हमास ने इजराइल के इस गांव को बना डाला शमशान, चारों तरफ लाशें-Watch Video

Published : Oct 11, 2023, 07:12 AM ISTUpdated : Oct 11, 2023, 09:58 AM IST
Israel Gaza War

सार

हमास के आतंकियों के हमले का शिकार हुए एक इजरायली गांव का वीडियो सामने आया है। इस गांव को आतंकियों ने शमशान बना दिया। हर जगह लाशें थीं। 

तेल अवीव। इजरायल और हमास के बीच शनिवार से शुरू हुई लड़ाई (Israel Hamas War) बुधवार को पांचवें दिन जारी है। मरने वालों का आंकड़ा 3000 को पार कर गया है। गुजरते वक्त के साथ हमास के आतंकियों द्वारा की गई बर्बरता सामने आ रही है।

गाजा पट्टी से लगे इजरायल के एक गांव पर हमास से आतंकियों ने हमला किया था। फेंस काटकर आतंकी घुसे थे। उन्होंने गांव को शमशान में बदल दिया। जो भी दिखा उसे या तो मार डाला या बंधक बना लिया। इजरायल ने इस गांव का वीडिया सोशल मीडिया पर जारी किया है। इसमें बताया गया है कि गांव में हर जगह शव पड़े थे। कई शव जल गए थे। घरों और गाड़ियों को आतंकियों ने जला दिया था।

 

 

फेंस काटकर इजरायली गांव में घुसे थे आतंकी

वीडियो में फेंस का वह हिस्सा भी दिखाया गया है जिसे काटकर आतंकी घुसे थे। इजरायली डिफेंस फोर्स (Israel Defense Forces) द्वारा जारी किए गए वीडियो में एक महिला गांव में हुई तबाही को दिखा रही है। महिला गांव में हुई तबाही के बारे में जानकारी देती है।

वीडियो में महिला कहती है कि वह हर जगह शव देख रही है। वह एक बस स्टॉप पर जाती है जहां कपड़े बिखरे हुए देखे जा सकते हैं। महिला कहती है कि ये कपड़े उन लोगों के हैं जिन्हें हमास के आतंकियों ने बंदी बनाया है। महिला जले हुए घरों को भी दिखाती है। इसके साथ ही जली हुई कारों को भी वीडियो में देखा जा सकता है। महिला ने बताया कि आतंकियों ने जो कुछ भी देखा उसे जला दिया।

यह भी पढ़ें- हमास के आतंकियों ने काटे 40 बच्चों के गले, पार कीं बर्बरता की सारी हदें

हमास ने इजरायल पर दागे थे 5000 मिसाइल

बता दें कि हमास ने इजरायल पर 5000 मिसाइलें सिर्फ 20 मिनट में दागे थे। इसके बाद जमीन, हवा और समुद्र के रास्ते इजरायल में हमास के आतंकियों ने घुसपैठ की थी। यह इजरायल पर हुआ अब तक का सबसे बड़ा हमला है। शनिवार को इजरायल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने युद्ध का ऐलान किया था। इजरायली वायुसेना गाजा पट्टी पर हमास के ठिकानों को निशाना बना रही है।

यह भी पढ़ें- Hamas-Israel War: पुतिन ने तोड़ी चुप्पी, जानें किस देश को ठहराया युद्ध के लिए जिम्मेदार

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

एक और अफ्रीकी देश में तख्तापलट, सैनिकों के ग्रुप ने टीवी पर लाइव आकर किया ऐलान
जेल में बंद Imran Khan क्यों बने Pakistan की टेंशन का कारण?