इजरायल में बेंजामिन नेतन्याहू फिर बनेंगे प्रधानमंत्री, सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरी लिकुड पार्टी

तन्याहू को उनकी लिकुड पार्टी के अलावा शास, यूनाइटेड टोरा यहूदी धर्म, धार्मिक ज़ियोनिज़्म, यहूदी शक्ति और नोआम सहित दक्षिणपंथी गुट का समर्थन मिला है। प्रेसीडेंसी के एक बयान में कहा गया है कि नेसेट (इजरायल की संसद) के 64 सदस्यों का समर्थन हासिल करने वाले 73 वर्षीय नेतन्याहू को अगली सरकार बनाने का काम सौंपा गया है।

Benjamin Netanyahu new PM of Israel: इजरायल में नई सरकार बनने का रास्ता साफ हो गया है। राष्ट्रपति आईजैक हर्जोग ने पूर्व प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू को नई सरकार बनाने के लिए आमंत्रित कर दिया है। इजरायल की संसद में सबसे अधिक सांसदों का समर्थन होने की वजह से नेतन्याहू को सरकार बनाने का न्योता मिला है। 73 साल के नेतन्याहू को एक महीना में अपनी सरकार का गठन करना होगा। 

किस पार्टी ने कितनी सीटों पर हासिल की है जीत

Latest Videos

हाल में हुए चुनाव में नेतन्याहू की लिकुड पार्टी ने सबसे अधिक 32 सीटों पर जीत हासिल की है। जबकि निवर्तमान प्रधानमंत्री यायर लैपिक की येश अतीद को 24 सीटें मिली है। आश्चर्यजनक रूप से दक्षिणपंथी धार्मिक ज़ायोनीवाद पार्टी को 14 सीटों पर जीत हासिल हुई है। यह देश की तीसरी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है। नेतन्याहू के अन्य संभावित गठबंधन सहयोगी शास को 11 सीटें और यूनाइटेड टोरा यहूदी धर्म को सात सीटों पर जीत मिली है। 

64 सांसदों का समर्थन है नेतन्याहू को...

दरअसल, नेतन्याहू को उनकी लिकुड पार्टी के अलावा शास, यूनाइटेड टोरा यहूदी धर्म, धार्मिक ज़ियोनिज़्म, यहूदी शक्ति और नोआम सहित दक्षिणपंथी गुट का समर्थन मिला है। प्रेसीडेंसी के एक बयान में कहा गया है कि नेसेट (इजरायल की संसद) के 64 सदस्यों का समर्थन हासिल करने वाले 73 वर्षीय नेतन्याहू को अगली सरकार बनाने का काम सौंपा गया है। नेतन्याहू के पास सरकार बनाने के लिए 28 दिन का समय होगा। यदि विस्तार की आवश्यकता है, तो राष्ट्रपति के पास चौदह अतिरिक्त दिनों तक का विस्तार देने का कानूनी अधिकार है।

चुनाव परिणाम आने के बाद नेतन्याहू पर आरोप भी समाप्त

दरअसल, पूर्व प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू पर 2019 के शुरूआत में ही कई प्रकार के आरोप लगे थे। रिश्वतखोरी, धोखाधड़ी और विश्वासघात के आरोपों के बीच कई सालों तक राजनीतिक गतिरोध जारी रहा लेकिन चुनाव परिणामों के सामने आने के बाद गतिरोध समाप्त हो चुके हैं। हालांकि, पूर्व पीएम बेंजामिन नेतन्याहू पहले से ही सारे आरोपों को इनकार करते रहे हैं।

यह भी पढ़ें:

बाबा रामदेव की पतंजलि की 5 दवाओं पर लगी रोक हटी, उत्तराखंड ड्रग अथॉरिटी ने कहा-गलती से लगा दी थी बैन...

दिल्ली के शासक का दुश्मन चीन या पाकिस्तान नहीं, उनके खिलाफ बोलने वाले को माना जाता है दुश्मन: संजय राउत

राजीव गांधी की हत्या में आरोपी नलिनी जेल से आई बाहर, सोनिया गांधी ने वर्षों पहले इस वजह से किया था माफ

देश में कानूनी पेशा सामंती और पितृसत्तात्मक...सीजेआई बोले-महिलाओं की भागीदारी हो सुनिश्चित

Share this article
click me!

Latest Videos

'चुनाव में उस वक्त ही हार गई थी भाजपा जब...' फिर चर्चा में आई यूपी उपचुनाव की एक घटना #Shorts
दिल्ली में बुजुर्गों के लिए बड़ी खुशखबरी! AAP ने दिया बहुत बड़ा तोहफा
पीएम मोदी ने संसद के शीतकालीन सत्र से पहले मीडिया को संबोधित किया
संभल मस्जिद विवाद: हिंसा के बाद इंटरनेट सेवा पर रोक, स्कूल-कॉलेज बंद
राज्यसभा में सभापति जगदीप धनखड़ और मल्लिकार्जुन खड़गे के बीच हुई तीखी बहस