हमास-इजराइल युद्ध को 17 दिन हो चुके हैं। इस दौरान इजराइली सेना ने अब गाजा में घुसकर हमास के आतंकियों पर एक्शन लेना शुरू कर दिया है। इसी बीच, खबर आ रही है कि तुर्की ने (Turkiye) हमास के चीफ इस्माइल हानिया (Ismail Haniya) को देश छोड़ने के लिए कहा है।
Hamas Chief Ismail Haniyeh: हमास-इजराइल युद्ध को 17 दिन हो चुके हैं। इस दौरान इजराइली सेना ने अब गाजा में घुसकर हमास के आतंकियों पर एक्शन लेना शुरू कर दिया है। इसी बीच, खबर आ रही है कि तुर्की ने (Turkiye) हमास के चीफ इस्माइल हानिया (Ismail Haniya) को देश छोड़ने के लिए कहा है। कहा जा रहा था कि हमास चीफ इस्माइल हानिया कतर में है। लेकिन अब दावा किया जा रहा है कि वो अपने परिवार के साथ कतर नहीं बल्कि तुर्की में है।
तो क्या कतर नहीं बल्कि तुर्की में है हमास चीफ?
कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि हमास चीफ इस्माइल हानिया कतर नहीं बल्कि तुर्की में है। वो 7 अक्टूबर यानी जंग शुरू होने के पहले ही तुर्की में रह रहा है। बता दें कि 29 जनवरी 1962 को गाजा पट्टी के एक शरणार्थी शिविर में पैदा हुआ इस्माइल हानिया स्टूडेंट लाइफ में ही हमास से जुड़ गया था।
कौन है इस्माइल हानिया?
इस्माइल हानिया आतंकी संगठन हमास का पॉलिटिकल चीफ है। हमास का गठन 1987 में हुआ था। हालांकि, इस्माइल हानिया 2006 में फिलिस्तीन का प्रधानमंत्री बना। 2005 में इजराइल ने गाजा पट्टी से अपना कब्जा छोड़ दिया था, इसके बाद से ही पूरे गाजा पर हमास का दबदबा है। हमास अक्सर इजराइल पर हमले करता रहता है। यही वजह है कि इस्माइल हानिया इजराइल की खुफिया एजेंसी मोसाद की मोस्टवांटेड लिस्ट में सबसे टॉप पर है। अमेरिका समेत कई देशों ने हमास को आतंकवादी संगठन घोषित कर रहा है।
फिलिस्तीन में बढ़ता जा रहा मौत का आंकड़ा
इजराइली सेना द्वारा की गई बमबारी में पिछले 24 घंटे के दौरान गाजा में 400 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, 7 अक्टूबर से लेकर अब तक गाजा और वेस्ट बैंक में करीब 4800 लोगों की मौत हुई है। इसके अलावा हमास के हमले में इजराइल के भी 1400 से ज्यादा नागरिक मारे जा चुके हैं।
ये भी देखें :
अब सिर्फ 1 ही शर्त पर बख्शेंगे Hamas को, जानें किसने और क्यों दी वॉर्निंग?