पीएम मोदी की जीत पर बलूचिस्तान से आया खास संदेश, देखें दिल को छू देने वाली वीडियो

देश में हुए लोकसभा चुनाव के नतीजों के बाद पीएम मोदी के लहर के सामने विपक्षी खेमा धराशायी हो गया है। पीएम मोदी एक बार फिर से लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री बनते दिखाई दे रहे है।

Balochistan Send Victory Message to Modi: देश में हुए लोकसभा चुनाव के नतीजों के बाद पीएम मोदी के लहर के सामने विपक्षी खेमा धराशायी हो गया है। पीएम मोदी एक बार फिर से लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री बनते दिखाई दे रहे है। हालांकि, इस बार बीजेपी अकेले पिछले लोकसभा चुनाव  2019 की तरह पूर्ण बहुमत हासिल नहीं कर पाई है, लेकिन गठबंधन वाली NDA के साथ 292 सीट पूरा करने में कामयाब हो गई है। 

ये आंकड़ा 273 के जादुई आंकड़े से भी ज्यादा है। इसी बीच पीएम मोदी को एक तरफ दुनिया के कई देशों से बधाई संदेश आ रहे हैं, वहीं पाकिस्तान के कब्जे वाले बलूचिस्तान से पीएम मोदी के दिल को छूने वाला वीडियो आया है। जी हां भाजपा और पीएम मोदी को बधाई देने वाले वीडियो में बलूचिस्तान के बच्चे हाथों में भारत और अपने लोकल झंडे को लेकर झूमते हुए दिखाई दे रहे हैं।

Latest Videos

 

 

ये भी पढ़ें: बीजेपी को कम सीट मिलने पर खुश हुआ पाकिस्तानी नेता, PM मोदी को लेकर कह दी इतनी बड़ी बात

वीडियो के बैकग्राउंड में एक गाना भी बज रहा है, जिसके बोल है जीतेगा सारा इंडिया। साथ ही एक कैप्शन भी लिखा हुआ है, जिसमें बलूचिस्तान से पीएम मोदी के लिए खास संदेश और पीएम मोदी समेत भाजपा को बधाई लिखा हुआ है। इस वीडियो को बलूचिस्तान की एक्टिविस्ट फजीला बलोच ने पोस्ट किया है। कड़ी धूप में शूट किए गए वीडियो में दो बच्चे दिखाई दे रहे हैं और इसे पहले टिक टॉक पर पोस्ट किया और बाद में एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट किया गया है। इसे अब तक लगभग 1 लाख लोग देख चुके हैं। 

ये भी पढ़ें: BJP को मिली कम सीट तो खुशी से फूला नहीं समा रहा ये पाकिस्तानी नेता, अब PM मोदी को लेकर कह दी ऐसी घिनौनी बात

Share this article
click me!

Latest Videos

PM Modi Podcost: 5 बम ब्लास्ट को लेकर MODI ने बताया अपना दर्द
मां के वो 2 शब्द, जिसमें आज भी मोदी ने गांठ बांधकर रखा
पेशवाई
PM Modi Podcost: एंग्जाइटी क्या बला है? PM मोदी ने शेयर किया अपना अनुभव
सेटबैक ने बदल दी मोदी की जिंदगीः PM ने सुनाई RSS की जीप की डराने वाली कहानी