विवाद: भारत के बाद अब चीन ने भूटान की जमीन पर अपना दावा ठोका, मिला मुंहतोड़ जवाब

Published : Jun 30, 2020, 11:15 AM IST
विवाद: भारत के बाद अब चीन ने भूटान की जमीन पर अपना दावा ठोका, मिला मुंहतोड़ जवाब

सार

अपनी विस्तारवादी नीति को बरकरार रखते हुए अब चीन ने भूटान के जमीन पर अपना दावा ठोका है। चीन ने भूटान के सकतेंग वन्यजीव अभयारण्य की जमीन को विवादित बताया। चीन ने इस इस प्रोजेक्ट के लिए होने वाली फंडिंग का भी विरोध जताया। चीन ने यह दावा ग्लोबल इन्वायरमेंट फैसिलिटी काउंसिल की 58वीं बैठक में किया। 

थिंपू. अपनी विस्तारवादी नीति को बरकरार रखते हुए अब चीन ने भूटान के जमीन पर अपना दावा ठोका है। चीन ने भूटान के सकतेंग वन्यजीव अभयारण्य की जमीन को विवादित बताया। चीन ने इस इस प्रोजेक्ट के लिए होने वाली फंडिंग का भी विरोध जताया। चीन ने यह दावा ग्लोबल इन्वायरमेंट फैसिलिटी काउंसिल की 58वीं बैठक में किया। 

चीन और भूटान के बीच अभी सीमा तय नहीं हुई, इसी का फायदा चीन उठाना चाहता है। अभी तक अभयारण्य की इस जमीन को लेकर दोनों देशों के बीच कोई विवाद भी नहीं हुआ। 

भूटान ने दिया जवाब
भूटान ने चीन की इस हरकत का मुंहतोड़ जवाब दिया। भूटान ने कहा, हम साफ कर देना चाहते हैं कि यह जमीन हमारे देश का अटूट हिस्सा है। 

चीन की चाल हुई नाकाम
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, भूटान के इस प्रोजेक्ट को कभी वर्ल्ड फंडिंग नहीं मिली। लेकिन जब ग्लोबल इन्वायरमेंट फैसिलिटी काउंसिल में इसे फंड देने की बात हुई तो चीन ने ये चाल चल दी। हालांकि, वह सफल नहीं हो सका। चीन का विरोध दरकिनार कर  काउंसिल ने इस प्रोजेक्ट को हरी झंडी दिखा दी है। 

भारतीय अफसर ने मजबूती से रखा भूटान का पक्ष 
इस काउंसिल में भूटान का कोई प्रतिनिधि नहीं है। जबकि चीन का एक प्रतिनिधि है। भारतीय आईएएस अधिकारी अपर्णा सुब्रमणि ने बैठक में भूटान का पक्ष रखा। सुब्रमणि वर्ल्ड बैंक में बांग्लादेश, भूटान, भारत, मालदीव, नेपाल, श्रीलंका की प्रभारी हैं। चीन ने इस प्रोजेक्ट का 2 जून को विरोध किया था। इस पर भारतीय अधिकारी अपर्णा सुब्रमणि ने कहा था, चीन के इस दावे को चुनौती दी जा सकती है, लेकिन भूटान की बात सुने बिना इस पर आगे नहीं बढ़ना चाहिए। 

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Green Card Lottery Suspended: ट्रंप ने अचानक क्यों बंद किया अमेरिका का इमिग्रेशन दरवाज़ा?
19 दिसंबर सुबह की बड़ी खबरें: Osman Hadi Death के बाद बांग्लादेश में फिर हिंसा । Bangladesh Violence