ब्रिटेन में कोरोना की पाबंदियां खत्म, मास्क पहनने से मिली छूट, घर से नहीं करना होगा काम

ब्रिटेन में अगले गुरुवार से अनिवार्य रूप से मास्क पहनने समेत कोरोना वायरस के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के फैलने से रोकने के लिए लागू अन्य अतिरिक्त प्रतिबंधों को हटा लिया जाएगा। प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने बुधवार को अपनी सरकार के इस निर्णय के बारे में घोषणा की।

Asianet News Hindi | Published : Jan 19, 2022 7:45 PM IST

लंदन। ब्रिटेन में अगले गुरुवार से अनिवार्य रूप से मास्क पहनने समेत कोरोना वायरस के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन (Omicron) के फैलने से रोकने के लिए लागू अन्य अतिरिक्त प्रतिबंधों को हटा लिया जाएगा। प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन (Boris Johnson) ने बुधवार को अपनी सरकार के इस निर्णय के बारे में घोषणा की। सरकार ने देश में ओमिक्रॉन के मामलों के चरम पर पहुंचने संबंधी तथ्यों के विश्लेषण के बाद यह फैसला किया है।

बोरिस जॉनसन ने कहा कि कोविड प्लान-बी के तहत लगाए गए इन प्रतिबंधों से छूट के बाद ब्रिटेन में लोगों को घर से काम करने को नहीं कहा जाएगा और बड़ी संख्या में लोगों के जुटने के दौरान कोविड-रोधी टीकाकरण प्रमाणपत्र की अनिवार्यता भी समाप्त हो जाएगी। सरकार की तरफ से लोगों को हर जगह अनिवार्य रूप से मास्क पहनने से छूट रहेगी। मास्क पहनने का निर्णय लोगों के विवेक पर छोड़ा गया है। इसके साथ ही जल्द ही स्कूल कक्षाओं में अनिवार्य रूप से मास्क पहनने की भी पाबंदी नहीं रहेगी।

ब्रिटेन के पीएम जॉनसन ने संसद को बताया कि नवीनतम आंकड़े दर्शाते हैं कि देश में ओमिक्रॉन लगभग अपने चरम पर पहुंच चुका है, जिसके बाद कोविड प्रतिबंधों में छूट दी जा सकती है। उन्होंने कहा कि इसलिए बुधवार सुबह मंत्रिमंडल ने फैसला किया कि बूस्टर खुराक के असाधारण अभियान और जनता द्वारा प्लान-बी सावधानी उपायों को लेकर जाहिर की गई प्रतिक्रिया के मद्देनजर हम अगले सप्ताह बृहस्पतिवार से प्लान-ए की तरफ लौट सकते हैं और प्लान-बी के प्रतिबंधों को समाप्त कर सकते हैं।

5 दिन होगा सेल्‍फ आइसोलेशन 
प्रधानमंत्री ने जानकारी दी कि ब्रिटेन में अगर किसी का कोरोना टेस्‍ट दो बार नेगेटिव आता है तो उसका सेल्‍फ आइसोलेशन 7 दिन से घटाकर 5 दिन कर दिया गया है। जल्द ही एक समय आएगा जब हम पूरी तरह से होने की सेल्‍फ आइसोलेशन की कानूनी आवश्यकता को हटा देंगे। कोविड अब हमेशा रहने वाला है, इसलिए हमें कानूनी नियमों को सलाह और मार्गदर्शन के साथ बदलना होगा, साथ ही वायरस वाले लोगों से सावधान और दूसरों का ध्यान रखना होगा। 

बता दें कि पिछले 24 घंटे के भीतर ब्रिटेन में कोविड के करीब 94 हजार नए केस सामने आए हैं, जो कि 29 दिसंबर को मिले कोरोना मामलों से तकरीबन ढाई गुना तक कम हैं। COVID-19 के इन कम होते मामलों के मद्देनजर ब्रिटिश सरकार अब लगाए गए प्रतिबंधों को खत्म करने जा रही है।

 

ये भी पढ़ें

DCGI की एक्सपर्ट कमिटी ने की कोवैक्सिन-कोविशील्ड की खुले बाजार में बिक्री की सिफारिश : सूत्र

Russia Ukraine Crisis: यूक्रेन की रक्षा के लिए ब्रिटेन ने भेजा एंटी टैंक मिसाइल, ट्रेनिंग देने जाएंगे सैनिक

Read more Articles on
Share this article
click me!