सच होती दिख रही वर्ष 2024 के लिए बाबा वेंगा की दो भविष्याणी, जानें क्या हैं ये

Published : Feb 27, 2024, 08:00 PM IST
baba venga

सार

प्रसिद्धा भविष्य वक्ता बाबा वेंगा ने वर्ष 2024 को लेकर भी भविष्यवाणी की थी। वेंगा की इस साल के लिए की गई 2 भविष्यवाणी सच होती दिख रही है। आईए जानें क्या है वह भविष्यवाणी…  

वर्ल्ड डेस्क। बाबा वेंगा ने बेहद चर्चित भविष्य वक्ता के रूप में ख्याति हासिल कर रखी है। उनकी भविष्यवाणी अधिकतर सच साबित होती है। अमेरिका में 9/11 के हमले के साथ ही ब्रेजिक्ट को लेकर भी वेंगा ने कथित तौर पर भविष्यवाणी की थी जो सच साबित हुई थी। अब वर्ष 2024 के लिए भी वेंगा ने जो भविष्यवाणी की है जो सच साबित होती दिख रही है। ये भविष्यवाणी कैसी हैं लोगों के लिए अच्छी या बुरी आइए जानते हैं…

वर्ष 5079 तक की कर रखी है भविष्यवाणी
बाबा वेंगा का जन्म 1911 में हुआ था। अपनी भविष्यवाणी को लेकर वह काफी चर्चा में रही थीं। वेंगा को ओरिजनल नाम वांगेलिया पांडेवा गुशरोवा था। वह बुल्गारिया की फकीर थीं जो भविष्यवाणी करती थीं। उन्होंने प्राण त्यागने के पहले 5079 वर्ष तक सभी बड़ी घटनाओं को लेकर भविष्यवाणी कर दी थी।

पढ़ें डूम्सडे क्लॉक अलर्ट, किस बड़े संकट की दहलीज पर खड़ी दुनिया, कहां से आएगी आफत

2024 में कैंसर वैक्सीन के लिए की थी ये भविष्यवाणी
कैंसर वैक्सीन को लेकर बाबा वेंगा ने 2024 में कई भविष्यवाणी की थी। वेंगा जापान, ब्रिटेन में आर्थिक संकट के साथ ही रूस में कैंसर वैक्सीन बनाने को लेकर भी भविष्यवाणी की थी। वेंगा की कैंसर वैक्सी बनाने की भविष्यवाणी सच होती दिख रही हैं। कुछ ही दिनों पहले रूस के राष्ट्रपति ब्लादिमीर पुतिन ने कहा है कि रूस के वैज्ञानिक कैंसर वैक्सीन बनाने के करीब हैं। जल्द ही लोगों को इस घातक बीमारी का सफल इलाज मिल सकेगा।

ब्रिटेन और जापान में आर्थिक मंदी
बाबा वेंगा की दूसरी भविष्यवाणी भी सच साबित होती दिख रही है। वेंगा ने कई देशों में आर्थिक मंदी का दौर आने की बात कही थी। ब्रिटेन वर्ष 2023 के अंत में आर्थिक मंदी के दौर से गुजरा और जापान की इकोनॉमी भी काफी प्रभावित हो रही है। जीडीपी पर भी पढ़ा है।

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Ethiopian सिंगर ने गाया Vande Mataram, दोनों हाथ उठाकर झूम उठे PM MODI
PM अली ने Modi को अपनी गाड़ी से छोड़ा एयरपोर्ट, जानें इथियोपिया दौरा क्यों रहा इतना खास?