सार
लोकसभा चुनावों के नतीजे सामने आने के बाद ये तस्वीर साफ हो चुकी है कि केंद्र में एक बार फिर से BJP नेता नरेंद्र मोदी लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं।
Pakistan Fawad hussain Chaudhry on BJP: लोकसभा चुनावों के नतीजे सामने आने के बाद ये तस्वीर साफ हो चुकी है कि केंद्र में एक बार फिर से बीजेपी नेता नरेंद्र मोदी लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं। हालांकि, इसके चलते भारत के पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में बैठे बेशर्म नेता अपने विवादित बयानबाजी से बाज नहीं आ रहे हैं। ये सच है कि इस बार बीजेपी अपने इमेज के मुताबिक लोकसभा चुनाव में प्रदर्शन नहीं कर पाई, लेकिन भारत एक लोकतांत्रिक देश है, जहां के लोग अपने मत का इस्तेमाल कर सरकार को चुनने का पूरा हक रखते हैं।
यही वजह है कि यहां 1 व्यक्ति लगातार 10 सालों तक प्रधानमंत्री रहने के बावजूद पार्टी को पूर्ण बहुमत नहीं दिला पता है। लोकतांत्रिक देश की यहीं खूबसूरती है। हालांकि, ये बातें पाकिस्तान में लागू नहीं होती है। इसका सबसे बड़ा उदाहरण देखने को मिला, जब पाकिस्तानी नेता फवाद चौधरी ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर BJP के खिलाफ गंध फैलाने की कोशिश की।
पाकिस्तान के पूर्व मंत्री ने पीएम मोदी समेत बीजेपी के खिलाफ जहरीला बयान दिया। उन्होंने बीजेपी को मिली कम सीटों पर खुशी जताते हुए कहा कि सीटों से अधिक समस्या मोदी सरकार की अधिनायकवाद थी। पाकिस्तानी नेता ने बीजेपी पर कमजोर ECP, आपराधिक मामलों में राजनीतिक विरोधियों को शामिल करने के लिए क्रूर सरकारी शक्ति का बेशर्म उपयोग, अयोग्यता, बेतहाशा पैसा, मीडिया की खरीद का आरोप लगाया।
हालांकि, पड़ोसी मुल्क के नेता को इस बात की समझ नहीं है कि भारत एक पूर्णता लोकतांत्रिक देश है, जहां हर काम नियम और कानून के मुताबिक होते हैं। यहां पर कोई भी प्रधानमंत्री अपना कार्यकाल पूरा करता है। हालांकि, ये चीजें पाकिस्तान में लागू नहीं होती। सबसे बड़ी हास्यपद बात ये है कि पाकिस्तान में आज तक किसी भी व्यक्ति ने पीएम रहते हुए 5 साल का कार्यकाल पूरा नहीं किया है।
ये भी पढ़ें: PM मोदी की जीत पर जियोर्जिया मेलोनी ने दी बधाई, कही दिल छू देने वाली बात, जानें