Train Accident in Bangladesh: बांग्लादेश में दो ट्रेनों में जोरदार टक्कर, कम से कम 15 मौतें, 100 से अधिक हुए घायल

Published : Oct 23, 2023, 08:23 PM IST
Bangladesh Train Accident

सार

पूर्वी शहर भैरब में एक यात्री ट्रेन विपरीत दिशा से आ रही मालगाड़ी से टकरा गई। एक ही पटरी पर दोनों ट्रेनों के आने से यह हादसा हुआ।

ढाका: बांग्लादेश में सोमवार को बड़ा ट्रेन हादसा हो गया। दो ट्रेनों की जोरदार टक्कर में कम से कम 15 लोगों की मौत हो गई है। इस हादसा में 100 से अधिक लोग घायल हुए हैं। रेलवे अधिकारियों ने बताया कि मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है। हादसा पूर्वी शहर भैरब में हुआ। सोमवार की शाम को चार बजे यह हादसा हुआ। घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। स्थानीय प्रशासकि सादिकुर रहमान ने बताया कि एक ही पटरी पर दोनों ट्रेनों के आने की वजह से यह हादसा हुआ है। बांग्लादेश में ट्रेन दुर्घटनाएं आम हैं। अक्सर खराब सिग्नलिंग, लापरवाही, पुरानी पटरियों या अन्य जर्जर इंफ्रास्ट्रक्चर के कारण होती हैं।

मालगाड़ी और यात्री ट्रेन में हुई टक्कर

पूर्वी शहर भैरब में एक यात्री ट्रेन विपरीत दिशा से आ रही मालगाड़ी से टकरा गई। एक ही पटरी पर दोनों ट्रेनों के आने से यह हादसा हुआ। इस ट्रेन दुर्घटना के बाद पैसेंजर ट्रेन की दो बोगियां पटरी से उतर गई। भैरब के प्रशासक सादिकुर रहमान ने कहा कि यह दुर्घटना शाम करीब 4:00 बजे हुई जब एक ट्रेन दूसरी ट्रेन के समान लाइन में प्रवेश कर गई। देखते ही देखते चीख पुकार मच गई। तमाम यात्री अंदर चीखपुकार करने लगे। बिना देर किए रेस्क्यू टीम पहुंची। एक-एक कर यात्रियों को बाहर निकाले जाने लगा। 100 से अधिक घायलों को स्थानीय अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।

कम से कम 15 पैसेंजर्स की मौत

भैरब में रेस्क्यू में लगे अधिकारियों ने बताया कि इस रेल दुर्घटना में कम से कम 15 लोगों की जान गई है। टीम ने 15 शवों को बाहर निकाल कर मोर्चरी में भेज दिया है। अधिकारियों ने बताया कि भैरब, राजधानी ढाका से करीब 60 किलोमीटर उत्तर पूर्व में स्थित है। भैरब के सरकारी प्रशासक सादिकुर रहमान ने बताया कि मरने वालों की संख्या बढ़ेगी। पटरियों और बोगी में तमाम लोग फंस दम तोड़ चुके हैं। शव अभी भी दिख रहे हैं। उन्होंने बताया कि कम से कम 100 लोग घायल हुए हैं।

यह भी पढ़ें:

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान बिशन सिंह बेदी का 77 साल की उम्र में निधन

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

पुतिन अब तक एक बार भी पाकिस्तान क्यों नहीं गए? पाक एक्सपर्ट ने खुद गिनाई वजह
13 लोगों के हत्यारे को पीड़ित के 13 वर्षीय रिश्तेदार ने 80 हजार लोगों के सामने दी फांसी