बैंकॉक छुट्टियां मनाने की प्लान करने वालों के लिए बुरी खबर, खराब एयरक्वालिटी से इमरजेंसी अलर्ट, सबको वर्क फ्रॉम होम का आदेश

खराब एयर क्वालिटी की बदौलत यहां के लोगों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल असर पड़ रहा है। लोगों को घर से कम से कम निकलने की एडवाइजरी के साथ वर्क फ्राम होम के लिए सबको कह दिया गया है।

Dheerendra Gopal | Published : Feb 15, 2024 2:48 PM IST / Updated: Feb 15 2024, 08:30 PM IST

Bangkok Air Pollution: बैंकॉक छुट्टियां मनाने की प्लानिंग के लिए बुरी खबर है। थाईलैंड के बैंकॉक में नए साल की बेहद खराब शुरूआत हुई है। पर्यटकों के इस शहर में प्रदूषण का स्तर इतना बढ़ चुका है कि दिन में भी यहां धुंध दिख रहा है। खराब एयर क्वालिटी की बदौलत यहां के लोगों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल असर पड़ रहा है। लोगों को घर से कम से कम निकलने की एडवाइजरी के साथ वर्क फ्राम होम के लिए सबको कह दिया गया है।

15 गुना खराब स्तर पर वायु प्रदूषण

रिपोर्ट्स के अनुसार, बैंकॉक में प्रदूषण का स्तर वायु गुणवत्ता की स्वस्थ सीमा को लगभग 15 गुना तक पार कर गया है। इस मुद्दे ने लोगों के लिए तत्काल स्वास्थ्य खतरा भी पैदा कर दिया है। वायु निगरानी कंपनी IQAir ने गुरुवार को बैंकॉक को दुनिया के शीर्ष 10 सबसे प्रदूषित शहरों में रखा। आशंका जताई है कि इस बड़ी आबादी वाले शहर में प्रदूषण का खतरनाक स्तर कुछ और दिनों तक बना रहेगा। यहां प्रदूषण से निपटने के लिए तात्कालिक कोई समाधान निकालने की आवश्यकता है। चिंगमाई को भी प्रदूषण के गिरते स्तर की ऐसी ही समस्या का सामना करना पड़ रहा है।

वर्क फ्रॉम होम की एडवाइजरी जारी

बैंकॉक शहर प्रशासन ने वर्क फ्रॉम होम के लिए सभी कंपनियों को एडवाइजरी जारी की है। बैंकॉक प्रशासन ने कंपनियों से गुरुवार और शुक्रवार को कर्मचारियों के लिए घर से काम करने का अनुरोध किया। लगभग 115 कंपनियाँ बैंकॉक मेट्रोपॉलिटन प्रशासन क्षेत्र में हैं।

शहर के गवर्नर ने पहले ही वर्क फ्रॉम होम का आदेश दिया

शहर के गवर्नर चाडचार्ट सिटिपंट ने पहले ही घोषणा कर दी थी कि शहर में कर्मचारी घर से काम करेंगे। चाडचार्ट सिटिपंट ने कहा: मैं लगभग 151 कंपनियों और संगठनों, सरकारी कार्यालयों और निजी क्षेत्र दोनों के बीएमए नेटवर्क से सहयोग मांगना चाहूंगा। थाईलैंड में वायु प्रदूषण सबसे चिंताजनक विषय बन चुका है। खेतों में पराली जलाने में बढ़ोतरी के कारण थाईलैंड को हर साल के शुरुआती महीनों में गंभीर वायु प्रदूषण संकट का सामना करना पड़ता है। औद्योगिक उत्सर्जन और वाहनों से निकलने वाला धुआं भी इस समस्या के लिए जिम्मेदार हैं।

प्रधान मंत्री श्रेथा थाविसिन के नेतृत्व वाली थाईलैंड की नवागंतुक सरकार ने संकट को रोकने के लिए तत्काल समाधान लागू करने का वादा किया। स्वच्छ वायु अधिनियम के एक मसौदे को पिछले महीने कैबिनेट द्वारा अनुमोदित किया गया था।

यह भी पढ़ें:

भारत में ऑपरेशन कर रहीं 10 इंटरनेशनल एयरलाइन्स कंपनी को जीएसटी इंटेलीजेंस का समन

Share this article
click me!