WATCH VIDEO: कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी में मोरारी बापू से 'राम कथा' सुनने पहुंचे ऋषि सुनक ने कहा- जय सियाराम

15 अगस्त को भारत के स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ब्रिटेन के कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी में मोरारी बापू की 'राम कथा' हुई। कथा सुनने ब्रिटिश प्रधानमंत्री ऋषि सुनक (British PM Rishi Sunak) पहुंचे।

Vivek Kumar | Published : Aug 16, 2023 1:18 AM IST / Updated: Aug 16 2023, 09:30 AM IST

लंदन। ब्रिटेन के कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी (Cambridge University) कैम्पस में मोरारी बापू 'राम कथा' सुना रहे थे। इसी दौरान वहां मौजूद लोग उस वक्त हैरत में पड़ गए जब कथा सुनने ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक (Rishi Sunak) पहुंच गए। मंगलवार को कथा का आयोजन भारत के स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर किया गया था।

ऋषि सुनक ने मोरारी बापू से कहा कि मैं यहां आज एक प्रधानमंत्री के रूप में नहीं, बल्कि एक हिंदू के रूप में आया हूं। ऋषि सुनक ने कहा, "आज भारतीय स्वतंत्रता दिवस पर कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी में मोरारी बापू की राम कथा में उपस्थित होना सम्मान और खुशी की बात है। बापू, मैं आज यहां एक प्रधानमंत्री के रूप में नहीं बल्कि एक हिंदू के रूप में आया हूं!"

 

 

ऋषि सुनक ने लगाया 'जय श्री राम' का नारा

ब्रिटिश पीएम ने कहा कि उनके लिए आस्था बहुत व्यक्तिगत है। यह उनके जीवन के हर पहलू में उनका मार्गदर्शन करती है। प्रधानमंत्री बनना बड़े सम्मान की बात है, लेकिन यह आसान काम नहीं है। कड़े फैसले लेने पड़ते हैं। हमारी आस्था हमें अपने देश के लिए सबसे बेहतर करने के लिए हौसला देती है।

ऋषि सुनक के राम कथा में शामिल होने का वीडियो सामने आया है। वह 'जय श्री राम' का नारा लगाते हुए भी दिखे हैं। मंच पर पृष्ठभूमि में छपे भगवान हनुमान के चित्र का जिक्र करते हुए सुनक ने कहा, “जैसे बापू की पृष्ठभूमि में एक हनुमान है, मुझे गर्व है कि 10 डाउनिंग स्ट्रीट में मेरी मेज पर एक गणेश प्रसन्नतापूर्वक विराजमान हैं।”

यह भी पढ़ें- Video: तिरंगे के रंग में रंगे बुर्ज खलीफा को देख पाकिस्तानियों के सीने पर लोट गया सांप, जानें वजह

सुनक बोले ब्रिटिश और हिंदू होने पर गर्व है

ऋषि सुनक ने कहा कि उन्हें ब्रिटिश और हिंदू होने पर गर्व है। उनका बचपन साउथ हैम्पटन में बीता। वह उन्होंने अपने भाई-बहनों के साथ पड़ोस के मंदिर जाते थे। सुनक ने कहा, “मैं आज यहां से उस रामायण को याद करते हुए जा रहा हूं जिस पर बापू बोलते हैं, साथ ही भगवद गीता और हनुमान चालीसा को भी याद करता हूं। मेरे लिए, भगवान राम हमेशा जीवन की चुनौतियों का साहस के साथ सामना करने, विनम्रता के साथ शासन करने और निस्वार्थ भाव से काम करने के लिए एक प्रेरणादायक व्यक्ति रहेंगे।”

Share this article

Latest Videos

click me!

Latest Videos

Lok Sabha Speaker : कौन होगा लोकसभा अध्यक्ष? रक्षामंत्री राजनाथ सिंह के घर हुई अहम बैठक
Weather Update : भयंकर गर्मी से कब मिलेगी निजात, आखिर कब होगी बारिश
4 राज्यों में चुनाव प्रभारियों की BJP ने की नियुक्ति, शिवराज सिंह चौहान को फिर मिली बड़ी जिम्मेदारी
EVM पर देश में फिर मचा घमासान, Elon Musk के बाद Rahul Gandhi और Akhilesh Yadav ने भी उठा दिए सवाल
NCERT किताब से हटा बाबरी मस्जिद का जिक्र, क्या हैं बड़े बदलाव जो उठ रहे गंभीर सवाल