अमेरिका से हथियाए ब्लैक हॉक हेलीकॉप्टर की ट्रेनिंग ले रहा तालिबान, आसमान में क्रैश हुआ ब्लैक हॉक, 3 मौतें

अमेरिकी सेना द्वारा इस्तेमाल की जाने वाले हेलीकॉप्टर्स में ब्लैक हॉक काफी अत्याधुनिक है। अफगानिस्तान में भी अमेरिकी सेना ने ब्लैक हॉक हेलीकॉप्टर्स को रखे हुए थी। हालांकि, अमेरिकी सेना जब वापस लौटी तो सारे के सारे हेलीकॉप्टर्स को छोड़ दिया था।

Dheerendra Gopal | Published : Sep 10, 2022 7:02 PM IST

काबुल। अफगानिस्तान पर कब्जा के बाद तालिबान अपने सैनिकों का प्रशिक्षण लगातार जारी रखे हुए है। अमेरिकी सैनिकों के अफगानिस्तान छोड़ने के बाद तालिबान ने काफी मात्रा में अत्याधुनिक हथियारों व ब्लैक हॉक हेलीकॉप्टर्स पर कब्जा कर लिया था। शनिवार को ब्लैक हॉक हेलीकॉप्टर की ट्रेनिंग के दौरान क्रैश हो गया। इस क्रैश में तीन तालिबानी मारे गए हैं। तालिबान सरकार के रक्षा मंत्रालय ने बताया कि हेलीकॉप्टर क्रैश में तीन लोगों की मौत हो गई है।

राष्ट्रीय रक्षा विश्वविद्यालय परिसर में हुआ क्रैश

Latest Videos

रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता इनायतुल्लाह खोराज़मी ने बताया कि एक अमेरिकी ब्लैक हॉक हेलीकॉप्टर से तालिबान के प्रशिक्षु ट्रेनिंग ले रहे थे। प्रशिक्षण के दौरान ब्लैक हॉक हेलीकॉप्टर अनियंत्रित हो गया। हेलीकॉप्टर का मलबा राष्ट्रीय रक्षा विश्वविद्यालय में गिरा है। बताया जा रहा है कि हेलीकॉप्टर के उड़ान के दौरान कोई तकनीकी दिक्कत आ गई जिसके बाद वह क्रैश हो गया। इस क्रैश में तीन तालिबानी मारे गए हैं जबकि पांच अन्य घायल हो गए हैं। घायलों की हालत गंभीर बनी हुई है।

एक साल पहले तालिबान ने अफगानिस्तान पर किया था कब्जा

अफगानिस्तान पर एक साल पहले तालिबान के लड़ाकों ने कब्जा कर लिया था। अफगानिस्तान में 20 साल तक अपनी जड़े जमाए रहीं अमेरिकी सेना को तालिबानी ताकतों के आक्रमक होने के बाद पीछे हटना पड़ा था। काबुल पर तालिबान के कब्जा के बाद तत्कालीन राष्ट्रपति को देश छोड़कर भागना पड़ा था। तालिबान ने न केवल अफगानिस्तान में अपनी सरकार बनाई, बल्कि उसके पहले भारी मात्रा में अमेरिकी सेना के अत्याधुनिक हथियारों व हेलीकॉप्टर्स पर भी कब्जा जमा लिया था। 

बेहद अत्याधुनिक हैं ब्लैक हॉक हेलीकॉप्टर्स

अमेरिकी सेना द्वारा इस्तेमाल की जाने वाले हेलीकॉप्टर्स में ब्लैक हॉक काफी अत्याधुनिक है। अफगानिस्तान में भी अमेरिकी सेना ने ब्लैक हॉक हेलीकॉप्टर्स को रखे हुए थी। हालांकि, अमेरिकी सेना जब वापस लौटी तो सारे के सारे हेलीकॉप्टर्स को छोड़ दिया था। यह भी कहा जाता है कि अमेरिकी सेना ने उन हेलीकॉप्टर्स को पहले ही नाकाम कर दिया था। लेकिन अफगानी उन हेलीकॉप्टर्स को सही करके चलाने की कोशिश कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें:

कर्तव्यपथ पर महुआ मोइत्रा का तंज, बीजेपी प्रमुख अब कर्तव्यधारी एक्सप्रेस से जाकर कर्तव्यभोग खाएंगे

भारत-पाकिस्तान बंटवारे में जुदा हुए भाई-बहन 75 साल बाद मिले करतारपुर साहिब में...

दुनिया में 2668 अरबपतियों के बारे में कितना जानते हैं आप, ये है टॉप 15 सबसे अमीर, अमेरिका-चीन का दबदबा बरकरार

किंग चार्ल्स III को अब पासपोर्ट-लाइसेंस की कोई जरुरत नहीं, रॉयल फैमिली हेड कैसे करता है विदेश यात्रा?

Share this article
click me!

Latest Videos

इस्तीफा देने के बाद कहां रहेंगे केजरीवाल, नहीं है घऱ #Shorts
'क्या बेटा इतना बड़ा हो गया जो मां को आंख दिखाए' मोहन भागवत से Arvind Kejriwal ने पूछे 5 सॉलिड सवाल
Pitru Paksha 2024: पितृपक्ष में क्यों कराया जाता है कौवे को भोजन, क्या है महत्व
मुजफ्फरनगर में क्यों भिड़ गए योगी के 2 मंत्री, जमकर हुई तू-तू, मैं-मैं । Anil Kumar । Kapil Dev
Pitru Paksha 2024: बिना पैसा खर्च किए कैसे करें पितरों को खुश ?