Islamic terrorism: अफ्रीकी देश माली में आतंकवादियों ने किया बस पर हमला, 31 की मौत; बड़ी संख्या में लोग घायल

पश्चिमी अफ्रीकी देश माली(Mali) में आतंकवादियों ने एक बस पर हमला करके 31 लोगों को मार दिया। हमला मालियन शहर के करीब हुआ। यहां अलगाववादी और इस्लामी समूह 2012 से ही सरकार के खिलाफ सशस्त्र युद्ध छेड़े हुए हैं।
 

बामको(Bamako). माली में एक बस पर आतंकवादियों(terrorists attack) के हमले कम से कम 31 लोग मारे गए हैं और आठ अन्य घायल हो गए हैं। एक सूत्र ने रूस की न्यूज एजेंसी स्पुतनिक को इसकी जानकारी दी। सूत्रों के अनुसार, हमला मोप्ती क्षेत्र के बांदियागरा के पूर्वी मालियन शहर(Malian town of Bandiagara) से ज्यादा दूर नहीं हुआ। बता दें कि माली की स्थिति 2012 में अस्थिर हो गई थी, जब तुआरेग आतंकवादियों(Tuareg militants) ने देश के उत्तरी भाग के विशाल क्षेत्रों पर कब्जा कर लिया था। इस्लामवादियों की गतिविधियों, लीबिया के पूर्व नेता मुअम्मर गद्दाफी(Muammar Gaddafi ) के प्रति वफादार बलों के साथ-साथ फ्रांसीसी हस्तक्षेप को लेकर संघर्ष और भी अधिक बढ़ गया।

मई में भी हुआ था राजनीति विद्रोह
मई में विद्रोही सैनिकों ने देश के निवर्तमान राष्ट्रपति बाह एन दाव (Bah N'daw) तथा प्रधानमंत्री मोक्‍टार ओआने (Moctar Ouane) को अपने कब्जे में ले लिया था। इससे पहले सरकार में बदलाव करके सेना के दो लोगों को मंत्रिमंडल बर्खास्त कर दिया था। इससे 9 महीने पहले सैन्‍य विद्रोह में सेना ने माली की सरकार को अपने कब्जे में ले लिया था।
माली में संयुक्‍त राष्‍ट्र(UN) हर साल शांतिरक्षकों पर 1.2 अरब डॉलर खर्च करता है। सेना पर अंतरराष्‍ट्रीय दबाव के बाद पिछले सितंबर, 2020 में नए राष्‍ट्रपति और प्रधानमंत्री ने पदभार संभाला था।

Latest Videos

जानें माली के बारे में 
माली अफ्रीका महाद्वीप का सातवां बड़ा देश है। अल्जीरिया, नाइजर, बुर्किना फ़ासो, कोड द आइवोर, गिनी, सेनेगल और मारितुआना जैसे देश इसके पड़ोसी हैं। यह 12,40,000 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र में फैला है। यहां की जनसंख्या करीब 1.3 करोड़ है। माली की अर्थव्यवस्था खेती और मत्स्य पालन पर निर्भर है। माली के कुछ प्राकृतिक संसाधनों में सोना, यूरेनियम और नमक शामिल है। माली दुनिया के सबसे निर्धनतम देशों में शुमार किया जाता है।

फ्रांस और माली के बीच तनाव
फ्रांस और माली के बीच लंबे समय से तनाव चल रहा है। पिछले महीने ही रूस की न्यूज एजेंसी आरआईए नोवत्सकी को दिए एक इंटरव्यू में माली के प्रधानमंत्री चोगुएल कोकल्ला माईगा (Choguel Kokalla Maiga) ने आरोप लगाए थे कि फ्रांसीसी अधिकारी, आतंकवाद-रोधी अभियानों में शामिल होने का नाटक करने के बजाय, उत्तरी माली के किदल क्षेत्र में आतंकवादी संगठनों को ट्रेनिंग देने का काम कर रहे हैं। माईगा ने दावा किया था कि उनके पास इसके सबूत हैं। हालांकि फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने तर्क दिया था कि फ्रांस का माली में अपनी सैन्य उपस्थिति को ज्यादा समय तक बना रखने का कोई इरादा नहीं है।

यह भी पढ़ें
बहादुर NUN:5 साल जिहादियों की कैद में रही; जिंदगी बचाने कुरान सीखी, अंतत: पिघल गए 'शैतानों' के दिल
उइगरों को लेकर China पर कई प्रतिबंध लगाएगा America, शिनजियांग क्षेत्र में मैन्युफैक्चर सामान करेगा ban
Omicron: दक्षिण अफ्रीका में तेजी से फैल रही कोरोना महामारी, एक दिन में मिले 11500 संक्रमित

 

Share this article
click me!

Latest Videos

पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
Devendra Fadnavis के लिए आया नया सिरदर्द! अब यहां भिड़ गए Eknath Shinde और Ajit Pawar
कड़ाके की ठंड के बीच शिमला में बर्फबारी, झूमने को मजबूर हो गए सैलानी #Shorts
LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna