अमेरिका: एयर शो के दौरान हवा में टकराए दो विमान, टुकड़े-टुकड़े होकर नीचे गिरे, लगी आग

अमेरिका के डलास में एयरशो के दौरान सेकंड वर्ल्ड वार के जमाने के दो विमान हवा में टकरा गए। टक्कर के बाद दोनों विमान टुकड़े-टुकड़े हो गए। हादसे का शिकार हुआ एक विमान बी-17 बमवर्षक था।
 

डलास। अमेरिका के डलास में शनिवार को एयर शो के दौरान हवा में उड़ान भर रहे बोइंग बी-17 बमवर्षक विमान से एक छोटे विमान की टक्कर हो गई। एयर शो का आयोजन टेक्सास राज्य के डलास एयरपोर्ट पर किया जा रहा था। टक्कर के चलते हवा में ही दोनों विमान टुकड़े-टुकड़े हो गए। विमान जमीन पर गिरा तो आग का गोला बन गया। एयर शो में मौजूद लोग हादसा देख चीखने लगे। आशंका जताई जा रही है कि इस हादसे में छह लोगों की मौत हुई है।

 

Latest Videos

 

यूएस फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन (एफएए) ने दोनों विमानों के पायलटों की स्थिति के बारे में जानकारी नहीं दी है। हादसे के कई वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किए गए हैं। इनमें देखा जा सकता है कि कम ऊंचाई पर एक बड़ा बी-17 विमान उड़ान भर रहा है। वह सीधे आगे की ओर बढ़ता है। उसी वक्त एक छोटा बेल पी-63 किंगकोबरा विमान बाई ओर से तेजी से आता है और बी-17 विमान से टकरा जाता है। टक्कर होते ही दोनों विमान टुकड़े-टुकड़े हो जाते हैं। विमान के जमीन पर गिरने के बाद आग का बड़ा गोला उठता है। बी-17 दूसरे विश्व युद्ध के समय का विमान है। इसे भारी बमबारी के लिए इस्तेमाल किया जाता था।

हादसे की हो रही जांच
एफएए (Federal Aviation Administration) और नेशनल ट्रांसपोर्ट सेफ्टी बोर्ड द्वारा हादसे की जांच की जा रही है। डलास के मेयर एरिक जॉनसन ने कहा है कि हमारे शहर में एयरशो के दौरान भयानक त्रासदी हुई है। इस समय कई विवरण अज्ञात या अपुष्ट हैं। राष्ट्रीय परिवहन सुरक्षा बोर्ड ने डलास पुलिस विभाग के साथ दुर्घटनास्थल की कमान संभाली है। डलास फायर-रेस्क्यू ने सहायता की है।

द्वितीय विश्व युद्ध के जमाने के हैं हादसे का शिकार हुए दोनों विमान
गौरतलब है कि द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान अमेरिकी वायु सेना के बी-17 बमवर्षक विमानों ने अहम भूमिका निभाई थी। जर्मनी से जंग जीतने में इस विमान का खास रोल माना जाता है। यह दुनिया में सबसे अधिक बनाया गया बमवर्षक विमान है। अमेरिकी वायु सेना द्वारा इन विमानों को अपने गौरवशाली इतिहास के रूप में संजोकर रखा जाता है और खास एयर शो में उड़ाया जाता है।

यह भी पढ़ें- नवाज शरीफ का राजनयिक पासपोर्ट मिलते ही पाकिस्तान लौटने की तारीख भी हुई पक्की, जानिए बेटी के साथ कब लौटेंगे?

एयर शो के दौरान बी-17 विमान से टकराने वाला बेल P-63 किंगकोबरा विमान  भी द्वितीय विश्व युद्ध के जमाने का है। यह लड़ाकू विमान है। इसका इस्तेमाल सोवियत एयर फोर्स द्वारा युद्ध में किया गया था। इससे पहले 2 अक्टूबर 2019 को B-17 विमान हादसे का शिकार हुआ था। कनेक्टिकट के विंडसर लॉक्स के एक एयरपोर्ट पर हुए हादसे में 7 लोगों की मौत हुई थी।

यह भी पढ़ें- चीन ने सफलतापूर्वक लांच किया कार्गो स्पेसक्राफ्ट, चाइना के स्पेस स्टेशन को करेगा सामान की आपूर्ति

Share this article
click me!

Latest Videos

ठहाके लगाकर हंसी फिर शरमा गईं IAS Tina Dabi, महिलाओं ने ऐसा क्या कहा जो गुलाबी हो गया चेहरा
'गौतम अडानी गिरफ्तार हों' Rahul Gandhi ने PM Modi पर लगाया एक और बड़ा आरोप
UP By Election Exit Poll: उपचुनाव में कितनी सीटें जीत रहे अखिलेश यादव, कहां चला योगी का मैजिक
जेल से बाहर क्यों है Adani? Rahul Gandhi ने सवाल का दे दिया जवाब #Shorts
PM Modi Guyana Visit: 'नेताओं का चैंपियन'... मोदी को मिला गुयाना और डोमिनिका का सर्वोच्च सम्मान