POK में पाकिस्तान की सरकार के खिलाफ उग्र विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं। लोग अपने अधिकारों के लिए सड़क पर उतर आए हैं। पाकिस्तानी सैन्य बलों द्वारा प्रदर्शनकारियों पर भारी गोलीबारी की गई है। इसके चलते 8 लोगों की मौत हुई है।
POK Protests: पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (POK) में बुधवार को पाकिस्तान की सरकार के खिलाफ लगातार तीसरे दिन उग्र विरोध प्रदर्शन हुआ। इस दौरान पाकिस्तानी सेना ने नागरिकों पर भारी गोलीबारी की। इससे 8 लोगों की मौत हुई है। एनडीटीवी की रिपोर्ट के अनुसार बाग जिले के धीरकोट में 4 लोगों की मौत हुई। वहीं, मुजफ्फराबाद और मीरपुर में 2-2 प्रदर्शनकारियों की जान गई है। मंगलवार को मुजफ्फराबाद में दो लोगों की मौत हुई थी। इससे कुल मौतों का आंकड़ा 10 तक पहुंच गया है।
पीओके में क्यों हो रहा विरोध प्रदर्शन?
पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर के लोग वहां की सरकार द्वारा किए जा रहे मौलिक अधिकारों के हनन के खिलाफ उठ खड़े हुए हैं। पिछले 72 घंटों में संयुक्त अवामी एक्शन कमेटी (JAAC) के नेतृत्व में बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन हुए हैं। बाजार, दुकानें और स्थानीय व्यवसाय पूरी तरह से बंद होने के साथ-साथ परिवहन सेवाएं ठप्प हो गई हैं।
प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए मुजफ्फराबाद जाने वाली सड़क पर बने पुलों पर बड़े शिपिंग कंटेनर रखे गए थे। बुधवार सुबह प्रदर्शनकारियों ने पत्थर फेंके और कंटेनरों को नदी में फेंक दिया। JAAC ने मुजफ्फराबाद में हुई मौतों के लिए पाकिस्तानी रेंजर्स द्वारा की गई गोलीबारी को जिम्मेदार ठहराया है। वहीं, अन्य मौतों के लिए सेना सहित पाक सुरक्षा बलों द्वारा नागरिकों पर की गई भारी गोलाबारी को जिम्मेदार ठहराया है।
पीओके में प्रदर्शन कर रहे लोगों की क्या हैं मांगें?
पीओके में प्रदर्शन कर रहे लोगों की 38 मांगें हैं। इनमें पाकिस्तान में रह रहे कश्मीरी शरणार्थियों के लिए आरक्षित पीओके विधानसभा की 12 सीटों को खत्म करना भी शामिल है। स्थानीय लोगों का तर्क है कि इससे प्रतिनिधि शासन कमजोर होता है। जेएएसी नेता शौकत नवाज मीर ने कहा, “हमारा अभियान उन मौलिक अधिकारों के लिए है जो 70 वर्षों से हमारे लोगों को नहीं दिए गए हैं। या तो अधिकार दिलाएं या लोगों के गुस्से का सामना करें।”
यह भी पढ़ें- बलूचिस्तान में 4 दिन से भयानक कहर बरपा रही पाकिस्तानी आर्मी, कई मौतें-खेत नष्ट और किसान बर्बाद
बता दें कि POK के लोगों में पाकिस्तान की सरकार के खिलाफ लंबे समय से नाराजगी है। उनका आरोप है कि सरकार यहां से संसाधनों का इस्तेमाल दूसरे राज्यों में विकास के लिए कर रही है, जबकि यहां विकास के काम नहीं हो रहे। POK में पाकिस्तानी सेना द्वारा की जा रही मनमानी के चलते भी लोग आक्रोशित है।
यह भी पढ़ें- Pakistan Quetta Bomb Blast: पाकिस्तान के क्वेटा में बम धमाके के बाद भीषण गोलीबारी, 10 लोगों की मौत
