जानें किसने दिया Hamas को बड़ा झटका, इस्माइल हानिया को दिया देश छोड़ने का आदेश

हमास-इजराइल युद्ध को 17 दिन हो चुके हैं। इस दौरान इजराइली सेना ने अब गाजा में घुसकर हमास के आतंकियों पर एक्शन लेना शुरू कर दिया है। इसी बीच, खबर आ रही है कि तुर्की ने (Turkiye) हमास के चीफ इस्माइल हानिया (Ismail Haniya) को देश छोड़ने के लिए कहा है।

Hamas Chief Ismail Haniyeh: हमास-इजराइल युद्ध को 17 दिन हो चुके हैं। इस दौरान इजराइली सेना ने अब गाजा में घुसकर हमास के आतंकियों पर एक्शन लेना शुरू कर दिया है। इसी बीच, खबर आ रही है कि तुर्की ने (Turkiye) हमास के चीफ इस्माइल हानिया (Ismail Haniya) को देश छोड़ने के लिए कहा है। कहा जा रहा था कि हमास चीफ इस्माइल हानिया कतर में है। लेकिन अब दावा किया जा रहा है कि वो अपने परिवार के साथ कतर नहीं बल्कि तुर्की में है।

तो क्या कतर नहीं बल्कि तुर्की में है हमास चीफ?

Latest Videos

कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि हमास चीफ इस्माइल हानिया कतर नहीं बल्कि तुर्की में है। वो 7 अक्टूबर यानी जंग शुरू होने के पहले ही तुर्की में रह रहा है। बता दें कि 29 जनवरी 1962 को गाजा पट्टी के एक शरणार्थी शिविर में पैदा हुआ इस्माइल हानिया स्टूडेंट लाइफ में ही हमास से जुड़ गया था।

कौन है इस्माइल हानिया?

इस्माइल हानिया आतंकी संगठन हमास का पॉलिटिकल चीफ है। हमास का गठन 1987 में हुआ था। हालांकि, इस्माइल हानिया 2006 में फिलिस्तीन का प्रधानमंत्री बना। 2005 में इजराइल ने गाजा पट्टी से अपना कब्जा छोड़ दिया था, इसके बाद से ही पूरे गाजा पर हमास का दबदबा है। हमास अक्सर इजराइल पर हमले करता रहता है। यही वजह है कि इस्माइल हानिया इजराइल की खुफिया एजेंसी मोसाद की मोस्टवांटेड लिस्ट में सबसे टॉप पर है। अमेरिका समेत कई देशों ने हमास को आतंकवादी संगठन घोषित कर रहा है।

फिलिस्तीन में बढ़ता जा रहा मौत का आंकड़ा

इजराइली सेना द्वारा की गई बमबारी में पिछले 24 घंटे के दौरान गाजा में 400 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, 7 अक्टूबर से लेकर अब तक गाजा और वेस्ट बैंक में करीब 4800 लोगों की मौत हुई है। इसके अलावा हमास के हमले में इजराइल के भी 1400 से ज्यादा नागरिक मारे जा चुके हैं।

ये भी देखें : 

अब सिर्फ 1 ही शर्त पर बख्शेंगे Hamas को, जानें किसने और क्यों दी वॉर्निंग?

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Atal Bihari Vajpayee की 100 वीं जयंती पर 'सदैव अटल' पहुंचे PM Modi, अर्पित की पुष्पांजलि
चुनाव नियमों में बदलाव को कांग्रेस की Supreme Court में चुनौती, क्या है पूरा मामला । National News
Year Ender 2024: Modi की हैट्रिक से केजरीवाल-सोरेन के जेल तक, 12 माह ऐसे रहे खास
'फिर कह रहा रामायण पढ़ाओ' कुमार विश्वास की बात और राजनाथ-योगी ने जमकर लगाए ठहाके #Shorts
Bihar Hajipur में गजब कारनामा! Male Teacher Pregnant, मिल गई Maternity Leave