ताकता रह जाएगा चीन, बीच में बाजी मार सकता है भारत- बांग्लादेश के इस बड़े प्रोजेक्ट से जुड़ा है मुद्दा

Published : May 10, 2024, 03:51 PM ISTUpdated : May 10, 2024, 03:57 PM IST
Bangladesh india

सार

भारत के विदेश मंत्री विनय क्वात्रा बांग्लादेश के दौरे पर गए हुए हैं। वहां उन्होंने बीते गुरुवार (9 मई) को कई मुद्दों पर सहयोग पर चर्चा की है। इसमें व्यापार समेत तीस्ता नदी परियोजना मुख्य रूप से शामिल थे।

तीस्ता नदी परियोजना। भारत के विदेश मंत्री विनय क्वात्रा बांग्लादेश के दौरे पर गए हुए हैं। वहां उन्होंने बीते गुरुवार (9 मई) को कई मुद्दों पर सहयोग पर चर्चा की है। इसमें व्यापार समेत तीस्ता नदी परियोजना मुख्य रूप से शामिल थे। क्वात्रा के साथ अपनी बैठक के बाद बांग्लादेशी विदेश मंत्री महमूद ने बताया कि भारत ने तीस्ता नदी के अपने हिस्से को विकसित करने बांग्लादेश की योजनाबद्ध परियोजना में निवेष करने की इच्छा जाहिर की है। बता दें कि भारत का पड़ोसी मुल्क चीन भी तीस्ता नदी परियोजना में निवेश करने को आतुर है। हालांकि, भारत के इस चाल से कहीं-न-कही 'ड्रैगन' को मिर्ची जरूर लगी होगी।

भारत का मकसद है कि वो तीस्ता नदी परियोजना में निवेष कर चीन के प्रभाव को कम कर सके। वहीं इस पर बांग्लादेश के विदेश मंत्री महमूद ने कहा कि हमने तीस्ता नदी पर एक बड़ी परियोजना शुरू की है। भारत इस परियोजना को फंड करना चाहता है। इसे हमारी जरूरत के मुताबिक लागू करना होगा।' हम अपनी जरूरतों को पूरा होते देखना चाहते हैं। इस पर कई लोगों ने कहा कि भारतीय पक्ष ने बांग्लादेश को चीन को परियोजना सौंपे जाने के बारे में अपनी चिंताओं से अवगत कराया है।

ये भी पढ़ें: मालदीव ने दिखाया 'ड्रैगन' को आंख, वो खबर सुनकर भारत लेगा सुकून की सांस-पढ़ें पूरा मामला

क्या है तीस्ता नदी जल बंटवारा?

महमूद ने तीस्ता नदी जल बंटवारे के मुद्दे पर कहा कि तीस्ता नदी पर जल-बंटवारा समझौते की चर्चा लंबे समय से चली आ रही मांग है, जो 2011 से रुकी हुई थी। इसमें गंगा जल बंटवारा संधि का नवीनीकरण भी शामिल था। इस संधि पर दिसंबर 1996 में हस्ताक्षर किए गए थे और यह 30 वर्षों के लिए वैध है। वहीं चीन भी लंबे समय से तीस्ता के अपने हिस्से को विकसित करने के लिए बांग्लादेश की 1 अरब डॉलर की परियोजना पर नजर रख रहा है और उसने एक औपचारिक प्रस्ताव भी प्रस्तुत किया है।

ये भी पढ़ें: Watch Video: 'कश्मीरी मुजाहिदीन ने भारत के सैनिकों को टुकड़े-टुकड़े कर दिया, उसी तरह वे...' मोस्ट वांटेड आतंकवादी हाफिज सईद की गीदड़ भभकी

शेख हसीना आ सकती है भारत

जनवरी में शेख हसीना के प्रधानमंत्री बनने के बाद पहली बार किसी भारतीय अधिकारी का बांग्लादेश का दौरा किया है। इस दौरान नाम न छापने के शर्त पर एक अधिकारी ने जानकारी दी कि बांग्लादेश के विदेश सचिव मसूद बिन मोमेन के साथ हुई बैठक में विनय क्वात्रा ने जून या जुलाई में हसीना की भारत आने की यात्रा पर भी चर्चा की।

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

शादी का झूठा वादा कर दुष्कर्म का आरोप, बुरा फंसा तेज गेंदबाज!
मुंह में गिरी पत्ती थूकने पर 86 साल के बुजुर्ग पर 30000 का जुर्माना, पढ़ें इस देश की अजीब कहानी