Bangladesh Crisis: भारत के लिए बड़ा मौका है बांग्लादेश संकट, मिल सकता है फायदा

बांग्लादेश में जारी उथल पुथल के बीच भारत को बड़ा फायदा मिलने की उम्मीद जताई जा रही है। दरअसल अंतरराष्ट्रीय बाजार में खरीददार अब दूसरे विकल्पों की तलाश कर रहे हैं। उनकी पसंद भारत हो सकता है। बांग्लादेश प्रमुख टैक्सटाइल निर्यातक के तौर पर जाना जाता है।

Share this Video

बांग्लादेश में जारी राजनीतिक संकट और हिंसा के बीच शेख हसीना पीएम पद से इस्तीफा देकर जा चुकी हैं। अब कमान सेना के हाथ में है और अंतरिम सरकार को लेकर भी लोगों के मन में कई सवाल हैं। बांग्लादेश में महीनों से जारी उथल-पुथल के बीच घरेलू और अंतरराष्ट्रीय व्यापार पूरी तरह से ठप हो गया है। 

गौरतलब है कि बांग्लादेश की पहचान पूरी दुनिया में एक प्रमुख टैक्सटाइल निर्यातक देश के तौर पर होती है। हालांकि जो गहमागहमी बीते कुछ महीनों से वहां मची हुई है उसके बाद व्यापारी पूरी तरह से तबाह है। बांग्लादेश में हर माह तकरीबन 3 से 3.8 अरब डॉलर का कपड़ों का निर्यात होता है। लेकिन अब सब कुछ ठप होने के बाद भारत को इसका फायदा हो सकता है। दरअसल निर्यात का बड़ा हिस्सा भारत के टैक्सटाइल सेक्टर के पास आने की उम्मीद है। जिस तरह से बांग्लादेश में गहमागहमी है उसके बाद अंतरराष्ट्रीय खरीददार अब दूसरे विकल्पों को तलाश रहे हैं। उनकी नजरों में भारत एक मजबूत दावेदार की तरह है। अनुमान के मुताबिक निर्यात का 10 से 11 फीसदी तक का हिस्सा भारत के पास आ सकता है। हालांकि भारत के अलावा खरीददार अन्य जगहों का भी रुख कर सकते हैं। लेकिन अगर अनुमान सही साबित होता है तो इससे भारत को हर माह लगभग 300 से 400 मिलियन डॉलर का कारोबार मिलने की उम्मीद है। 

Related Video