
वर्ल्ड न्यूज। बांग्लादेश में हिंसा थमने का नाम नहीं ले रही है। शेख हसीने के बांग्लादेश से जाने के बाद भी प्रदर्शनकारी शांत नहीं हो रहे हैं। आज इस्कॉन समेत कई मंदिरों को निशाना बनाने के बाद अब बांग्लादेश इस्लामवादियों ने हिन्दुओं के घरों पर भी हमला करना शुरू कर दिया है। घर की महिलाओं के साथ अभद्रता करने के साथ उनका अपहरण करने के भी मामले सामने आए हैं। सोशल मीडिया पर हिन्दू के घर पर हमले का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।
बांग्लादेश में हर तरफ अराजकता
बांग्लादेश में विरोध प्रदर्शन के नाम पर हर तरफ अराजकता फैल गई है। इस्लामी कट्टरपंथियों ने हिंदू समुदाय के खिलाफ आतंक और हिंसा फैलाने के लिए राजनीतिक उठापठक का फायदा उठाया है। कहीं मंदिरों में तोड़फोड़ की जा रही है तो कहीं हिन्दुओं के घरों को जलाया जा रहा है। घर में घुसकर लूटपाट और हिन्दुओं महिलाओं का अपहरण कर लिया जा रहा है। पुलिस और सेना भी इस अराजकता को रोक नहीं पा रही है।
प्रदर्शनकारियों को मिला उत्पात मचाने का मौका
बांग्लादेश में शेख हसीना ने विरोध के चलते पीएम पद से इस्तीफा दे दिया है। देश के नेतृत्वविहीन होने का लाभ इस्लामी कट्टरपंथियों ने उठाया है। इस्लामवादी समूहों ने हिंदू अल्पसंख्यकों को निशाना बनाने के लिए ये अवसर चुना है। मुस्लिम राष्ट्रों में काफी समय से हिन्दओं को भेदभाव और उत्पीड़न झेलना पड़ रहा है।
पुलिस भी नहीं दे पा रही सुरक्षा
बांग्लादेश में प्रदर्शनकारियों के सामने पुलिस भी बेबस लग रही है। सेना और पुलिस के जवानों के बाद भी प्रदर्शनकारी खुलेआम तोड़फोड़ और घरों में लूटपाट कर रहे हैं। प्रदर्शनकारी पुलिस पर भी पथराव कर रहे हैं।
अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।