पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान (Imran Khan) ने कहा है कि पाकिस्तान का नया सेना प्रमुख कौन होगा यह फैसला लंदन में बैठकर लिया जा रहा है। जिन लोगों ने 30 साल तक देश को लूटा वे बाहर रहकर बड़े फैसले कर रहे हैं।
इस्लामाबाद। पाकिस्तान के सेना प्रमुख कमर जावेद बाजवा (Qamar Javed Bajwa) 29 नवंबर को रिटायर होने वाले हैं। अभी तक इस बात की घोषणा नहीं हुई है कि नया सेना प्रमुख कौन होगा। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने लंदन जाकर अपने बड़े भाई और तीन बार पाकिस्तान के पीएम रहे नवाज शरीफ से मुलाकात की और किसे नया आर्मी चीफ बनाना है इस मुद्दे पर मार्गदर्शन लिया।
इसपर पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के सेना प्रमुख कौन होंगे यह फैसला लंदन में लिया जा रहा है। इमरान ने कहा कि लंदन में तमाशा हुआ। ऐसा कहीं नहीं होता है। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ लंदन गए। उनकी बैठक का उद्देश्य क्या है? पाकिस्तान सेना प्रमुख चुनने के फैसले पर बातचीत हुई। जिन लोगों ने देश को पिछले 30 सालों में लूटा वे देश से बाहर रहकर पाकिस्तान से जुड़े बड़े फैसले कर रहे हैं।
दोषी से मिलने लंदन गए शहबाज
इमरान खान ने कहा कि शहबाज एक दोषी से मिलने लंदन गए। वह उस घर में गए जिसे चोरी के पैसे से बनाया गया है। इससे पहले इमरान खान ने कहा था कि अगले सेना प्रमुख की नियुक्ति का योग्यता के आधार पर होनी चाहिए। जो भी योग्य हो उसे नया सेना प्रमुख बनाया जाना चाहिए। इमरान ने कहा कि जिस आदमी (नवाज शरीफ) ने पुलिस मुठभेड़ों में सैकड़ों लोगों के मारे जाने की सूचना दी वह अगले सेना प्रमुख के बारे में फैसला करने जा रहा है। विकसित देश में कोई भी इस तरह फैसले लिए जाने की कल्पना नहीं कर सकता।
पीएम बनने के बाद शहबाज की बड़े भाई से हुई तीसरी मुलाकात
शहबाज अप्रैल 2022 में पीएम बने थे। इसके बाद तीसरी बार बड़े भाई से बात करने लंदन गए हैं। इससे पहले शहबाज सितंबर में दिवंगत महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के राजकीय अंतिम संस्कार में शामिल होने के बाद अपने भाई से मिले थे। इस दौरान उन्होंने नए सेना प्रमुख की नियुक्ति पर चर्चा की थी। सितंबर में नवाज से बातचीत के बाद शहबाज ने इशाक डार को वित्त मंत्री बनाया था।
यह भी पढ़ें- नवाज शरीफ का राजनयिक पासपोर्ट मिलते ही पाकिस्तान लौटने की तारीख भी हुई पक्की, जानिए बेटी के साथ कब लौटेंगे?
इमरान खान ने बढ़ा रखी है परेशानी
गौरतलब है कि पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने इन दिनों शहबाज शरीफ की परेशानी बढ़ा रखी है। इमरान खान पर जानलेवा हमला होने के बाद लोग सरकार के खिलाफ सड़कों पर उतरकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। इमरान ने अपने ऊपर हुए हमले के लिए पीएम शहबाज शरीफ समेत दो लोगों को जिम्मेदार बताया है। पाकिस्तानी मीडिया के अनुसार उम्मीद है कि शहबाज ने बड़े भाई से मुलाकात के दौरान इमरान खान के लॉन्ग मार्च पर भी मार्गदर्शन लिया होगा। इमरान शहबाज सरकार के खिलाफ लॉन्ग मार्च निकाल रहे हैं। लॉन्ग मार्च के दौरान ही पिछले सप्ताह उनपर गोलियां चली थी।
यह भी पढ़ें- अमेरिका: एयर शो के दौरान हवा में टकराए दो विमान, टुकड़े-टुकड़े होकर नीचे गिरे, लगी आग