जलती हुई चीज से जगमगाया आसमान, 15.5 KM प्रति सेकंड की रफ्तार से पहुंचा एस्टेरॉइड

4 दिसंबर, 2024 को तड़के सवा 4 बजे साइबेरिया का आसमान उस वक्त तेज रोशनी से जगमगा उठा, जब C0WEPC5 नाम के एक छोटे एस्टेराइड (क्षुद्र ग्रह) ने धरती के वायुमंडल में प्रवेश किया। हालांकि, ये बिना किसी को नुकसान पहुंचाए कुछ ही देर में जल गया।

4 दिसंबर, 2024 को तड़के सवा 4 बजे साइबेरिया का आसमान उस वक्त तेज रोशनी से जगमगा उठा, जब C0WEPC5 नाम के एक छोटे एस्टेराइड (क्षुद्र ग्रह) ने धरती के वायुमंडल में प्रवेश किया। 70 सेंटीमीटर व्यास वाला ये एस्टेरॉइड जैसे ही धरती के वायुमंडल में घुसा, तेज रोशनी और गर्मी के चलते आग के गोले में तब्दील हो गया। प्रकृति के इस अद्भुत नजारे को रूस के कई शहरों जैसे याकुत्स्क, दुडिंका, मिर्नी, नोरील्स्क के आकाश में देखा गया। 

 

Latest Videos

 

15.5 किलोमीटर प्रति सेकंड की रफ्तार से धरती की तरफ बढ़ा

C0WEPC5 नाम के इस एस्टेरॉइड ने 15.5 किलोमीटर प्रति सेकंड की रफ्तार और 60 डिग्री का एंगल बनाते हुए धरती के वायुमंडल में प्रवेश किया। हालांकि, इससे किसी भी तरह का कोई नुकसान नहीं हुआ है। बता दें कि इस एस्टेरॉइड को धरती के वायुमंडल में प्रवेश करने के कुछ घंटों पहले ही यूनिवर्सिटी ऑफ एरिजोना के बोक टेलिस्कोप और नासा के कैटालिना स्काई सर्वे की मदद से खोजा गया था। बता दें कि C0WEPC5 इस साल का चौथा क्षुद्रग्रह है, जिसे धरती के वायुमंडल में घुसने से पहले पहचाना गया है।

वैज्ञानिकों को पता था ये धरती पर पहुंचते ही जल उठेगा

NASA के जेट प्रोपल्शन लैब के सेंटर फॉर नियर अर्थ ऑब्जेक्ट स्टडीज़ (CNEOS) के मुताबिक, हमने सही वक्त पर इस एस्टेरॉइड की पहचान और ट्रैकिंग की। साथ ही ये भी इंश्योर किया कि धरती के वायुमंडल में पहुंचते ही ये आग के गोले में बदलकर खत्म हो जाएगा।

एस्टेरॉइड क्या है?

एस्टेरॉयड एक तरह से किसी ग्रह या तारे का टूटा हुआ टुकड़ा हैं, जो छोटे पत्थर से लेकर कई किलोमीटर लंबी चट्टान के बराबर भी हो सकते हैं। कई बार रात को आकाश में तेजी से धरती की ओर आती जिस रोशनी को हम टूटता हुआ तारा कहते हैं, असल में वो छोटे-मोटे एस्टेरॉइड ही होते हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, हमारे सौरमंडल में 20 लाख से भी ज्यादा एस्टेरॉइड मौजूद हैं।

ये भी देखें : 

तेलंगाना में भूकंप, हैदराबाद समेत कई शहरों में घरों से बाहर निकले लोग

Share this article
click me!

Latest Videos

राहुल ने जारी किया रोके जाने का वीडियो, जमकर किए सवाल-जवाब #Shorts #RahulGandhi
LIVE : PSLV-C59/PROBA-3 मिशन
Rahul Gandhi Priyanka Gandhi Sambhal के लिए निकले तो छावनी बना बॉर्डर, जमकर हो रहा हंगामा
LIVE | Maharashtra | प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे देवेंद्र फडणवीस |
'बहुत सख्त है उत्तर प्रदेश का गुंडा एक्ट' गैंगस्टर एक्ट पर क्यों नाराज हुआ Supreme Court