Pakistan: अपने ही उड़ा रहे आसिम मुनीर-शहबाज शरीफ की खिल्ली, पाकिस्तानी सांसद ने क्यों बताया सेल्समैन

Published : Oct 02, 2025, 04:48 PM IST
Asim munir showcase earth minerals to trump

सार

पाकिस्तानी सांसद ऐमल वली खान ने सेना प्रमुख आसिम मुनीर और PM शरीफ की जमकर आलोचना की। उन्होंने मुनीर द्वारा अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप को देश के मिनरल्स दिखाने पर 'सेल्समैन' और शरीफ को 'मैनेजर' कहकर दोनों की जमकर खिंचाई की।

Asim Munir-Shehbaz Sharif Criticized by Pakistani MP: पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और सेना प्रमुख आसिम मुनीर हाल ही में अमेरिका गए थे, जहां उन्होंने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात की थी। इस दौरान आसिम मुनीर अर्थ मिनरल्स से भरा एक ब्रीफकेस लिए नजर आए थे। उन्होंने ट्रंप को भी इसे दिखाया था, जिसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थी। इसी फोटो को लेकर अब पाकिस्तान के एक सांसद ने मुनीर और शहबाज शरीफ का मजाक उड़ाया है।

मुनीर को 'सेल्समैन' तो शरीफ को बताया 'मैनेजर'

पाकिस्तान की अवामी नेशनल पार्टी के प्रेसिडेंट और सासंद ऐमल वली खान ने इस तस्वीर को लेकर संसद में दोनों की जमकर खिल्ली उड़ाई है। ऐमल वली ने पाकिस्तान के सेनाध्यक्ष आसिम मुनीर को ‘सेल्समैन’ और शहबाज शरीफ को ‘मैनेजर’ कहकर दोनों का जमकर मजाक उड़ाया। संसद में बोलते हुए ऐमल वली ने कहा- सेना प्रमुख अपने ब्रीफकेस में रेयर अर्थ मिनरल्स लेकर घूम रहे थे, जो उन्होंने ट्रंप को दिखाए। इस दौरान ऐसा लग रहा था, जैसे कोई सेल्समैन मॉल में अपना नया माल दिखा रहा हो। वहीं, प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ तो बस एक मैनेजर लग रहे थे, जो खड़े होकर मुस्कुराते हुए पूरा तमाशा देख रहे थे।

ये भी पढ़ें : बलूचिस्तान में 4 दिन से भयानक कहर बरपा रही पाकिस्तानी आर्मी, कई मौतें-खेत नष्ट और किसान बर्बाद

 

 

पाकिस्तानी सांसद ने मुनीर-शाहबाज पर भी उठाए सवाल

पाकिस्तानी सांसद ऐमल वली खान ने आसिम मुनीर और शहबाज शरीफ पर सवाल उठाते हुए पूछा, आखिर इन्हें किस हक से देश के रणनीतिक संसाधनों को अमेरिका के राष्ट्रपति को दिखाने की इजाजत मिली। क्या ये कदम लोकतंत्र के खिलाफ नहीं है। ये तो पूरी तरह से संसद की अवमानना है। इस देश की जनता को जवाबदेह आसिम मुनीर हैं, या फिर ये संसद?

लोकतंत्र के खिलाफ बताया गया कदम

सीनेटर ऐमल वली खान ने इस पूरी घटना को पाकिस्तान के लोकतंत्र के खिलाफ बताया। उन्होंने कहा कि यह सीधी तानाशाही है। यह सीधे-सीधे संसद की अवमानना है। सीनेटर ने व्यंग्य करते हुए कहा कि यह दृश्य किसी ‘एलिट डिज़ाइनर शॉप’ जैसा लग रहा था। उन्होंने मुनीर पर सवाल दागा कि क्या सेना प्रमुख इस देश की जनता को जवाबदेह हैं या यह संसद?

अपने मुंह मियां मिट्ठू बन रहे ट्रंप

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर दावा किया कि भारत-पाकिस्तान के बीच युद्ध रुकवाने में उनका सबसे बड़ा हाथ है। व्हाइट हाउस में आसिम मुनीर ने खुद इस जंग का रुकवाने के लिए ट्रंप के रोल की तारीफ की। ट्रंप के मुताबिक, आसिम मुनीर ने खुद उनके सामने कबूल किया कि उनकी वजह से लाखों जानें बचीं और युद्ध आगे बढ़ने से रुका। बता दें कि ट्रंप कई बार दोहरा चुके हैं कि उन्होंने ही इस युद्ध को रुकवाया, लेकिन भारत सीधे-सीधे इसका खंडन कर चुका है। प्रधानमंत्री मोदी खुद कह चुके हैं कि ऑपरेशन सिंदूर को रोकने में किसी भी देश का कोई रोल नहीं है। सीजफायर पर बातचीत पूरी तरह द्विपक्षीय थी।

ये भी देखें : POK में उग्र विरोध प्रदर्शन, नागरिकों पर पाकिस्तानी सेना ने की भारी गोलीबारी, 8 की मौत

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

गजब! IMF लोन के लिए पाकिस्तान ने अपनी एयरलाइन कंपनी बेच डाली!
पुतिन का ‘फ्लाइंग क्रेमलिन’ भारत पहुंचते ही दुनिया की सबसे ट्रैक की जाने वाली फ्लाइट कैसे बन गया?