क्या अमेरिका में नया फैशन बनता जा रहा है बासमती चावल का बैग?

इस वीडियो पर कई लोगों ने मज़ेदार कमेंट्स किए हैं। एक यूजर ने लिखा, 'जब बासमती चावल का बैग हो तो किसी को गुच्ची बैग की क्या ज़रूरत?'

सोशल मीडिया पर हमें कई दिलचस्प नज़ारे देखने को मिलते हैं। दुनिया के किसी भी कोने की तस्वीरें, वीडियो और फैशन अब हमारी आँखों के सामने होते हैं। ऐसा ही एक दिलचस्प नज़ारा अब अमेरिका से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

आजकल हम चावल का बोरा लेकर पास की दुकान तक भी नहीं जाते हैं, है ना? इसकी बजाय हम कोई अच्छा बैग ले जाना पसंद करते हैं। क्या आप सुपर मार्केट में चावल के बोरे के साथ जाएँगे? कहाँ? लेकिन अमेरिका में एक महिला चावल के बोरे के साथ सलून पहुँच गई। उसकी यही तस्वीर अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। पर ये चावल के बोरे मामूली नहीं हैं। रॉयल बासमती चावल के बोरे कई कीमतों में मिलते हैं।

Latest Videos

इंस्टाग्राम यूजर अमांडा जॉन मंगलथ ने यह तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है। इसमें एक महिला बासमती चावल का बोरा लिए सलून में खड़ी है। महिला काफ़ी मॉडर्न लुक में है।

अमांडा ने वीडियो के कैप्शन में लिखा, 'अमेरिका का नया ट्रेंड देखो। आपको यह आसानी से मिल जाएगा। यह ट्रेंड भारत में कम कीमत पर आसानी से उपलब्ध है।'

अमांडा द्वारा शेयर किए गए वीडियो में एक महिला बासमती चावल का बोरा कंधे पर डाले सलून में खड़ी दिखाई दे रही है। इस वीडियो पर कई लोगों ने मज़ेदार कमेंट्स किए हैं। एक यूजर ने लिखा, 'जब बासमती चावल का बैग हो तो किसी को गुच्ची बैग की क्या ज़रूरत?' एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘आखिरकार, एक भारतीय निर्यात ने वैश्विक फैशन में धूम मचा दी!’

Share this article
click me!

Latest Videos

PM Modi: 'युद्ध में नहीं, बुद्ध में है भविष्य' #Shorts
महाकुंभ 2025 जयपुर राजस्थान की तर्ज पर बनाया गया हवामहल
'महंत जी जेब में क्या था?' CM Yogi के सामने ऐसा क्या हुआ जो हंस पड़े सभी साधु-संत
महाकुंभ 2025: विधुर बाबा की कहानी, नेपाल से प्रयागराज वो भी साइकिल से...
Sanjay Singh: देश की गाली-गलौज पार्टी के बारे में बहुत बड़ा खुलासा करने जा रहा हूं...