Train Accident in Bangladesh: बांग्लादेश में दो ट्रेनों में जोरदार टक्कर, कम से कम 15 मौतें, 100 से अधिक हुए घायल

पूर्वी शहर भैरब में एक यात्री ट्रेन विपरीत दिशा से आ रही मालगाड़ी से टकरा गई। एक ही पटरी पर दोनों ट्रेनों के आने से यह हादसा हुआ।

ढाका: बांग्लादेश में सोमवार को बड़ा ट्रेन हादसा हो गया। दो ट्रेनों की जोरदार टक्कर में कम से कम 15 लोगों की मौत हो गई है। इस हादसा में 100 से अधिक लोग घायल हुए हैं। रेलवे अधिकारियों ने बताया कि मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है। हादसा पूर्वी शहर भैरब में हुआ। सोमवार की शाम को चार बजे यह हादसा हुआ। घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। स्थानीय प्रशासकि सादिकुर रहमान ने बताया कि एक ही पटरी पर दोनों ट्रेनों के आने की वजह से यह हादसा हुआ है। बांग्लादेश में ट्रेन दुर्घटनाएं आम हैं। अक्सर खराब सिग्नलिंग, लापरवाही, पुरानी पटरियों या अन्य जर्जर इंफ्रास्ट्रक्चर के कारण होती हैं।

मालगाड़ी और यात्री ट्रेन में हुई टक्कर

Latest Videos

पूर्वी शहर भैरब में एक यात्री ट्रेन विपरीत दिशा से आ रही मालगाड़ी से टकरा गई। एक ही पटरी पर दोनों ट्रेनों के आने से यह हादसा हुआ। इस ट्रेन दुर्घटना के बाद पैसेंजर ट्रेन की दो बोगियां पटरी से उतर गई। भैरब के प्रशासक सादिकुर रहमान ने कहा कि यह दुर्घटना शाम करीब 4:00 बजे हुई जब एक ट्रेन दूसरी ट्रेन के समान लाइन में प्रवेश कर गई। देखते ही देखते चीख पुकार मच गई। तमाम यात्री अंदर चीखपुकार करने लगे। बिना देर किए रेस्क्यू टीम पहुंची। एक-एक कर यात्रियों को बाहर निकाले जाने लगा। 100 से अधिक घायलों को स्थानीय अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।

कम से कम 15 पैसेंजर्स की मौत

भैरब में रेस्क्यू में लगे अधिकारियों ने बताया कि इस रेल दुर्घटना में कम से कम 15 लोगों की जान गई है। टीम ने 15 शवों को बाहर निकाल कर मोर्चरी में भेज दिया है। अधिकारियों ने बताया कि भैरब, राजधानी ढाका से करीब 60 किलोमीटर उत्तर पूर्व में स्थित है। भैरब के सरकारी प्रशासक सादिकुर रहमान ने बताया कि मरने वालों की संख्या बढ़ेगी। पटरियों और बोगी में तमाम लोग फंस दम तोड़ चुके हैं। शव अभी भी दिख रहे हैं। उन्होंने बताया कि कम से कम 100 लोग घायल हुए हैं।

यह भी पढ़ें:

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान बिशन सिंह बेदी का 77 साल की उम्र में निधन

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'
LIVE🔴: अटल बिहारी वाजपेयी जी के जन्म शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में 'अटल युवा महाकुम्भ' का उद्घाटन
बांग्लादेश की अपील से कैसे बच सकती हैं शेख हसीना? ये है आसान रास्ता । Sheikh Hasina
चुनाव नियमों में बदलाव को कांग्रेस की Supreme Court में चुनौती, क्या है पूरा मामला । National News
मोहन भागवत के बयान पर क्यों बिफरे संत, क्या है नाराजगी की वजह । Mohan Bhagwat