बाइडेन के दौरे से कुछ घंटे पहले पिट्सबर्ग में पुल ढहा, 10 लोग घायल, पाइपलाइन से गैस का रिसाव, मची अफरा-तफरी

अमेरिका में दर्दनाक हादसा हुआ है. दरअसल पेंसल्विेनिया के पिट्सबर्ग में सुबह एक पुल ढह गया है. इस हादसे में 10 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. यह हादसा जो बाइडेन के दौर से कुछ घंटे पहले हुआ है. 
 

Asianet News Hindi | Published : Jan 29, 2022 6:23 AM IST / Updated: Jan 29 2022, 11:55 AM IST

पेंसल्विेनिया : अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन (us President Joe Biden) के दौरे से कुछ घंटे पहले पेंसल्विेनिया के पिट्सबर्ग (Pittsburgh) में सुबह एक पुल ढह गया है और एक गैस लाइन क्षतग्रिस्त हो गई। बताया जा रहा है कि इस हादसे 10 लोग घायल हो गए हैं। हालांकि अब तक हादसे के कारणों का पता नहीं चल पाया है। जानकारी के मुताबिक बाइडेन शहर में बुनियादी ढांचे के बारे में चर्चा करने के लिए पहुंचे वाले थे।

व्हाइट हाउस ने बयान जारी किया
इस हटना को लेकर व्हाइट हाउस ने बयान जारी किया है। व्हाइट हाउस की प्रवक्ता जेन साकी ने ट्वीट कहा कि राष्ट्रपति बाइडेन को हादसे की सूचना दे दी गई है। हम राज्य और स्थानीय अधिकारियों से इस मसले पर बात की है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति बाइडेन की यात्रा आज जारी रहेगी और अतिरक्ति सहायता के लिए अधिकारियों के संपर्क में रहेंगे। इसके अतिरिक्त व्हाइट हाउस ने उन लोगों का आभार जताया गया है, जिन्होंने घटनास्थल पर जाकर घालयों की मदद की और उन्हें अस्पताल पहुंचाया।

लोगों से क्षेत्र से बचने की अपील
पिट्सबर्ग पब्लिक सेफ्टी ने पुल के ढहने के बाद लोगों से फोर्ब्स और ब्रैडॉक के क्षेत्र में न जाने की अपील की है, क्योंकि इलाके में प्राकृतिक गैस की तेज गंध है। फिलहाल इलाके की गैस लाइन काट दी गई है। लेकिन इलाके में अफरा-तफरी का माहौल है.

2019 में किया गया था पुल का निरीक्षण
अधिकारियों का कहना है कि यह हादसा सुबह छह बजे हुआ है। अधिकारियों का कहना है कि पुल 52 साल पुराना था। यह पुल पूर्वी क्षेत्र को मुख्य शहर से जोड़ता है। अक्सर इस पुल पर काफी ट्रैफिक होती है, लेकिन हादसे के वक्त केवल दो-तीन गाड़ियां और बसें थी। अमेरिकी परिवहन विभाग के नेशनल ब्रिज इन्वेंटरी के अनुसार, इस पुल का सितंबर 2019 के निरीक्षण किया गया था, जिसमें पता चला था कि पुल की स्थिति खराब है, राज्य परिवहन विभाग की वेबसाइट पर भी पुल की स्थिति को खराब के रूप में सूचीबद्ध किया गया था।

यह भी पढ़ें
SC के वकीलों को खलिस्तान समर्थकों से धमकी, PM मोदी की सुरक्षा में चूक की जिम्मेदारी ली
शायर मुनव्वर राणा ने फिर से छेड़ा पलायन राग, कहा- योगी का जिन्ना से खानदानी रिश्ता
पंजाब में आतंकी साजिश रचने वाले जसविंदर के बारे में जानकारी देने वाले को NIA देगी 10 लाख का इनाम

 

Share this article
click me!