बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना लंदन या फिनलैंड में फिलहाल अपना ठिकाना बना सकती हैं। भारत के हिंडेन एयरबेस से उनका प्लेन रवाना हो चुका है।
वर्ल्ड न्यूज। बांग्लादेश की पूर्व पीएम शेख हसीना अजीब संकट में पड़ चुकी हैं। उनके रहने के लिए कोई ठिकाना ही नहीं मिल पा रहा है। फिलहाल हिंडन एयरबेस से उनका प्लेन रवाना हो गया है। माना जा रहा है कि वह लंदन या फिनलैंड प्रवास कर सकती हैं। फिलहाल प्लेन कहां गया है इस बारे में कोई भी स्पष्ट जानकारी नहीं दी गई है। बांग्लादेश में उग्र प्रदर्शन के बाद प्रधानमंत्री पद छोड़ने के बाद वह सोमवार को भारत आ गई थीं। हालांकि उन्होंने ब्रिटेन से शरण मांगी थी।
अजीत डोभाल ने की शेख हसीना से बात
भारत पहुंची शेख हसीना से राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने बातचीत कर बांग्लादेश के हालात का जायजा लिया। बांग्लादेश में हालात नियंत्रण को लेकर भी बात की। शेख हसीना के खिलाफ जुलाई से विरोध प्रदर्शन शुरू हुआ था। आरक्षण के मुद्दे को लेकर प्रदर्शनकारी सड़क पर उतर आए थे जिसके बाद से आंदोलन तेज होता गया।
पढ़ें Bangladesh Conflict: प्रदर्शनकारियों ने जेल पर बोला धावा, 500 कैदी छु़ड़ा ले गए
नोबेल विजेता मोहम्मद यूनुस बन सकते हैं पीएम
बांग्लादेश सेना प्रमुख वकार उज जमान ने अंतरिम सरकार बनाए जाने तक लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है। वहीं यह भी जानकारी सामने आ रही है कि नोबेल शांति पुरस्कार विजेता मोहम्मद यूनुस को प्रधानमंत्री बनाया जा सकता है।
पीएम मोदी से मिले विदेश मंत्री, राहुल गांधी ने भी जाना अपडेट
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने पीएम मोदी से मुलाकात की। उन्होंने पीएम को बांग्लादेश में बिगड़ते हालात के बारे में जानकारी दी। इसके साथ ही नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने भी विदेश मंत्री से बांग्लादेश में हालात का अपडेट लिया। इसके साथ ही परदेश में रह रहे प्रवासी भारतीयों की सुरक्षा को लेकर भी बातचीत की।
इस्कॉन मंदिर में तोड़फोड़ के बाद फोर्स तैनात
बांग्लादेश में प्रदर्शनकारियों ने इस्कॉन मंदिर में भी तोड़फोड़ की है। घटना की जानकारी पर तुरंत मौके पर पुलिस पहुंची और लाठियां पटककर भीड़ को तितर बितर किया। मंदिर और आसपास इलाके में पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है। प्रदर्शनकारियों को कानून हाथ में न लेने की अपील की जा रही है।