सार
पाकिस्तान भीषण बिजली संकट (Pakistan power crisis) का सामना कर रहा है। एलएनजी नहीं खरीद पाने के चलते पाकिस्तान में बिजली उत्पादन में कमी आई है। सरकार ने चेतावनी दी है कि देश में मोबाइल और इंटरनेट सेवा बंद हो सकती है।
इस्लामाबाद। पाकिस्तान बिजली संकट (Pakistan power crisis) का सामना कर रहा है। स्थिति यह हो गई है कि मोबाइल और इंटरनेट सेवा बंद करने की नौबत आ गई है। सरकार ने इस संबंध में चेतावनी दी है। पाकिस्तान राष्ट्रीय सूचना प्रौद्योगिकी बोर्ड (एनआईटीबी) ने देश में बिजली गुल होने के बीच मोबाइल और इंटरनेट सेवाएं बंद करने की चेतावनी दी है।
NITB ने ट्वीट किया कि पाकिस्तान में दूरसंचार ऑपरेटरों ने देश भर में लंबे समय तक बिजली गुल रहने के कारण मोबाइल और इंटरनेट सेवाओं को बंद करने की चेतावनी दी है। बिजली नहीं मिलने से उनके संचालन में समस्या हो रही है। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने चेतावनी दी है कि जुलाई में देश को लोड शेडिंग का सामना करना पड़ सकता है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान को आवश्यक एलएनजी (Liquefied Natural Gas) की आपूर्ति नहीं मिल सकी है। गठबंधन सरकार ने सौदा करने की कोशिश की थी।
पाकिस्तानी में एलएनजी से बनाई जाती है बिजली
दरअसल, पाकिस्तानी में एलएनजी से बड़े पैमाने पर बिजली बनाई जाती है। एलएनजी की कमी से बिजली उत्पादन पर असर पड़ा है। पाकिस्तानी मीडिया के अनुसार सरकार अगले महीने के लिए एलएनजी का सौदा नहीं कर पाई है। रिफाइनिटिव डेटा के अनुसार पाकिस्तान को बिजली उत्पादन के लिए एलएनजी खरीदने के लिए संघर्ष करना पड़ रहा है। एलएनजी की दुनिया में मांग बढ़ रही है। इसकी कीमत में भी वृद्धि हुई है। इसके कारण आर्थिक तंगी का सामना कर रहे पाकिस्तान को एलएनजी खरीदने में परेशानी हो रही है।
यह भी पढ़ें- पाकिस्तान के कोर्ट में पहुंची याचिका,'गधा' मेहनती और इनोसेंट एनिमल है, उसकी तुलना भ्रष्ट नेताओं से करना गलत
बिजली की कमी के चलते पाकिस्तान सरकार ने सरकारी कर्मचारियों के काम के घंटों में कटौती की है। वहीं, कराची सहित विभिन्न शहरों में कारखानों से लेकर शॉपिंग मॉल तक को जल्दी बंद करने का आदेश दिया है। पाकिस्तान के वित्त मंत्री मिफ्ता इस्माइल ने कहा कि सरकार कतर से एलएनजी खरीद के लिए बात कर रही है।
यह भी पढ़ें- इंसानों को नरभक्षी बना रहे कांगो के उग्रवादी, महिला बोली- उग्रवादी ने आदमी का गला काटा, आंत निकाल कहा- खाओ इसे