सूडान में मिलिट्री और देश की मेन पैरामिलिट्री फोर्स के बीच हुई हिंसक वारदातों (Clashes In Sudan) में 180 लोगों की मौत हो चुकी है। जबकि 1800 से ज्यादा लोगों के घायल होने की सूचना है।
Clashes In Sudan. सूडान में मिलिट्री और देश की मेन पैरामिलिट्री फोर्स के बीच हुई हिंसक वारदातों (Clashes In Sudan) में 180 लोगों की मौत हो चुकी है। जबकि 1800 से ज्यादा लोगों के घायल होने की सूचना है। न्यूयार्क टाइम्स ने यूनाइटेड नेशंस के अधिकार के बयान पर यह रिपोर्ट जारी की है। सूडान की राजधानी में अभी भी हालात बेकाबू हैं लोगों की जान खतरे में बनी हुई है। देश में भगदड़ जैसे हालात भी देखने को मिले हैं।
लाखों लोग हुए हैं प्रभावित
न्यूयार्क टाइम्स की रिपोर्ट बताती है कि इन झगड़ों की वजह से राजधानी के करीब 5 मिलियन लोग प्रभावित हुए हैं। राजधानी खारतूम में हालात बेहद संवेदनशील बन चुके हैं। लोग अपने घरों में बिना पानी और बिजली के फंसे हुए हैं। रमजान के पवित्र महीने में आम लोगों के लिए यह समस्या और बड़ी हो गई है। रमजान में मुस्लिम धर्म के लोग रोजा रखते हैं और ऐसे में बिजली-पानी की कमी ने उनकी समस्या को कई गुना बढ़ा दिया है।
मेडिकल सुविधाएं भी हुई बंद
सूडान की राजधानी खारतूम में मेडिकल सुविधाओं का भी टोटा पड़ गया है। नार्थईस्ट खारतूम में हॉस्पिटल को भी निशाना बनाया गया है जिसकी वजह से उसे बंद कर दिया गया है। ईयू के टॉप डिप्लोमेट जोसेप बोरेल ने इस बारे में ट्वीट भी किया है। उन्होंने कहा कि अभी तक यह क्लियर नहीं हो पाया है कि यह हमला किसने किया है। लेकिन स्थानीय प्रवक्ता ने यह जानकारी दी है कि वहां मौजूद राजदूत पूरी तरह से सुरक्षित हैं। यह भी स्पष्ट नहीं हो पा रहा है कि देश पर कौन नियंत्रण करना चाहता है।
शनिवार से हुई हिंसक वारदातें
रिपोर्ट्स की मानें तो बीते शनिवार से यह हिंसक वारदातें शुरू हुई हैं। यह हिंसक वारदातें सूडान की आर्मी और पैरामिलिट्री फोर्स जिसे रैपिड सपोर्ट फोर्स के नाम से भी जाना जाता है के बीच शुरू हुईं। न्यूयार्क टाइम्स की रिपोर्ट बताती है कि सूडान के टॉप दो जनरल के बीच की दुश्मनी के कारण यह हालात पैदा हुए हैं। सूडान की आर्मी और पैरामिलिट्री फोर्स के बीच जारी झड़प की जानकारी और भारतीय लोगों को सूचनाएं देने के लिए विदेश मंत्रालय ने कंट्रोल रूम स्थापित किया है।
विदेश मंत्रालय हुआ सक्रिय
सूडान के ताजा हालात को देखते हुए विदेश मंत्रालय ने कंट्रोल रूम स्थापित किया है और लोगों की जरूरी मदद की जा रही है। विदेश मंत्रालय की प्रेस रीलीज में बताया गया है कि सूडान के मौजूदा हालात को देखते हुए एक कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है जो लोगों की मदद कर रहा है और सूचनाएं भी जारी कर रहा है। जो भारतीय लोग सूडान में फंसे हुए हैं, उनके लिए ईमेल और फोन नंबर भी जारी किए गए हैं, जहां से उनकी मदद की जा रही है। यह टोल फ्री नंबर 1800118797 जारी किया गया है। इसके अलावा 011-23012113, 011-23017905 और मोबाइल नंबर 9968291988 जारी हुआ है। साथ ही situationroom@mea.gov.in पर भी संपर्क किया जा सकता है।
यह भी पढ़ें
पाकिस्तान में महंगाई: ईद-उल-फितर का त्योहार नजदीक, बढ़ी कीमतों ने बढ़ाई लोगों का चिंता