क्या अमेरिका में नया फैशन बनता जा रहा है बासमती चावल का बैग?

Published : Dec 30, 2024, 12:40 PM IST
क्या अमेरिका में नया फैशन बनता जा रहा है बासमती चावल का बैग?

सार

इस वीडियो पर कई लोगों ने मज़ेदार कमेंट्स किए हैं। एक यूजर ने लिखा, 'जब बासमती चावल का बैग हो तो किसी को गुच्ची बैग की क्या ज़रूरत?'

सोशल मीडिया पर हमें कई दिलचस्प नज़ारे देखने को मिलते हैं। दुनिया के किसी भी कोने की तस्वीरें, वीडियो और फैशन अब हमारी आँखों के सामने होते हैं। ऐसा ही एक दिलचस्प नज़ारा अब अमेरिका से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

आजकल हम चावल का बोरा लेकर पास की दुकान तक भी नहीं जाते हैं, है ना? इसकी बजाय हम कोई अच्छा बैग ले जाना पसंद करते हैं। क्या आप सुपर मार्केट में चावल के बोरे के साथ जाएँगे? कहाँ? लेकिन अमेरिका में एक महिला चावल के बोरे के साथ सलून पहुँच गई। उसकी यही तस्वीर अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। पर ये चावल के बोरे मामूली नहीं हैं। रॉयल बासमती चावल के बोरे कई कीमतों में मिलते हैं।

इंस्टाग्राम यूजर अमांडा जॉन मंगलथ ने यह तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है। इसमें एक महिला बासमती चावल का बोरा लिए सलून में खड़ी है। महिला काफ़ी मॉडर्न लुक में है।

अमांडा ने वीडियो के कैप्शन में लिखा, 'अमेरिका का नया ट्रेंड देखो। आपको यह आसानी से मिल जाएगा। यह ट्रेंड भारत में कम कीमत पर आसानी से उपलब्ध है।'

अमांडा द्वारा शेयर किए गए वीडियो में एक महिला बासमती चावल का बोरा कंधे पर डाले सलून में खड़ी दिखाई दे रही है। इस वीडियो पर कई लोगों ने मज़ेदार कमेंट्स किए हैं। एक यूजर ने लिखा, 'जब बासमती चावल का बैग हो तो किसी को गुच्ची बैग की क्या ज़रूरत?' एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘आखिरकार, एक भारतीय निर्यात ने वैश्विक फैशन में धूम मचा दी!’

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

PNS Ghazi : 54 साल बाद पाकिस्तान को मिली वो पनडुब्बी जिसे भारत ने डुबोया था...
ओमान ने PM मोदी को 'ऑर्डर ऑफ ओमान' से नवाजा, चुनिंदा लोगों को ही मिला ये अवॉर्ड