टेस्ला के सीईओ को मंगल ग्रह पर आबादी की चिंता, मस्क ने कहा - जनसंख्या कम हो रही, मंगल के लिए नहीं मिलेंगे लोग

एलन मस्क ने कम होती आबादी को लेकर संयुक्‍त राष्‍ट्र (UN)पर भी अपनी भड़ास निकाली। कहा कि अगर धरती के लिए ही पर्याप्‍त इंसान नहीं रहेंगे तो निश्चित रूप से वे मंगल ग्रह के लिए भी पर्याप्‍त नहीं होंगे। गौरतलब है कि महामारी में पूरी दुनिया में मौतों की संख्या काफी अधिक रही है, जबकि जन्म दर कम हुई है।

वॉशिंगटन। स्पेस पर अपने प्रोजेक्ट्स को लेकर गंभीर एलन मस्क दुनिया की कम होती जनसंख्या को लेकर परेशान हैं। दरअसल, वे धरती के लिए परेशान नहीं हैं, बल्कि मंगल पर इंसानों की संख्या को लेकर परेशान हैं। उनका कहना है कि जिस तेजी से धरती पर जनसंख्या कम हो रही है, उससे मंगल ग्रह के लिए इंसान कम पड़े जाएंगे। अपने एक ट्वीट के जरिये मस्क ने सलाह दी है कि वे ज्‍यादा से ज्‍यादा बच्‍चे पैदा करें। 

एलन मस्क ने एक के बाद एक कई ट्वीट किए। उन्होंने संयुक्‍त राष्‍ट्र (UN)पर भी अपनी भड़ास निकाली। कहा कि अगर धरती के लिए ही पर्याप्‍त इंसान नहीं रहेंगे तो निश्चित रूप से वे मंगल ग्रह के लिए भी पर्याप्‍त नहीं होंगे। टेस्‍ला के सीईओ ने कहा कि संयुक्‍त राष्‍ट्र का अनुमान भी मूर्खतापूर्ण है। जीवन प्रत्‍याशा से पिछले साल पैदा हुए बच्‍चों की संख्‍या से गुणा करें। बच्‍चों की जन्‍मदर में गिरावट आ रही है। अगर बदला नहीं तो यह बड़ा उदाहरण है।

Latest Videos

जापान की जनसंख्या पर ज्यादा चिंता 
एलन मस्‍क ने जापान के बच्चों की संख्या को लेकर कहा कि पिछले साल जापान में 8 लाख बच्‍चे पैदा हुए थे और जीवन प्रत्‍याशा 85 साल थी, जो बहुत ज्‍यादा है। लेकिन दोनों का गुणा करें तो भी भविष्‍य में केवल 6.8 करोड़ लोग ही जापान में बचेंगे, जबकि वर्तमान समय में जापान की जनसंख्‍या 12.60 लाख है। एलन मस्‍क ने यह चेतावनी ऐसे समय पर दी है जब ऐसी खबरें आ रही हैं कि दुनिया में बड़ी संख्‍या में लोग बच्‍चे पैदा नहीं करने का फैसला कर रहे हैं।

महामारी के बाद अमेरिका में निचले स्तर पर आई जनसंख्या वृद्धि दर 
अमेरिका में जनसंख्‍या वृद्धि की दर कोरोना महामारी शुरू होने के बाद सबसे निचले स्‍तर पर पहुंच गई है। महामारी के कारण सिर्फ अमेरिका में ही 9 लाख से ज्यादा मौतें हुई हैं।जुलाई 2020 से जुलाई 2021 के बीच अमेरिका की जनसंख्‍या में मात्र 0.1 फीसदी या 392,665 की ही वृद्धि हुई है। वहीं चीन में भी महामारी के इस दौर में बच्‍चों के जन्‍म में काफी गिरावट आई है। 

यह भी पढ़ें
पंजाब के पूर्व CM प्रकाश सिंह बादल Corona Positive, अस्पताल में भर्ती, दो दिन से था सर्दी-खांसी और बुखार
Punjab Election 2022: बेटे सुखबीर की खातिर क्या प्रकाश बादल इस बार भी लडे़ंगे चुनाव या सिर्फ रणनीति बनाएंगे?

Share this article
click me!

Latest Videos

महाराष्ट्र के चुनावों में अडानी का बहुत बड़ा हाथ था उसने चुनावों में BJP की मदद की: खड़गे
पीएम मोदी ने संसद के शीतकालीन सत्र से पहले मीडिया को संबोधित किया
राज्यसभा में सभापति जगदीप धनखड़ और मल्लिकार्जुन खड़गे के बीच हुई तीखी बहस
दिल्ली में बुजुर्गों के लिए बड़ी खुशखबरी! AAP ने दिया बहुत बड़ा तोहफा
संभल मस्जिद विवाद: हिंसा के बाद इंटरनेट सेवा पर रोक, स्कूल-कॉलेज बंद