Doha Attack: इजरायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने कतर से दोहा हमले के लिए मांगी माफी

Published : Sep 29, 2025, 10:21 PM ISTUpdated : Sep 29, 2025, 10:43 PM IST
Israel PM Benjamin Netanyahu

सार

इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने दोहा पर किए गए हमले के लिए कतर के प्रधानमंत्री शेख मोहम्मद बिन अब्दुलरहमान अल-थानी से माफी मांगी है। व्हाइट हाउस में अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात के बाद उन्होंने कतर के पीएम से बात की।

Benjamin Netanyahu apologised: इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने व्हाइट हाउस से फोन पर कतर के प्रधानमंत्री शेख मोहम्मद बिन अब्दुलरहमान अल-थानी से बात की। उन्होंने इजरायल द्वारा दोहा पर किए गए हमले के लिए माफी मांगी। न्यूज एजेंसी रॉयटर्स ने यह जानकारी दी।

नेतन्याहू ने व्हाइट हाउस में की डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात

नेतन्याहू ने सोमवार को व्हाइट हाउस में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात के बाद यह माफी मांगी। इस महीने की शुरुआत में दोहा में हमास के नेताओं को निशाना बनाने के लिए इजरायल ने हमले किए थे। इसके चलते हमास के सीनियर नेता खलील अल-हय्या के बेटे और उनके सहयोगी जिहाद लबाद समेत 5 लोग मारे गए थे।

दोहा पर हुए हमले ने अमेरिका और इजरायल के संबंधों में तनाव बढ़ा दिया है। नेतन्याहू के एकतरफा कदमों से ट्रंप को निराशा मिला है। ट्रंप ने नेतन्याहू को फटकार लगाई थी और हमले को "बुद्धिमानी भरा कदम नहीं" बताया था। कहा था कि इससे संवेदनशील क्षेत्रीय कूटनीति अस्थिर होने का खतरा है। वहीं, नेतन्याहू ने अपने फैसले का बचाव करते हुए कहा था कि उनके पास कार्रवाई करने के लिए बहुत कम समय था।

गाजा युद्धविराम वार्ता के लिए कतर ने की थी मध्यस्थता

कतर ने गाजा युद्धविराम वार्ता में मिस्र के साथ मध्यस्थता की थी। कतर ने दोहा पर हुए हमले की निंदा करते हुए इसे "कायरतापूर्ण" और अंतरराष्ट्रीय कानून का उल्लंघन बताया था। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता माजिद अल-अंसारी ने कहा कि हमलों में जानबूझकर दोहा में उन आवासीय भवनों को निशाना बनाया गया जहां हमास के राजनीतिक ब्यूरो के सदस्य रहते थे।

हमास ने दोहा हमले के लिए इजरायल और अमेरिका दोनों को जिम्मेदार ठहराया और वाशिंगटन पर "संयुक्त रूप से जिम्मेदार" होने का आरोप लगाया। हमास ने कहा कि हत्या के प्रयास से उसके बातचीत के रुख में कोई बदलाव नहीं आएगा। इजरायल विफल हो गया है। बाद में नेतन्याहू ने कतर को चेतावनी दी कि वह हमास के अधिकारियों को अपने देश से निकाले या "उन्हें न्याय के कटघरे में लाए। अगर ऐसा नहीं हुआ तो हम करेंगे। दोहा ने जवाब में उनकी टिप्पणियों को "लापरवाही" बताया।

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

13 लोगों के हत्यारे को पीड़ित के 13 वर्षीय रिश्तेदार ने 80 हजार लोगों के सामने दी फांसी
दिल्ली में पुतिन का पावर शो! मोदी-पुतिन मुलाकात में क्या हुआ? देखिए अंदर की शानदार तस्वीरें