पाकिस्तान के कब्जे वाली कश्मीर में हो रहा विधानसभा चुनाव, जानिए किस पार्टी को मिल रहा वोट

पीओके विधानसभा में कुल 53 सदस्य हैं लेकिन इनमें से केवल 45 को सीधे निर्वाचित किया जा सकता है। इन 45 सीटों के लिए 32 लाख मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। जबकि बची आठ सीटों में पांच सीट महिलाओं के लिए आरक्षित हैं और तीन विज्ञान विशेषज्ञों के लिए। इन पर मनोनयन किया जाता है।

Asianet News Hindi | Published : Jul 25, 2021 9:22 AM IST / Updated: Jul 25 2021, 03:06 PM IST

पीओके। पाकिस्तान के अवैध कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में विधानसभा चुनाव के लिए रविवार को मतदान हो रहे हैं। यहां 45 सीटों पर मतदान हो रहा है। भारत ने पाकिस्तान की इस हरकत पर कड़ा विरोध दर्ज कराया था। भारत ने कहा था कि सैन्य कब्जे वाले क्षेत्र की स्थिति को बदलने के कार्य का कोई कानूनी अधिकार नहीं है।

पीओके विधानसभा में 53 सीटें हैं जिनमें 8 आरक्षित

पीओके विधानसभा में कुल 53 सदस्य हैं लेकिन इनमें से केवल 45 को सीधे निर्वाचित किया जा सकता है। इन 45 सीटों के लिए 32 लाख मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। जबकि बची आठ सीटों में पांच सीट महिलाओं के लिए आरक्षित हैं और तीन विज्ञान विशेषज्ञों के लिए। इन पर मनोनयन किया जाता है।
पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई), पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) और पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) के बीच मुकाबला होने की उम्मीद है।

पाकिस्तान के तहरीक ए इंसाफ ने सभी सीटों पर उतारे हैं उम्मीदवार

पीटीआई ने सभी 45 सीटों पर उम्मीदवार उतारे हैं जबकि पीएमएल-एन और पीपीपी ने 44 सीटों के लिए अपने उम्मीदवार उतारे हैं। कट्टरपंथी इस्लामी पार्टी तहरीक-ए-लबैक पाकिस्तान (टीएलपी) जिसे पाकिस्तान सरकार ने उसकी हिंसक गतिविधियों के लिए अप्रैल में प्रतिबंधित कर दिया था, वह 40 सीटों पर चुनाव लड़ रही है। पाकिस्तान निर्वाचन आयोग ने प्रतिबंध के बाद टीएलपी का पंजीकरण रद्द नहीं किया था जिससे वह भी चुनाव में हिस्सा ले पा रही है। 
33 निर्वाचन क्षेत्र पीओके में स्थित हैं जबकि 12 सीटें पाकिस्तान के विभिन्न शहरों में बसे शरणार्थियों के लिए हैं।

300 से अधिक निर्दलीय भी लड़ रहे चुनाव

पीओके में 261 निर्दलीय उम्मीदवार भी 33 सीटों के लिए मैदान में हैं। जबकि 56 निर्दलीय 12 शरणार्थी सीटों पर उम्मीदवारी कर रहे हैं। अभी तक यहां सत्तारूढ़ पार्टी ही चुनाव जीतती आई है। पीओके विधानसभा के लिए पिछला चुनाव जुलाई 2016 में हुआ था और पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज ने चुनाव जीता था। 

यह भी पढ़ें:

ड्रैगन को जवाबः एलएसी पर भारत ने 15000 और सैनिक तैनात किए

पृथ्वी के पास से गुजर गया ‘2008 जी020’ एस्टेरॉयड, 2034 में चौथी बार गुजरेगा

पोर्नाेग्राफी केसः राजकुंद्रा पर ईडी दर्ज करेगी मनी लांड्रिंग और फेमा का केस, शिल्पा से भी हो सकती है पूछताछ

Share this article
click me!