पाकिस्तान में जर्नलिस्ट की पिटाई, twitter पर मुक्के खाए-फटी शर्ट में दिखे, सोशल मीडिया पर पोस्ट का रिएक्शन

पाकिस्तान में पूर्व वजीर आजम इमरान खान( former Prime Minister Imran Khan) और आर्मी की गलतियां गिनाने पर एक सीनियर जर्नलिस्ट अयाज आमिर(Senior journalist Ayaz Amir) पर 1 जुलाई की रात  कुछ अज्ञात लोगो ने हमला कर दिया। उनके कपड़े फाड़ दिए और मुक्के मारे। इस घटना के बाद twitter पर कई पोस्ट वायरल हो रही हैं। 

Amitabh Budholiya | Published : Jul 2, 2022 3:41 AM IST / Updated: Jul 02 2022, 09:12 AM IST

लाहौर. पाकिस्तान में एक सीनियर जर्नलिस्ट अयाज आमिर(Senior journalist Ayaz Amir) पर 1 जुलाई की रात  कुछ अज्ञात लोगो ने हमला कर दिया। उनके कपड़े फाड़ दिए और मुक्के मारे। इस घटना के बाद twitter पर कई पोस्ट वायरल हो रही हैं। यह घटना के पीछे जर्नलिस्ट द्वारा पाकिस्तान में पूर्व वजीर आजम इमरान खान( former Prime Minister Imran Khan) और आर्मी की गलतियां गिनाना माना जा रहा है।

हाईकोर्ट के एक सेमिनार में आर्मी और इमरान खान पर कर दिए थे कमेंट्स
अयाज आमिर ने मीडिया को बताया कि लाहौर में शुक्रवार रात अज्ञात लोगों ने उन पर हमला किया। अपने चेहरे पर चोट के निशान दिखाते हुए व्यथित आमिर ने कहा कि उनकी कार को एक अन्य गाड़ी ने ओवरटेक करके रोका। उस समय वे दुन्या न्यूज( Dunya News) के लिए अपना टेलीविजन शो रिकॉर्ड करने के बाद अपना कार्यालय छोड़ रहे थे। यहां वे एक सीनियर एनालिस्ट के रूप में काम करते हैं। आमिर ने बताया कि हमलावर ने चेहरे पर मास्क पहना हुआ था। वो अपनी गाड़ी से उतरा और उनकी कॉलर पकड़ ली। इससे पहले कि वो उससे इसकी वजह पूछते, कुछ और लोग उनकी तरफ बढ़े और कार का गेट खोलकर चेहरे पर मुक्के-चांटे मारना शुरू कर दिए। चूंकि यह भीड़भाड़ वाला एरिया है, इसलिए जब लोग वहां इकट्ठा होने लगे तो हमलावर उनका मोबाइल और वॉलेट लेकर भाग गए।

यह घटना आमिर द्वारा एक सेमिनार में स्पीच देने के ठीक एक दिन बाद सामने आई है। इस सेमिनार में पीटीआई के अध्यक्ष इमरान खान भी मौजूद थे। इसका आयोजन इस्लामाबाद हाइकोर्ट बार एसोसिएशन ने किया था। इसका सब्जेक्ट-शासन परिवर्तन और पाकिस्तान पर इसके नतीजे(Regime Change and its Fallout on Pakistan)'था। इस सेमिनार में अयाज ने  पाकिस्तान के सैन्य प्रतिष्ठान( military establishmen) और इमरान खान के  प्रधानमंत्री कार्यकाल की गलतियां गिनाई थीं। इस स्पीच का कुछ हिस्सा सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। 

इमरान खान ने की घटना की निंदा
आमिर पर हमले की रिपोर्ट ट्विटर पर शेयर किए जाने के तुरंत बाद इमरान ने इसकी निंदा की। खान ने एक tweet के जरिये कहा-"पत्रकारों, विपक्षी नेताओं और नागरिकों के खिलाफ हिंसा और फर्जी FIR के साथ पाकिस्तान सबसे खराब तरह के फासीवाद में उतर रहा है। जब राज्य सभी नैतिक अधिकार खो देता है, तो वह हिंसा का सहारा लेता है।"

पंजाब के मुख्यमंत्री हमजा शहबाज ने हमले पर संज्ञान लिया और पंजाब पुलिस के आईजी से रिपोर्ट मांगी है। एक बयान में उन्होंने कहा कि हमलावरों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।  पत्रकारों, वकीलों, कार्यकर्ताओं, राजनेताओं और अन्य लोगों ने भी आमिर पर हमले की कड़ी निंदा की। पीटीआई के अंदलीब अब्बास ने कहा कि हमला वास्तव में सच्चाई को कुचलने का एक दयनीय प्रयास था।

https://t.co/p2Uki9a5We

यह भी पढ़ें
पाकिस्तान में बंद हो सकता है मोबाइल और इंटरनेट, इस मजबूरी में सरकार ने दी चेतावनी
पाकिस्तान के कोर्ट में पहुंची याचिका,'गधा' मेहनती और इनोसेंट एनिमल है, उसकी तुलना भ्रष्ट नेताओं से करना गलत

 

Share this article
click me!