बांग्लादेश में भारतीय वीजा केंद्रों पर लगा ताला, अगले आदेश तक रहेंगे बंद

बांग्लदेश में सभी भारतीय वीजा केंद्रों को अनिश्चितकाल के लिए बंद करने का आदेश दे दिया गया है। हालात को देखते हुए केंद्र सरकार की ओर से यह फैसला लिया गया है। अगले आदेश तक केंद्र बंद ही रहेंगे।

वर्ल्ड न्यूज। बांग्लादेश में भड़की हिंसा शांत होने का नाम नहीं ले रही है। ऐसे में यहां सभी भारतीय वीजा केंद्रों को फिलहाल बंद करने का आदेश जारी किया गया है। केंद्र सरकार ने लगातार बढ़ रही अराजकता के कारण ये निर्णय लिया है। अगले आदेश तक वीजा केंद्रों को बंद रखने के लिए कहा गया है। देश में विरोध और उग्र प्रदर्शन के कारण पूर्व पीएम शेख हसीना भी भारत में ही रह रही हैं। 

वेबसाइट पर जारी की ये सूचना 
भारतीय वीजा केंद्र ने अपनी वेबसाइट पर सभी आवेदकों के लिए ताजा सूचना जारी कर दी है। इसमें लिखा है कि फिलहाल वीजा केंद्र बंद रहेंगे। आवेदकों को अगली तिथि के बारे में एसएमएस के माध्यम से सूचित किया जाएगा। यह भी लिखा है कि पासपोर्ट अगले कार्य दिवस पर एकत्र किए जाएंगे। इस निर्णय से बांग्लादेश में रह रहे भारतीयों की चिंता बढ़ गई है। 

Latest Videos

पढ़ें Bangladesh Crisis: भारत के लिए बड़ा मौका है बांग्लादेश संकट, मिल सकता है फायदा

बताया जा रहा है कि शेख हसीना सरकार के गिरने के बाद भारतीय उच्चायोग से 190 गैर जरूरी कर्मचारियों और परिवार के सदस्यों को निकालने के बाद यह घोषणा की गई है। हालांकि सूत्रों की माने तो अभी सभी राजदूत बांग्लादेश में ही हैं और काम भी कर रहे हैं। 

सरकारी नौकरी में आरक्षण को लेकर हुआ विवाद
पाकिस्तान के साथ 1971 में हुी स्वतंत्रता की लड़ाई में शामिल लोगोें के परिवारों को सरकारी नौकरी में 30 फीसदी आरक्षण देने के फैसले के बाद से बांग्लादेश में हिंसा भड़क गई थी। इस दौरान करीब 450 लोगों की जान भी चली गई है। शेख हसीना के इस्तीफे और देश छोड़कर जाने के बाद भी प्रदर्शन और हिंसा रुक नहीं रही थी। फिलहाल शेख हसीना भारत के सेफ हाउस में रह रही हैं। आगे किस देश में वह शरण लेंगी अभी इस बारे में स्पष्ट जानकारी नहीं मिल पा रही है।  

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
जयपुर हादसे में सबसे बड़ा खुलासा: सच हिलाकर रख देगा, पुलिस भी हो गई शॉक्ड
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
कुवैत के लिए रवाना हुए मोदी, 43 साल के बाद पहली बार यहां जा रहे भारतीय PM