ऑस्ट्रेलिया में बाढ़ से हाहाकार, ब्रिटेन से 3 गुना ज्यादा जमीन पानी में डूबी, टूटा 100 साल का रिकॉर्ड

चीन इस वक्त जहां कोरोना महामारी से जूझ रहा है तो रूस और यूक्रेन पिछले 11 महीने से युद्ध झेल रहे हैं। वहीं, ऑस्ट्रेलिया में अब तक की सबसे खतरनाक बाढ़ आई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, बाढ़ की वजह से ऑस्ट्रेलिया का किंबरली क्षेत्र लगभग पूरा पानी में डूब चुका है।

Ganesh Mishra | Published : Jan 8, 2023 4:06 PM IST

Australia Floods Update: चीन इस वक्त जहां कोरोना महामारी से जूझ रहा है तो रूस और यूक्रेन पिछले 11 महीने से युद्ध झेल रहे हैं। वहीं, ऑस्ट्रेलिया में अब तक की सबसे खतरनाक बाढ़ आई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, बाढ़ की वजह से ऑस्ट्रेलिया का किंबरली क्षेत्र लगभग पूरा पानी में डूब चुका है। किंबरली का एरिया ब्रिटेन के कुल क्षेत्रफल से करीब 3 गुना ज्यादा है। हालांकि, ऑस्ट्रेलिया में जनसंख्या कम है। कहा जा रहा है कि ऑस्ट्रेलिया के 100 साल के इतिहास में ये अब तक की सबसे खतरनाक बाढ़ है। 

क्यों आई बाढ़?
ऑस्ट्रेलिया के किंबरली इलाके में ट्रॉपिकल साइक्लोन ऐली की वजह से भारी बारिश हुई है, जिसके चलते यहां के ज्यादातर इलाके चारों तरफ पानी से घिर गए हैं। सड़कें पानी में डूब गई हैं। बाढ़ के चलते इस इलाके में बड़ी संख्या में कंगारू भी फंस गए हैं।

Latest Videos

लोगों को किया जा रहा एयरलिफ्ट : 
किम्बरली का फिट्जरॉय क्रॉसिंग टाउन बाढ़ के चलते पूरी तरह से कट गया है। फिट्जरॉय नदी में पानी का लेवल 50 फीट से ज्यादा हो गया है। ऐसे में यहां हेलिकॉप्टर के जरिए जरूरी सामान पहुंचाया जा रहा है। अब तक यहां से 200 से ज्यादा लोगों को एयरलिफ्ट किया गया है। राहत और बचाव कार्य में ऑस्ट्रेलिया की एयरफोर्स लगी हुई है। 

50 किलोमीटर तक पानी ही पानी : 
बता दें कि किम्बरली इलाका आस्ट्रेलिया के वेस्टर्न पार्ट में है। यहां बाढ़ में फंसे सैंकड़ों लोगों को मिलिट्री हेलिकॉप्टर्स से एयरलिफ्ट किया गया। ऑस्ट्रेलिया के इमरजेंसी सर्विस डिपार्टमेंट के मंत्री स्टीफन डावसन ने कहा कि हर तरफ पानी ही पानी नजर आ रहा है। कुछ इलाकों में 50 किलोमीटर दूर तक बस पानी ही पानी दिख रहा है। वहीं, ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथोनी अल्बनीज का कहना है कि सरकार बाढ़ से जूझ रहे लोगों की मदद कर रही है। अगले कुछ दिनों में यहां हालात सामान्य होने का अनुमान है। 

पिछले 2 साल से लगातार आ रही बाढ़ : 
बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के पूर्वी हिस्से में ला-नीना प्रभाव के चलते पिछले दो साल से यहां लगातार बाढ़ आ रही है। कुछ पूर्वी इलाकों में तो पिछले एक साल में 4 बार से भी ज्यादा बाढ़ आ चुकी है। हालांकि, पहले की तुलना में किम्बरली में हालात सुधरे हैं, लेकिन अभी इसे पूरी तरह बेहतर नहीं कहा जा सकता।

ये भी देखें : 

अब 3 हफ्तों तक ही चल सकता है पाकिस्तान का खर्चा, कंगाली की हालत में कर्ज के लिए फिर फैलाए हाथ

अलर्ट : इस देश में मिला कोरोना का अब तक का सबसे संक्रामक वैरिएंट, जानें दुनिया के लिए होगा कितना खतरनाक

Share this article
click me!

Latest Videos

करोलबाग हादसाः 'मां चिंता मत करना' 12 साल के अमन की मौत ने हर किसी को रुलाया
'कुत्ते की पूंछ की तरह सपा के दरिंदे भी...' जमकर सुना गए Yogi Adityanath #shorts
Akhilesh Yadav LIVE: माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की प्रेस वार्ता
हरियाणा BJP संकल्प पत्र की 20 बड़ी बातें: अग्निवीर को पर्मानेंट जॉब-महिलाओं को 2100 रु.
दिल्ली सरकार की नई कैबिनेट: कौन हैं वो 5 मंत्री जो आतिशी के साथ लेंगे शपथ