरवरी 2020 में हुए दंगों में 53 लोगों की मौत हुई थी और 250 से ज्यादा लोग घायल हुए थे। सुप्रीम कोर्ट ने फैसला सुनाते हुए कहा कि उमर और शरजील की भूमिका अन्य आरोपियों से अलग है और उनके खिलाफ सबूत मुख्य हैं।