ताकता रह जाएगा चीन, बीच में बाजी मार सकता है भारत- बांग्लादेश के इस बड़े प्रोजेक्ट से जुड़ा है मुद्दा

भारत के विदेश मंत्री विनय क्वात्रा बांग्लादेश के दौरे पर गए हुए हैं। वहां उन्होंने बीते गुरुवार (9 मई) को कई मुद्दों पर सहयोग पर चर्चा की है। इसमें व्यापार समेत तीस्ता नदी परियोजना मुख्य रूप से शामिल थे।

तीस्ता नदी परियोजना। भारत के विदेश मंत्री विनय क्वात्रा बांग्लादेश के दौरे पर गए हुए हैं। वहां उन्होंने बीते गुरुवार (9 मई) को कई मुद्दों पर सहयोग पर चर्चा की है। इसमें व्यापार समेत तीस्ता नदी परियोजना मुख्य रूप से शामिल थे। क्वात्रा के साथ अपनी बैठक के बाद बांग्लादेशी विदेश मंत्री महमूद ने बताया कि भारत ने तीस्ता नदी के अपने हिस्से को विकसित करने बांग्लादेश की योजनाबद्ध परियोजना में निवेष करने की इच्छा जाहिर की है। बता दें कि भारत का पड़ोसी मुल्क चीन भी तीस्ता नदी परियोजना में निवेश करने को आतुर है। हालांकि, भारत के इस चाल से कहीं-न-कही 'ड्रैगन' को मिर्ची जरूर लगी होगी।

भारत का मकसद है कि वो तीस्ता नदी परियोजना में निवेष कर चीन के प्रभाव को कम कर सके। वहीं इस पर बांग्लादेश के विदेश मंत्री महमूद ने कहा कि हमने तीस्ता नदी पर एक बड़ी परियोजना शुरू की है। भारत इस परियोजना को फंड करना चाहता है। इसे हमारी जरूरत के मुताबिक लागू करना होगा।' हम अपनी जरूरतों को पूरा होते देखना चाहते हैं। इस पर कई लोगों ने कहा कि भारतीय पक्ष ने बांग्लादेश को चीन को परियोजना सौंपे जाने के बारे में अपनी चिंताओं से अवगत कराया है।

Latest Videos

ये भी पढ़ें: मालदीव ने दिखाया 'ड्रैगन' को आंख, वो खबर सुनकर भारत लेगा सुकून की सांस-पढ़ें पूरा मामला

क्या है तीस्ता नदी जल बंटवारा?

महमूद ने तीस्ता नदी जल बंटवारे के मुद्दे पर कहा कि तीस्ता नदी पर जल-बंटवारा समझौते की चर्चा लंबे समय से चली आ रही मांग है, जो 2011 से रुकी हुई थी। इसमें गंगा जल बंटवारा संधि का नवीनीकरण भी शामिल था। इस संधि पर दिसंबर 1996 में हस्ताक्षर किए गए थे और यह 30 वर्षों के लिए वैध है। वहीं चीन भी लंबे समय से तीस्ता के अपने हिस्से को विकसित करने के लिए बांग्लादेश की 1 अरब डॉलर की परियोजना पर नजर रख रहा है और उसने एक औपचारिक प्रस्ताव भी प्रस्तुत किया है।

ये भी पढ़ें: Watch Video: 'कश्मीरी मुजाहिदीन ने भारत के सैनिकों को टुकड़े-टुकड़े कर दिया, उसी तरह वे...' मोस्ट वांटेड आतंकवादी हाफिज सईद की गीदड़ भभकी

शेख हसीना आ सकती है भारत

जनवरी में शेख हसीना के प्रधानमंत्री बनने के बाद पहली बार किसी भारतीय अधिकारी का बांग्लादेश का दौरा किया है। इस दौरान नाम न छापने के शर्त पर एक अधिकारी ने जानकारी दी कि बांग्लादेश के विदेश सचिव मसूद बिन मोमेन के साथ हुई बैठक में विनय क्वात्रा ने जून या जुलाई में हसीना की भारत आने की यात्रा पर भी चर्चा की।

Share this article
click me!

Latest Videos

झांसी ने देश को झकझोरा: अस्पताल में भीषण आग, जिंदा जल गए 10 मासूम
नाइजीरिया, ब्राजील, गुयाना की 5 दिन की यात्रा पर निकले PM मोदी
Dehradun Car Accident CCTV Video: हादसे से पहले कैमरे में कैद हुई इनोवा | ONGC Chowk
पहली बार सामने आया SDM थप्पड़ कांड का सच, जानें उस दोपहर क्या हुआ था । Naresh Meena । Deoli-Uniara
देश संविधान से चलना चाहिए और PM मोदी कहते हैं कि संविधान एक खोखली किताब है: राहुल गांधी